Topchanchi Lake-एक पर्यटक स्थल,धनबाद,झारखण्ड

topchanchi lake
Image Source

Topchanchi Lake-एक पर्यटक स्थल,धनबाद,झारखण्ड

Topchanchi Lake – आज हम इस आर्टिकल में Tochanchi Lake के बारे में पूरी जानकारी हिन्दी (Hindi) में देने जा रहे है | यदि आपको तोपचांची झील के बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी साबित होने जा रहा है |

यदि आप चारों और पहाड़ों से घिरी Topchanchi Lake के बारे में जानने के उत्सुक है तो यह आर्टिकल शुरु से अंत तक जरूर पढ़े | मैंने काफी जानकारी इकठ्ठा करके आपके लिए यह आर्टिकल लिख रहा हूँ जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त हो सके |

About Topchanchi Jhil – तोपचांची झील के बारे में |

तोपचांची झील का निर्माण ब्रिटिश काल में ही हो गया था | इसका मुख्य उद्देश्य कोयलांचल के क्षेत्रों में जलापूर्ति करना था जो आज भी जिले के कई क्षेत्रों में जलापूर्ति यहीं से की जाती है | यह Topchanchi Lake 15 नवम्बर 1924 को बनकर तैयार हो गया था |

तोपचांची झील एक पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाता है जिसे 100 वर्ष पूर्व 1924 ई ० में तत्कालीन गवर्नर सर हेनरी विलियम के द्वारा किया गया था जो झारखण्ड के धनबाद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 (ओल्ड NH 2 ) पर स्थित है |

यह झील धनबाद रेलवे स्टेशन से लगभग 35 किलोमीटर, नेताजी सुभाष चंद्र बॉस गोमो रेलवे स्टेशन से लगभग 9 किलोमीटर, तोपचांची मोड़ से मात्र 2 किलोमीटर और बोकारो से 41 किलोमीटर दूर है |

Topchanchi Lake एक कृत्रिम झील है फिर भी पता नहीं चलता क्योंकि यह घने जंगलों और चारों और से पहाड़ियों के बीच प्राकृतिक माहौल में बसा हुआ है | जिससे लोगों का आकर्षण का केंद्र बन गया है |

जो लोग इस Lake के बारे में जानते है और उनके मन में पिकनिक मनाने का ख्याल आता है तो पहला विचार निश्चित तौर पर Topchanchi Jhil होगा | क्योंकि यह पुरे भारत में Picnic Spot के रूप में जाना जाता है और इसका सौंदर्य कुल 214 एकड़ भूमि में फैला हुआ है |

यह झील Water Board Topchanchi Lake के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इसका निर्माण Coal City में water को Supply करने के लिए किया गया था और आज भी Coal City के कई हिस्सों में पानी की पूर्ति यहीं से की जाती है |

How to reach Topchanchi Lake – कैसे पहुँचे

वाटर बोर्ड तोपचांची झील राष्ट्रीय राजमार्ग 19 (पुराना NH 2 ) से बिल्कुल सटा हुआ है जब आप तोपचांची पहुंचेंगे तो तोपचांची मोड़ से मात्र 2 किलोमीटर की दुरी पर है एक बड़ा पूल आएगा जिसके नीचे से होकर आपको जाना है तब एक बड़ा पुराना तोपचांची झील का गेट नजर आएगा जिसको पार कर आप Topchanchi Lake पहुँच जायेंगे |

यदि आप बाहर state से आते है तो Gomoh स्टेशन से मात्र लगभग 8 किलोमीटर की दुरी पर है आपको टेम्पो वाला आसानी से आपको पहुंचा देगा | Dhanbad Station से मात्र लगभग 35 किलोमीटर की दुरी पर है और Bokaro से 41 किलोमीटर की दुरी पर है यह काफी प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है किसी से पूछने पर भी आपको आराम से बता दिया जायेगा यहाँ पहुंचना काफी आसान है |

यदि आपको Topchanchi Lake का पूरा दृश्य देखना है की कैसा लगता है Water Board Topchanchi Jhil तो मैं Youtube Video का Link दे दूंगा जिसको देखकर आप अंदाजा लगा सकते है की तोपचांची बाँध पहाड़ों से घिरा कैसा लगता है यहाँ की खूबसूरती देखते ही बनेगी |

Picnic Spot – पिकनिक स्थल

नवम्बर -दिसंबर के महीने से ही लोग पिकनिक मनाने लगते है Dhanbad में कई Famous Picnic Spot है जिसमे से Dhanbad का Topchanchi Lake लोगो को काफी पसंद आता है | यह घने जंगलो और चारों ओर पहाड़ो से घिरा होने के कारण लोगो को अपनी और आकर्षित करता है |

झील पर एक ब्रिज है जो 100 वर्ष पुराना है यहाँ से झील का दृश्य देखने में मजा ही कुछ और है चारो और प्राकृतिक दृश्य नजर आएगा | बड़े बड़े पेड़ और चारो ओर पहाड़ियों का दृश्य साथ में झील आप सोच सकते है की दृश्य कैसा होगा यह 214 एकड़ भूमि में फैला है |

यहाँ पर पिकनिक के लिए इतनी जगह है की हजारों की संख्या के में लोग एक साथ पिकनिक माना सकते है पिकनिक मनाने के लिए काफी मात्रा में लकड़ी और स्वच्छ जल मिल जायेंगे | लोगो को सैर सपाटा व् मौज़ मस्ती के लिए ऐसी ही जगह की तलाश रहती है |

Tourist Place – पर्यटक स्थल

यह Topchanchi Lake का सौंदर्य भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी प्रसिद्ध है | प्राकृतिक की गोद में सैर सपाटा व् मौज़ मस्ती करना किसको अच्छा नहीं लगता है | यह चारो ओर पहाड़ियों से घिरा रहने के कारण बड़े बड़े पेड़ आपको मिल जायेंगे साथ में पारसनाथ पर्वत के समीप है जिससे ठंढी हवायें चलती है जो मन को मोह देती है | इतना ही नहीं कलकल करती झील का दृश्य देखकर स्वर्ग जैसी अनुभूति महसूस करेंगे |

इस झील पर एक बांध है जो 100 वर्ष पुराना है इतना बड़ा और मजबूत है की आपको देखते ही बनेगी इस bridge पर खड़ा होकर आप चारो ओर के दृश्य का लुफ्त उठा सकते है आपको काफी अच्छा लगेगा आप स्वयं को मोबाइल से सेल्फी लेने से रोक नहीं सकते है इतना अच्छा दृश्य यहाँ से लगता है | तभी तो प्रत्येक वर्ष लाखों के संख्या में झारखण्ड से ही नहीं बल्कि ओडिशा, बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि से पर्यटक यहाँ आते है और यहाँ का लुफ्त उठाते है |

Topchanchi Park – तोपचांची पार्क

इस झील के समीप एक सुन्दर पार्क बनाया गया है जो नया है आप यहाँ पुरे परिवार के साथ बैठ सकते है पार्क का आनंद उठा सकते है ब्रिज के अपोजिट साइड से रास्ता है मंदिर की और से आप इस पार्क में जा सकते है आप यहाँ पर भी पिकनिक मना सकते है काफी सेफ रहता है |

इस आर्टिकल को भी पढ़े -:

Best Tourist Places in Patna in Hindi

Best Tourist Places in Dhanbad in Hindi – धनबाद के मुख्य पर्यटक स्थल

Lilori Sthan – एक रहस्यमय मंदिर, धनबाद, झारखण्ड

New Year – नए वर्ष पर तोपचांची झील

प्रत्येक नए वर्ष पर तोपचांची झील दुल्हन जैसी नजर आने लगती है यहाँ की आस पास की सारी दुकाने, बच्चे के झूले आदि सजा दी जाती है | झील के आस पास को पुरे तरीके से साफ़ सुथरा कर दिया जाता है क्योंकि प्राकृतिक का ऐसा नजारा देखने के लिए नए वर्ष पर हज़ारों की संख्या में दूर दूर से सैलानी आते है | अधिकांशतः झारखण्ड के अलावा, बंगाल, ओडिशा, बिहार, उतर प्रदेश के लोग इस दिन आते है |

नए वर्ष पर सैर सपाटा एवं पिकनिक मनाने के लिए टूरिस्ट का ताँता लग जाता है इसलिए इसे best tourist place in Jharkhand के नाम से नवाजा गया है ऐसे तो पुरे वर्ष टूरिस्ट यहाँ आते है और पारसनाथ पर्वत से सटा हुआ चारों ओर घने जंगलों और पहाड़ियों से घिरा हुआ तोपचांची झील का मनमोहक और लुभावना दृश्य का लुफ्त उठाकर चले जाते है लेकिन नए वर्ष में नजारा ही कुछ और होता है चारों ओर आपको खचाखच गाड़ियाँ और टूरिस्ट ही नजर आएंगे |

लेकिन शाम होते होते आपको अपने गंतव्य स्थान की और चले जाना होता है क्योंकि रुकने की कोई व्यवस्था यहाँ पर नहीं है | यदि आप बाहर से आये है तो मेन रोड जाना होगा वहाँ पर होटल्स है रुक सकते है खाने पीने के लिए भी काफी व्यवस्था रहती है | इस दिन भीड़ के कारण भारी संख्या में पुलिस प्रशासन की तैनाती की जाती है और वह काफी चुस्त दुरुस्त रहती है |

Conclusion

Topchanchi Lake in Hindi – के इस पोस्ट में तोपचांची झील के बारे में पूरी जानकारी Hindi में देने की कोशिश की गई है तोपचांची झील को कई नामो से पुकारा जाता है जैसे – Water Board Topchanchi, Water Board Topchanchi Jhil, Topchanchi Dam, Torist Place Topchanchi, Topchanchi Tourist Spot, Picnic Spot Topchanchi. Topchanchi Jhil ( Hindi ) के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की गई है फिर भी कोई सुझाव हो तो Comment करे |

हम आशा करते है की Topchanchi Lake in Hindi के इस पोस्ट से तोपचांची झील के बारे में आपको काफी जानकारी प्राप्त हो गई होगी |

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *