Akshara Singh Biography Hindi – नायिका अक्षरा सिंह की जीवनी

akshara singh

Akshara Singh Biography Hindi – नायिका अक्षरा सिंह की जीवनी

Akshara Singh Biography Hindi – यदि आप भोजपुरी फिल्मी उद्योग के प्रसिद्ध सुपर नायिका के जीवनी के बारे में जानने के उत्सुक है जिनका नाम है अक्षरा सिंह तो आप सही वेबसाइट पर आये है मैं आपको Bhojpuri Actress Akshara Singh के Biography के बारे में पूरी जानकारी Hindi में इस Post में देने जा रहे है |

यदि आप इस लेख Akshara Singh Biography Hindi को शुरू से अंत तक अच्छी तरह से पढ़ लेते है तो किसी और वेबसाइट पर जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी | क्योंकि मैंने इनके बारे में पूरी जानकारी एक ही पोस्ट में देने की कोशिश की है | तो ध्यान पूर्वक पढ़े |

Image Source

अक्षरा सिंह कौन है – Who is Akshara Singh

अक्षरा सिंह भारतीय भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री ( Actress ) और गायिका है साथ ही अच्छे नृत्यांगना भी है | अक्षरा सिंह कई सुपर हिट भोजपुरी फिल्मे दी है साथ ही टेलीविज़न शो भी की है यह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है जिसके कारण इनके लाखों फोल्लोवेर्स है | ये अपने Instagram और youtube पर अपनी फोटो और वीडियो डालती रहती है साथ ही twitter हैंडल पर भी सक्रिय रहती है |

भोजपुरी फिल्मों में अच्छे अभिनय के कारण अक्षरा सिंह को कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है जैसे जी सिने अवॉर्ड ( ZCA ), आईफा अवॉर्ड ( IIFA ), भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड आदि शामिल है } यह भोजपुरी फिल्मी उद्योग में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक है |

अक्षरा सिंह अपने speech से किस तरह से लोगो को अपनी ओर आकर्षित करती है इस वीडियो के माध्यम से हम दिखा रहे है |

अक्षरा सिंह जीवन परिचय – Biography Akshara Singh

मशहूर भारतीय भोजपुरी अभिनेत्री (Actress ) अक्षरा सिंह का जन्म 30 अगस्त 1993 को मुंबई में भारत के महाराष्ट्र राज्य में हुआ था | इनके पिता का नाम विपिन इंद्रजीत सिंह है जो पेशे से अभिनेता ( Actor ) है और कई भोजपुरी फिल्मों में विभिन्न भूमिकाएं अधिकांशतः खलनायक के रूप में योगदान दिया है साथ ही टीवी सीरियल में भी काम किये है | माता का नाम नीलिमा सिंह है जो कई भोजपुरी फिल्मों के साथ साथ टीवी सीरियल में भी अभिनय किया है यानि माता पिता दोनों फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे है | लेकिन अक्षरा सिंह और इनका परिवार बिहार के पटना का मूल निवासी है | इनका एक भाई है जिसका नाम केशव सिंह है |

Akshara Singh Biodata

पिता का नाम ( Father’s Name ) – विपिन इंद्रजीत सिंह ( Actor )
माता का नाम ( Mother ‘ s Name ) – नीलिमा सिंह ( Actress )
भाई ( Brother ) – केशव सिंह ( Keshav Singh )
जन्म तिथि ( Date of Birth ) – 30 अगस्त 1993
वास्तविक नाम ( Original Name ) – अक्षरा सिंह
पुकार का नाम (Nick Name ) – अक्षरा
पेशा (Profession ) – अभिनेत्री (Actress), गायक ( Singer ), नृत्यांगना (Dancer)
जन्म स्थान (Birth Place ) – मुंबई ( Mumbai ) , महाराष्ट्र (Maharashtra)
नागरिकता ( Citizenship ) – भारतीय ( Indian )
अभिनेत्री (Actress) – भोजपुरी ( Bhojpuri )
मूल निवासी ( Home Town ) – पटना (Patna) , बिहार (Bihar)
ऊंचाई (Height ) – 5 फीट 6 इंच
वजन ( Weight ) –65 किलो
आँखों का रंग ( Eye Color ) – गहरा भूरा ( ब्राउन )
बालों का रंग ( Hair Color ) – काला ( Black )
शैक्षणिक योग्यता ( Education Qualification ) – ग्रेजुएट (Graduate )
पहली फिल्म (डेब्यू ) – भोजपुरी फिल्म सत्यमेव जयते ( Bhojpuri Film Satyamev Jayate ) – 2010
टेलीविज़न सीरियल (Debut ) – सर्विस वाली बहु और काला टीका – 2015 जी टीवी
राशि का चिन्ह (Zodiac Sign ) – कन्या ( Virgo )
धर्म (Religion ) – हिन्दू ( Hinduism )
रूचि ( Hobbies ) – गाना गाना (Singing) , नृत्य करना (dancing), यात्रा करना (Travelling )
वैवाहिक स्थिति ( Marital Status ) – अविवाहित (Unmarried)
अवॉर्ड (Award ) – जी सिने अवॉर्ड ( ZCA ), आईफा अवॉर्ड ( IIFA ), दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

अक्षरा सिंह की शिक्षा – Akshara Singh Education

शिक्षा की बात करें तो अक्षरा सिंह की प्रांरभिक पढ़ाई मुंबई में ही हुई है और उसके बाद मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में व्यस्तता के कारण आगे की पढाई पूरी नहीं की |

अक्षरा सिंह का करियर – Akshara Singh Career

सबसे पहले अक्षरा सिंह ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की फिर वे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आ गई | भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आते ही जैसे इनके सितारे चमक उठे और देखते ही देखते ये करोड़ों दशकों पर राज करने लगी | इन्होने कई हिट फिल्मे दी जिसके कारण भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्ट्रेस बन गई ये लगभग सभी भोजपुरी के सुपरस्टार एक्टरों के साथ काम कर चुकी है जैसे पवन सिंह , रवि किशन, खेशारी लाल यादव, निरहुआ, रितेश पांडेय आदि अन्य फेमस एक्टर्स |

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *