Most Useful Website in Hindi 100 Plus – वेबसाइट की पूरी जानकारी

most useful website in hindi
image source

Most Useful Website in Hindi 100 Plus – वेबसाइट की पूरी जानकारी

Most Useful Website in Hindi 100 Plus – के इस पोस्ट में 100 Plus Most Useful Websites के बारे में Description के साथ हिंदी में जानकारी देने जा रहे है जो काफी उपयोगी साइट्स है जो भविष्य में कभी न कभी आपका काम ही आएगा |

जब भी हम किसी के बारे में जानना चाहते है या Editing करना चाहते है या उस पर काम करना चाहते है तो हम इंटरनेट के माध्यम से Search Engine में सही वेबसाइट और Site ढूंढते है लेकिन सही Websites के बारे में जानकारी नहीं रहने के कारण Search Engine में बहुत सारे साइट दिखने लगता है जिसके कारण हमें Confusion हो जाता है तथा हम सही Website पर नहीं जा पाते |

क्योंकि Internet की दुनिया में लाखों करोर्ड़ो Websites है जिसमे Most Useful Website in Hindi के बारे में जानकारी इकठ्ठा करना थोड़ा मुश्किल काम है |

इन्ही सभी प्रश्नो का हल इस पोस्ट Most Useful Website in Hindi 100 Plus के माध्यम से देने जा रहे है | चाहे आप Students ( Website for students to study in Hindi ) हो या Office में काम करने वाले हो या कंप्यूटर सिख रहे हो या किताब पढ़ने के शौक़ीन हो ये वेबसाइट काफी उपयोगी साबित होगा | तथा बिना समय गवाये सही वेबसाइट पर जा सकते है |

100 Plus Most Useful Websites :-

1. Pastebin.com

यह एक प्रकार Web Application है जिसके मदद से हम text or Documents or Source Code का Link create कर सकते है साथ ही हम expiry time भी सेट कर सकते है तथा किसी भी User को भेज सकते है जो बाद में एडिट भी कर सकता है |

2. Pixabay.com

यहाँ से हम Royalty Free Images or Videos प्राप्त कर सकते है अधिकांशतः YouTuber, Blogger यही से images or Videos और Music लेते है यह काफी लोकप्रिय साइट है स्टूडेंट्स भी अपने प्रेजेंटेशन के लिए इमेजेज लेते है |

3. Pexels.com

Free Stock Images or Videos यहाँ से ले सकते है इस साइट्स में Attribution की कोई आवश्कता नहीं है | Youtuber or Blogger के लिए बेस्ट साइट्स है |

4. Wetransfer.com

हमलोग कोई भी (Zip) Files or Documents को ऑनलाइन फ्री में 2 GB तक भेज सकते है जबकि जीमेल में 25 MB तक का ही Files or Documents भेजा जा सकता है | Heavy Files और Documents को भेजने का काफी लोकप्रिय साइट है |

5. Onlineocr.net

यह PDF Files को convert करने का बेस्ट साइट है जो Text, Word, Excel or Any type of Languages में convert किया जा सकता है | यह 46 languages को सपोर्ट करता है |

6. Pdfdrive.com

यदि आप किताबो के शौक़ीन है और तरह तरह के books online PDF Format में पढ़ना पसंद है तो यह वेबसाइट आपके लिए काफी useful है क्योंकि यह साइट ऑनलाइन लाइब्रेरी है जिसमें कई भाषाओं में books PDF फॉर्मेट में उपलबध है |

7. Remove.bg

यदि आपने DSLR Camera से या स्मार्ट फ़ोन से Pic लिया है लेकिन उसका बैकग्राउंड अच्छा नहीं है तो इस Website की मदद से Image का बैकग्राउंड remove कर सकते है तथा मनचाहा इमेज बैकग्राउंड में डाल सकते है |

8. Archive.org

यह एक non- profit आर्गेनाईजेशन है जिसमे लाइब्रेरी ऑफ़ मिलियंस ऑफ़ फ्री बुक्स उपलबध है साथ में Music, Movies, Images, software, websites, etc देख तथा डाउनलोड कर सकते है |

9. Screenshot.guru

यह साइट किसी भी वेबपेज को beautiful तथा high resolution में स्क्रीन शॉट कैप्चर करने के लिए use किया जाता है |

10. Archive.is

इसकी मदद से किसी भी website का Screenshot ले सकते है लेकिन Screenshot का Image हमेशा के लिए इस साइट में सेव हो जाता है यदि वेबसाइट बंद भी हो जाता है तब भी स्क्रीनशॉट का इमेज भविष्य के लिए सेव रहता है |

11. Duolingo.com

इस वेबसाइट के मदद से दुनिया के किसी भी भाषा को सिख सकते है जैसे फ्रेंच, जापानी, ग्रीक,अरबिक, डेनिश etc. दुनिया के किसी भी भाषा को सिखने के Most useful website है |

12. Vectr.com

यह फ्री ऑनलाइन Vector Graphics Editor है | यह एक ग्रापिक्स सॉफ्टवेयर है तथा एक पावरफुल web भी है जो Vector graphics को आसानी से Create करने में काफी मदद करता है |

13. Duckduckgo.com

यह एक प्रकार का सर्च इंजन है google के समान | लेकिन Google हमारी एक्टिविटी को ट्रैक करता है जबकि यह साइट दावा करता है की हम यूजर के एक्टिविटी को ट्रैक नहीं करते है |

14. camecamelcamel.com

यह फ्री ऑनलाइन amazon price tracker है जो मिलियंस ऑफ़ प्रोडक्ट के प्राइस को मॉनिटर करता है तथा जब इनकी कीमत ड्राप होती है तो हमें यह अलर्ट भी करता है |

15. Bugmenot.com

इस website की मदद से हम किसी भी वेबसाइट में लॉगिन या Sign in किये बिना जा सकते है तथा ओपन कर सकते है | तथा लॉगिन और पासवर्ड भी प्राप्त कर सकते है |

16. Dictation.io

यह एक free ऑनलाइन speech recognition सॉफ्टवेयर है जो बिना टाइपिंग किये हुए माइक्रोफोन की मदद से events, documents, essay को लिखने में मदद करता है |

17. Resumemaker.online

इस वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन विभिन्न प्रकार के रिज्यूम तैयार कर सकते है तथा PDF फाइल में डाउनलोड भी कर सकते है इस साइट में signup करने की कोई आवश्यकता नहीं है | ऑनलाइन रिज्यूम तैयार कर send भी कर सकते है |

18. Canva.com

यह एक Designing Website है जिसमे आप Website, Youtube, Facebook, Instagram etc, के Desgining Images, Thumbnail आदि बना सकते है |

19. unsplash.com

यहाँ से आप अपने website, Youtube, और किसी भी वर्क के लिए Royalty Free Beautiful Images or Photos ले सकते है | यह काफी बढ़िया वेबसाइट है इसमें Attribution की कोई आवश्यकता नहीं है | अपने वर्क के अनुसार Images को Modify कर use कर सकते है |

20. stocksnap.io

इसमें आपको high resolution वाले HD Quality के images or Photo मिल जायेंगे जो बिलकुल free stock images है | No Attribution required. Roylaity Free है | Images को Modify कर use कर सकते है |

21. gratisography.com

यहाँ पर आपको Royality Free HD Stock Photo or Images or Vector images मिल जायेंगे जो without copyright restriction के है तथा आप Commercial or Non-Commercial में बिलकुल फ्री use कर सकते है |

22. picjumbo.com

यहाँ से आप फ्री में ब्यूटीफुल स्टॉक photo or Images प्राप्त कर सकते है तथा आप Commercial or Non-Commercial में बिलकुल फ्री use भी कर सकते है |

23 ynotipics.com

यहाँ से आप Free Indian Images ले सकते है साथ में Free for commercial use, No credit required, Royalty free images मिलती है | जैसे Indian beauty Images, Devotional Images etc.

24. maxpixel.net

Free Stock Images यहाँ से आप ले सकते है यह Free for commercial use, no attribution required, Royalty Free images मिलती है |

25. foodiesfeed.com

यहाँ से आप free में हाई resolution वाले फ़ूड इमेजेज ले सकते है साथ में फ्री commercial use, no attribute required, फ़ूड इमेजेज वाले इमेजेज भरे पड़े है |

26.Mixkit.co

यह free gallery है जहाँ से आप video clips, music tracks, sound effects ले सकते है इस वेबसाइट में आपको sign up करने की भी आवश्यकता नहीं है बहुत ही बढ़िया साइट है |

27. Zamzar.com

यह साइट कन्वर्शन के लिए फेमस है JPG to PDF, pdf to jpg, Video Conversion आदि के लिए useful है लेकिन 50 mb तक के लिए फ्री है |

28. privenote.com

किसी भी प्रकार के पर्सनल डाटा को सेंड कर सकते है लेकिन अगला व्यक्ति जिसके पास भेजे है यदि पढ़ लेता है तो सेंड किया हुआ confidential फाइल डिलीट हो जायेगा | कहने का मतलब है एक ही बार use कर सकते है |

29. savr.com

यदि हमें कोई टेक्स्ट, डक्यूमेंट्स आदि इंटरनेट के माध्यम से भेजते है या बार बार भेजने की आवश्यकता होती है तो यह साइट बेस्ट है 25 mb तक के फाइल को हम Share कर सकते है downloading और uploading आसानी से हो जाती है ऑफिस बॉय के लिए बेस्ट है |

30. accountkiller.com

किसी भी सोशल मीडिया से अपने अकाउंट को permanently delete करना चाहते है तो बेस्ट साइट है क्योंकि यह बहुत जल्द ही आपके अकाउंट को deactivate कर देता है |

31. toofoods.com

जैसा नाम से ही पता चलता है की दो foods के बीच comparison करने के लिए use किया जाता होगा | किस्मे ज्यादा प्रोटीन है तथा कैलोरीज़ है कौन बेस्ट food है फिट तथा सेहत रहने के लिए दो फ़ूड के बीच comparison करने के लिए बेस्ट साइट है |

32. ilovepdf.com

यह साइट बिलकुल फ्री है तथा अपने PDF File को अलग अलग तरीके से use कर सकते है जैसे Compress pdf, split pdf, merge pdf, office to pdf, pdf to jpg, protect पीडीऍफ़ और भी बहुत कुछ | बहुत ही बेहतरीन वेबसाइट है PDF के लिए |

33. Quora.com

यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आप किसी भी प्रश्नो का उत्तर ढूंढ सकते है वह भी बिलकुल फ्री में | साथ में आप अपने knowledge को भी शेयर कर सकते है | यहाँ पर सही तरीके से आपके प्रश्नो का उतर मिल जाता है | यहाँ किसी भी प्रश्नो का उतर आप अपनी भाषा में प्राप्त कर सकते है | यह most useful website in hindi है |

34. upwork.com

इस वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे online पैसे कमा सकते है | freelancing work के लिए बेस्ट साइट है ऑनलाइन freelancing job ढूंढ सकते है तथा पैसे कमा सकते है |

35. Speedtest.net

यह वेबसाइट आपके इंटरनेट की गति को चेक करती है तथा आप इससे चेक कर सकते है की आपकी नेट की स्पीड सही है या नहीं |

36. codeacademy.com

यदि आप वेबसाइट या एप्स बनाने के लिए कोडिंग सीखना चाहते है कोडिंग सिखने के लिए बेस्ट साइट है |

37. google.co.in/inputtools/try/

आप गूगल में टाइप कर सकते है Try google input tools online तो आपके पास एक वेबसाइट खुल जयेगा जिसकी मदद से आप इंग्लिश में टाइप करते जाये और किसी भी लैंग्वेज में आप अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते है | यदि आपको सेट करना है Hindi तो इंग्लिश में टाइप करे और आपके पास हिंदी में लिखाता जायेगा |

38. reverse.photos

इस वेबसइट के मदद से आप किसी भी फोटो को लोड करे तो बहुत से similar फोटोज आपको शो करने लगेगा |

39. autodraw.com

यदि आप ड्राइंग के शौकीन है तो यह वेबसाइट आपके लिए बेस्ट है मशीन के द्वारा आपको ब्यूटीफुल ड्राइंग करके देगा |

40. fast.com

इसके द्वारा आप इंटरनेट के current स्पीड को चेक कर सकते है |

41. typingweb.com

यह साइट स्टूडेंट्स के साथ साथ सभी के लिए बेस्ट है जो टाइपिंग सीखना चाहते है साथ में digital literacy and coding का ज्ञान भी प्राप्त करना चाहते है और भी बहुत कुछ है इस साइट में |

42. sarkariresult.com

जॉब्स से रिलेटेड कुछ भी सर्च करना हो तो बेस्ट साइट है इसमें आप current results, admit card, तथा रीसेंट latest govt. jobs सर्च कर सकते है | साथ में इसके नोटिफिकेटे को भी पढ़ सकते है तथा यहाँ से अप्लाई भी कर सकते है काफी अच्छी वेबसाइट है | यह most useful website in Hindi है |

43. freejobalert.com

Govt. job से रिलेटेड जॉब सर्च करने के लिए बेस्ट साइट है तथा साथ में state wise जॉब भी सर्च कर सकते है इसके साथ govt related platform पर क्लिक कर उसके नोटिफिकेटे को पढ़ सकते है तथा साथ में अप्लाई भी कर सकते है |

44. pinterest.com

इस वेबसाइट के मदद से home ideas, recipes, beauty, animals etc के बारे में Ideas ले सकते है फोटो के साथ | यह फोटो के साथ अलग अलग केटेगरी में आइडियाज लेने के लिए अच्छी वेबसाइट है |

45. everytimezone.com

इस वेबसाइट के मदद से हम संसार के किसी भी जोन के exact time के बारे में पता कर सकते है |

46. snappa.com

इस वेबसाइट की मदद से किसी भी प्रकार के ऑनलाइन ग्राफ़िक्स बना सकते है अपने सोशल मीडिया, ब्लोग्स, ads, Youtube thumbnails, के लिए काफी अच्छी वेबसाइट है Quick & Easy Graphics Design तैयार कर सकते है |

47. remotedesktop.google.com

एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर को दूर से ही access कर सकते है तथा चला सकते है काफी अच्छी वेबसाइट है |

48. homestyler.com

इस वेबसाइट के मदद से फ्री में 3D Home Design कर सकते है यह एक प्रकार का सॉफ्टवेयर भी है जो सभी प्रकार का टूल्स उपलब्ध है होम को डेकोरेट करने के लिए |

49. picmonkey.com

फोटो एडिटिंग एंड ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग के लिए यह एक अच्छी वेबसाइट है इसमें logo, facebook cover, thumbnails, social media graphics etc. designing कर सकते है |

50. fiverr.com

freelancing job के लिए paper work ऑनलाइन बिज़नेस के लिए एक अच्छी वेबसाइट है |

51. hindiblooging.com

हिंदी में ब्लॉग लिखना चाहते हो या ऑनलाइन से सम्बंधित जानकारी फेसबुक पेज, सोशल मीडिया के बारे में जानकारी के लिए एक अच्छी वेबसाइट है | यह most useful website in hindi में से एक है |

52. tabletwise.net

इस वेबसाइट की मदद से किसी भी मेडिसिन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा इसके uses के बारे में जान सकते है |

53. 10minutemail.com

इसकी मदद से आप temporary mail create कर सकते है तथा 10 मिनट के अंदर mail send और receive भी कर सकते है | 10 मिनट के बाद यह automatically डिलीट हो जाता है यदि टाइम increase करना चाहते है तो 10 मिनट और बढ़ा सकते है |

54. timeanddate.com

इसके अंदर टाइम जोन को देख सकते है साथ ही किसी भी वर्ष का calendar देखा जा सकता है तथा दो date के बीच time duration का calculation भी कर सकते है |

55. flightradar24.com

इसकी मदद से किसी भी देश का Flight का Live ट्रैक कर सकते है आगमन तथा डिपार्चर का टाइम जान सकते है साथ ही particular Airport का Flight status भी जान सकते है |

56. weavesilk.com

यह काफी अमेजिंग साइट है इसकी मदद से आप तरह तरह के डिज़ाइन बना सकते है पॉइंट को ड्रैग करते जाइये डिज़ाइन तैयार होता जायेगा | Wallpaper तथा अन्य डिज़ाइन तैयार कर सेव भी कर सकते है |

57. uidai.gov.in

आधार से रिलेटेड कुछ भी सर्च करना हो तो इस वेबसाइट पर आप जा सकते है चाहे आधार डाउनलोड करना हो या सेंटर सर्च करना हो | यह आधार की ऑफिसियल वेबसाइट है |

58. how-to-type.com

टाइपिंग से रिलेटेड कुछ भी जानकारी चाहिए तो यह वेबसाइट सबसे बेस्ट इसमें टाइपिंग के बारे में अच्छी जानकारी दी गई है |

59. cooltext.com

यह एक फ्री ग्राफ़िक्स जनरेटर साइट है जिसमे मनचाहा logo तैयार कर सकते है इसमें बहुत सरे टूल्स दिए हुए है |

60. dafont.com

यहाँ से आप Attractive Fonts download कर सकते है तथा इनस्टॉल कर Ms-office सॉफ्टवेयर में इसे use कर सकते है |

61. essaytyper.com

इसकी मदद से आप कुछ ही मिनटों में किसी भी टॉपिक्स पर Essay लिखा जा सकता है बस सिर्फ आपको टॉपिक लिखना है और क्लिक कर देना है और सिर्फ कीबोर्ड में कुछ भी टाइप करते जाइये और आपका लेख पूरा होता जायेगा | यह बहुत ही अमेजिंग साइट है |

62. transportguru.in

यदि आपको Tour करने का शौक है एक सिटी से दूसरे सिटी एक राज्य से दूसरे राज्य तो गाड़ी के माइलेज के अनुसार खर्चा क्या पड़ेगा तथा toll cost क्या होगा सभी का कैलकुलेशन इस वेबसाइट से आप कर सकते है | सही खर्चे का पता चलने से Tour में काफी सहूलियत होती है |

63. corruptmyfile.com

यह साइट कोई भी फाइल को corrupt कर देता है suppose मै एक Pdf फाइल असाइनमेंट के लिए तैयार किया लेकिन पीडीऍफ़ में कुछ ज्यादा नहीं लिखा हुआ है और मुझे टाइम पे सेंड करना है तो आप सेंड कर सकते है लेकिन वह फाइल corrupted दिखेगा क्योंकि अपने इस वेबसाइट के मदद से उस फाइल को corrupt कर दिया है उसी फॉर्मेट में | और आपके पास और भी टाइम मिल जयेगा असाइनमेंट तैयार करने के लिए सही use के लिए एक अच्छी वेबसाइट है |

64. godaddy.com

डोमिन को रजिस्टर करने के लिए सबसे बेस्ट साइट है यहाँ से आप डोमिन purchase कर रजिस्टर कर सकते हो यह एक ट्रस्टेड साइट है |

65. siteground.com

वेब होस्टिंग के लिए बेस्ट साइट है इस साइट में जाकर अपने डोमिन के लिए होस्टिंग purchase कर सकते है |

66. flightstats.com

इस साइट के मदद से अपने फ्लाइट की स्टेटस चेक कर सकते है किसी भी फ्लाइट की realtime स्टेटस चेक कर सकते है departure, arrival, flight delay यानि फ्लाइट के बारे में सब कुछ ट्रैक कर सकते है |

67. faxzero.com

इसकी साइट की मदद से ऑनलाइन फैक्स भेज सकते है यह एक ट्रस्टेड साइट है यह वर्ड डाक्यूमेंट्स and pdf file को accepts करता है |

68. typing.com

इस वेबसाइट में जाकर टाइपिंग कैसे बढ़ाये के बारे में जानकारी तथा टाइपिंग स्पीड बढ़ा सकते है | यह एक फ्री साइट है |

69. history.google.com

इस साइट की मदद से हम गूगल में जितने भी सर्च किये है उसकी हिस्ट्री देख सकते है youtube वीडियो में भी सर्च किये हुए हिस्ट्री को शो करता है | आप चाहे तो हिस्ट्री को ON या OFF कर सकते है तथा डिलीट भी कर सकते है |

70. google.co.in

यह एक गूगल का सर्च इंजन है जिसमे हम किसी भी टॉपिक्स के बारे में सर्च कर सकते है आजकल लोग अधिकांशतः इसी सर्च इंजन का use करते है |

71. gmail.com

इसकी मदद से हम ईमेल अकाउंट बना सकते है तथा जीमेल अकाउंट ओपन कर सकते है जीमेल अकाउंट बनाने के लिए sign up पर क्लिक कर क्रिएट कर सकते है |

72. kleki.com

इसकी की मदद से हम ऑनलाइन पेंटिंग, ड्राइंग, स्कैचिंग आदि तैयार कर सकते है |

73. color.adobe.com

किसी भी फोटो और इमेज का कलर तथा कलर कोड पता कर सकते है | तथा कलर को क्रिएट कर कलर का use कर सकते है |

74. clyp.it

इसकी मदद से हम voice का audio रिकॉर्डिंग कर सकते है तथाonline अपलोड और शेयर भी कर सकते है |

75. skype.com

यह साइट काफी पॉपुलर है यह most useful webiste in hindi है इसकी मदद से हम online video call तथा chat भी कर सकते है इसमें signup भी करने की आवश्यकता नहीं है इसको हम app के रूप में डाउनलोड कर फ्री ऑनलाइन विडिओ कॉल तथा chat कर सकते है | वीडियो कॉल के लिए लिंक भी क्रिएट कर सकते है |

76. anydesk.com

anydesk की मदद से रिमोट कंप्यूटर और लैपटॉप को शेयर कर सकते है तथा किसी भी technical issue को solve कर सकते है | यह एक तरह को सॉफ्टवेयर भी है तथा डाउनलोड कर कोड generate कर रिमोट कंप्यूटर को शेयर कर सकते है | तथा file transfer, copy, paste, टेक्निकल इशू solve one device to another कर सकते है |

77. Imgur.com

इस वेबसाइट की मदद से किसी भी वीडियो के url को paste कर timing सेट करते हुए Animated Gif File बना सकते है साथ में इसमें टेक्स्ट भी डाल सकते है बस आपको New Post पर क्लिक करना है |

78. Imgflip.com

आप memes, Gif File, और दूसरे Funny Images में टेक्स्ट डाल कर social मीडिया में डाल सकते है | social मीडिया में अलग अलग टेक्स्ट डाल कर इमेज को भेज सकते है |

79. whatmovieshouldiwatchtonight.com

यदि आप मूवी देखने के शौकीन है तो यह वेबसाइट काफी अच्छी है आज रात कौन मूवी देखनी है लिस्ट देख सकते है tailor तथा कमेंट के साथ मूवी को पसंद कर मूवी देख सकते है | यह काफी interesting website in hindi है |

80. Pdftoword.com

इसकी मदद से PDF File को word में जाकर एडिटिंग कर सकते है तथा फिर उसे PDF बना सकते है Pdf से word बनाने का काफी अच्छी वेबसाइट है |

81. mathway.com

Math से रिलेटेड किसी भी प्रकार का algebra, Equation, Calculation आदि कर सकते है इस साइट को मैथ प्रॉब्लम सॉल्वर भी कहा जाता है |

82. animagraffs.com

यहाँ पर आपको घड़ी से लेकर किसी भी प्रकार के मशीन के बारे में एनिमेटेड इमेज के साथ उसकी जानकारी मिल जाएगी | जैसे how a sewing machine work.

83. eatthismuch.com

यहाँ से आप diet plan तैयार कर सकते है अपना डाटा फीड कीजिये और आपको calories तैयार यानि आपके बॉडी के लिए कितनी डाइट चाहिए बताता है इसके लिए आपको डॉक्टर को मोटी रकम चुकानी होती है | यह बहुत ही Most useful website in Hindi है |

84. printwhatyoulike.com

इस वेबसाइट की मदद से हम वेबसाइट के कचरा को साफ़ कर सकते है तथा एक साफ़ सुथरा प्रिंट निकाल सकते है जैसे Ads, junk आदि बस आपको url एंटर करना है |

85. keybr.com

यह टाइपिंग स्पीड को बढ़ाने के लिए सबसे best site है यह टाइपिंग टेस्ट का तरीका बताता है तथा lession wise typing test बढाने के लिए टूल्स देता है |

86. supercook.com

इसकी मदद से बिभिन्न तरह का व्यंजन तैयार कर सकते है बस ingredients को क्लिक करना है जैसे पनीर, पालक, अनियन और भी बहुत कुछ और आपका व्यंजन तैयार |

87. twitter.com

यह सोशल नेटवर्किंग साइट है यह आजकल popular website in India or Abroad है इसमें आप अपने thinking or thought को शेयर कर सकते है |

88. wikipedia.org

यह एक ऑनलाइन encyclopedia website है जिसमे आप किसी भी प्रकार की जानकारी टाइप करे hindi or english में और आपके पास उसका पूरा विवरण दे देगा |

89. bing.com

यह एक वेब सर्च इंजन है जो microsoft के द्वारा operate किया जाता है यह भी काफी पॉपुलर साइट है किसी भी प्रकार के सर्च करने के लिए |

90. filehippo.com

इस वेबसाइट की मदद से हम किसी भी प्रकार के software, programmes, freeware, shareware आदि डाउनलोड कर सकते है यह एक reputable फ्री version software download site है |

91. youtube.com

Video सर्च करने तथा देखने के लिए काफी पॉपुलर साइट है बस अपना टॉपिक टाइप कीजिये बहुत सारे वीडियो आपके पास आ जायेंगे | आप अपने वीडियो शेयर करने के साथ upload भी कर सकते है तथा monetize कर वीडियो से पैसे भी कमा सकते है |

92. amazon.com

इस वेबसाइट की मदद से किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट्स को buy कर सकते है तथा सेल भी कर सकते है यह ऑनलाइन शॉपिंग के लिए काफी ट्रस्टेड कंपनी है |

93. Alison.com

यह ऑनलाइन लर्निंग पोर्टल है जो काफी पॉपुलर है free तथा paid दोनों कोर्स उपलबध है | आप सोच समझ कर फ्री कोर्स कर सकते है |

94. code.org

यदि आप कंप्यूटर साइंस कोर्स कर रहे है या करना चाहते है या कोडिंग सीखना चाहते है तो यह बेस्ट साइट है यह ऑनलाइन कोर्सेज से लेकर मटेरियल तक डेलिवरी करवाता है |

95. ehow.com

यह वेबसाइट की मदद से आप how जैसे प्रश्नो का उत्तर आपको इस वेबसाइट के मदद से मिल जायेगा जैसे food, craft, garden, lifestyle, fashion and beauty आदि | इसकी यूट्यूब वीडियो भी है |

96. cvmkr.com

आप किसी भी तरह का CV या Resume तैयार कर सकते है यह काफी अच्छी वेबसाइट है |

97. freejobalerts.com

यदि आप जॉब सर्च करने के शौकीन है तथा किसी भी प्रकार का जॉब एडमिट कार्ड चाहिए तो यह वेबसाइट आपके लिए है |

98. indiaresults.com

Indian school बोर्ड, स्कूल, कॉलेजेस की परीक्षा का रिजल्ट यहाँ से देख सकते है राज्य के बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट यहाँ से देखा जा सकता है |

99. femina.in

यह महिलाओं के लिए बेस्ट साइट है जिसमे आप सर्च कर सकते है सौंदर्य, फैशन, ब्यूटी टिप्स, खानपान, हेल्थ, रिलेशनशिप, लाइफस्टाइल, पेरेंटिंग, मनोरंजन, मेरी उड़ान, साहित्य यानि सबकुछ है इस वेबसाइट में आप जरूर देखे | क्योंकि यह Most Useful Website in Hindi है |

100. recipesinhindi.com

यह एक कुकिंग साइट है जो काफी लोकप्रिय है इससे आप बहुत कुछ व्यंजन बनाने के लिए सिख सकते है | जो हिंदी में है तथा आसान भाषा में समझया गया है |

101. nishamadhulika.com

नास्ता से लेकर तरह तरह के व्यंजन के लिए फेमस साइट है | आप इस वेबसाइट की मदद से काफी कुछ सिख सकते है |

102. manjulaskitchen.com

बिभिन्न व्यंजन के बनाने के लिए सीखना चाहते है तो यह बेस्ट साइट है |

103. kalchul.com

इस साइट में आपको कैटोगरी वाइज व्यंजनों के बारे में बताया गया है जो हिंदी भाषा में तथा आसान तरीके से बताया गया है | जो Most Useful Website in Hindi है |

104. upwork.com

फ्रीलांसिंग के लिए बेस्ट साइट है जहा से आप ऑनलाइन घर बैठे work लेकर पैसे कमा सकते है |

105. Fiverr.com

freelancing work के लिए बेस्ट साइट है ऑनलाइन वर्क लेकर पैसे कमा सकते है | पैसे कमाने के लिए Most Useful Website in Hindi है |

106. peopleperhour.com

freelancing job के लिए बेस्ट साइट है ये सब ट्रस्टेड साइट है ऑनलाइन वर्क लेने के लिए लेकिन टर्म एंड कंडीशन को पढ़ कर ही वर्क ले |

इस Post को भी निश्चित रूप से अवश्य पढ़े |

Computer ka Use in Hindi – कंप्यूटर का उपयोग कहाँ कहाँ किया जाता है

Computer Kya Hai in Hindi -की पूरी जानकारी प्रश्न और उत्तर

Email Id Kya Hai in Hindi – ईमेल और जीमेल की पूरी जानकारी |

BCA Course Kaise Kare – की पूरी जानकारी प्रश्न और उत्तर

How To Protect Laptop from Damage in Hindiलैपटॉप को कैसे बचाये

UPSC Kya Hai in Hindi – क्या-क्या बन सकते है पूरी जानकारी

Conclusion :-

Most Useful Website in Hindi 100 Plus :- के इस पोस्ट में Most Useful Website in Hindi जो 100 Plus है के बारे में बताया गया है जो बिलकुल आपकी भाषा में है | इस आप most popular websites in India, Interesting website in Hindi, Top website in India, Top websites in Hindi, Useful website for students, Website for students to study in Hindi, Top Most Useful website for women कह सकते है यदि किसी तरह का प्रश्न या सुक्षाव हो तो Comment करके जरूर बताये |हम आशा करते है की  Most Useful Website in Hindi 100 Plus के इस पोस्ट से आपको काफी फायदा तथा जानकारी प्राप्त हुई होगी यदि यह पोस्ट पसंद आये तो Share अवश्य करें | जिससे इस पोस्ट के माध्यम से लोगो को Most Useful Website in Hindi 100 Plus बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके |

Share

2 thoughts on “Most Useful Website in Hindi 100 Plus – वेबसाइट की पूरी जानकारी”

  1. मेरी वेबसाइट # Fun-hindi.com है। इस पर कुछ दिनों से 1000+ तक ट्रेफिक आने लगा हैँ। मुझे अब टाइम नहीं हैँ तो में इसको बेचना चाहता हूँ। एडसेंस से $72 आर्निग हों चुकी हैँ। जिसको चाइये मुझे सम्पर्क करे। धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *