Email Id Kya Hai in Hindi – ईमेल और जीमेल की पूरी जानकारी |

email id kya hai in hindi
Image source

Email Id Kya Hai in Hindi – ईमेल और जीमेल की पूरी जानकारी |

Email Id Kya Hai in Hindi – के इस पोस्ट में ईमेल क्या है( Email Kya Hai in Hindi ), जीमेल क्या है ( Gmail Kya Hai in Hindi ), ईमेल का क्या महत्व है, ईमेल एड्रेस क्या होता है ( Email address kya hota hai ), ईमेल आईडी का प्रोवाइडर कौन कौन है आदि की पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से दे रहे है |

आज ईमेल के बारें में ( About Email in Hindi ) जानना प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरुरी हो गया है आप चाहे कंप्यूटर में काम करते है या एनरोइड स्मार्टफोन का उपयोग करते है | ईमेल आईडी के बिना आपके बहुत सारे काम संभव नहीं है | ईमेल आईडी का उपयोग हर जगह किया जाता है चाहे वह घर, ऑफिस, बैंक, स्कूल, कॉलेज, कोर्ट आदि हो इसका महत्व सभी जगह है | तो आइये जानते है ईमेल आईडी क्या है ( Email Id Kya Hai in Hindi ) की पूरी जानकारी |

ईमेल क्या है – What is Email in Hindi ?

ईमेल एक इलेक्ट्रॉनिक मेल ( Electronic Mail ) होता है जो इंटरनेट के माध्यम से अलग अलग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के द्वारा अपने सन्देश (Message) को एक स्थान से दूसरे स्थान भेजने तथा प्राप्त करने का एक माध्यम (Medium) है | यह एक विल्कुल फ्री सुविधा होता है हमें संदेश (Message) भेजने तथा प्राप्त करने के लिए कोई अलग से चार्ज नहीं देना पड़ता है | इसके माध्यम से हम Text, Images, Files, किसी भी तरह का डाक्यूमेंट्स आदि देश विदेश कहीं से भी मिनटों में भेज तथा प्राप्त कर सकते है |

पहले हमें किसी तरह का डाक्यूमेंट्स, चिठ्ठी (Letter) तथा इमेजेज को पोस्टऑफिस या अन्य माध्यम से भेजना होता था | जिसमे कई दिन लग जाते थे तथा डर बना रहता था कि रास्ते में गायब न हो जाए या तीसरा व्यक्ति के हाथ न लग जाए | लेकिन अब आप उसी को ईमेल के माध्यम से Digitally रूप में इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के द्वारा इंटरनेट का उपयोग कर मिंटो क्या सेकंडों में भेज तथा प्राप्त कर सकते है | जो काफी सुरक्षित तथा विश्वसनीय है |

ईमेल का प्रचलन होने से प्रत्येक व्यक्ति को इसके माध्यम से काफी सहूलियत हो गयी है इसी कारण आज प्रत्येक क्षेत्रों में चाहे वह govt. ऑफिस हो या प्राइवेट ऑफिस, घर, बैंक, कोर्ट, स्कूल, कॉलेज आदि हो सभी जगह इसका उपयोग किया जाता है | ईमेल आईडी को बनाने के लिए बहुत सारे ईमेल सर्विस प्रोवाइडर ( Email Service Provider ) है | जिसकी चर्चा हम नीचे करेंगे |

जीमेल क्या है – What is Gmail in Hindi ?

गूगल (Google) के द्वारा बनाया गया जीमेल ( Gmail ) Email Service Provider है | जिसका इस्तमाल फोटो ( Image ), Text, किसी तरह का डॉक्युमेंट्स को अटैच कर भेजने तथा प्राप्त करने के लिए किया जाता है | इसके माध्यम से हम ईमेल (Email) की सेवा दे सकते है |

जीमेल (Gmail) के द्वारा बनाया गया Email Id या एड्रेस (Address) गूगल मेल (Google Mail) कहलाता है | यह गूगल के द्वारा बिलकुल फ्री है वैसे तो और भी कंपनियां है जो फ्री सर्विस देती है पर ज्यादा लोग जीमेल सर्विस को ही उपयोग (Use) करते है | गूगल ने जीमेल सर्विस को 1 अप्रैल 2004 को बीटा वर्शन (Beta Version) लागु किया था बाद में अपडेट किया गया | आज लगभग 1 अरब से भी ज्यादा यूजर है |

ईमेल फुल फॉर्म क्या है – What is Email full form in hindi ?

ईमेल फुल फॉर्म ( Email Full Form ) – इलेक्ट्रॉनिक मेल ( Electronic Mail ) होता है | जो Electronic devices के माध्यम से लोगो के बीच digitally message का आदान प्रदान करने के लिए उपयोग (use) किया जाता है |

जीमेल का फुल फॉर्म क्या है – What is Gmail full form in hindi ?

जीमेल फुल फॉर्म ( Gmail Full Form ) – गूगल मेल ( Google Mail ) होता है | जो गूगल के द्वारा ईमेल सर्विस के लिए मुफ्त सुविधा है |

ईमेल का क्या महत्व है – What is Importance of Email in Hindi

आजकल ईमेल का महत्व सभी क्षेत्रों में हो गया है चाहे Govt Office हो या Private Office, School हो या college, बैंक में खाता खोलना हो या इन्शुरन्स करना हो, जमीन या कोर्ट सम्बंधित काम हो, बिज़नेस या व्यक्तिगत काम हो, ट्रेन या प्लेन टिकट बुक करना हो, नौकरी के लिए फार्म भरना हो या पासपोर्ट बनाना हो यानि कदम कदम पर ईमेल की जरुरत होती है | अब आप समझ गए होंगे की ईमेल एक व्यक्ति के लिए कितनी जरुरी है |

किसी प्रकार का इमेज, टेक्स्ट, डाक्यूमेंट्स, मीडिया फाइल्स, मैसेज सेकंडो में भेजने तथा प्राप्त करने के लिए ईमेल (Email) एक माध्यम है लेकिन शर्त है की मैसेज भेजने तथा प्राप्त करने वाले दोनों व्यक्ति के पास ईमेल आईडी ( email Id ) या एड्रेस ( email address ) तथा इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस में इंटरनेट की सुविधा हो |

ईमेल एड्रेस क्या होता है – What is Email Address in Hindi

ईमेल आईडी ( Email Id ) ही यूजर (User) का ईमेल एड्रेस (Email Address) होता है जो डिजिटल मेल के रूप में उसकी पहचान होती है | डिजिटल मेल में व्यक्ति अपने नाम पर, बिज़नेस के नाम पर या कंपनी के नाम पर Email Id बनाती है जिससे उसकी यूनिक पहचान हो सके | User को किसी भी प्रकार के इमेज, टेक्स्ट, डाक्यूमेंट्स, आदि को इलेक्ट्रॉनिक मेल के रूप में आदान प्रदान करने के लिए Email Id की आवश्यकता होती है |

यदि हम फिजिकल रूप में किसी को कुछ भेजते है तो एनवेलप ( Envelope) में प्राप्तकर्ता का नाम तथा पता लिखते है तथा भेजनेवाला भी अपना नाम पता लिखता है | same उसी प्रकार Electronic mail में Email Id होता है जो उसकी पहचान बताता है तथा मेल भेजने वाला का भी Email Id ऑटोमेटिकली प्राप्तकर्ता के पास पहुंच जाता है जिससे प्राप्तकर्ता जान जाता है की किसने भेजा |

Electronic Mail को आदान प्रदान करने के लिए प्रत्येक यूजर को Email Id बनाना होता है जिससे उसकी पहचान हो सके क्योंकि भेजने तथा प्राप्त करने वाला दोनों के पास Email Id होना चाहिए | Email Id बनाने के लिए बहुत से अलग अलग कंपनियां है जो Email Service Provide करती है |

ईमेल की सेवाएं देनेवाली कंपनियां – Email Service Provider Company

इंटरनेट पर बहुत सारी साइट्स है जो मुफ्त में ईमेल सर्विस देती है जिस पर अपना Email Id या Address बना सकते है | प्रत्येक साइट अपने यूजर को ईमेल आईडी बनाने पर Unique Id प्रदान करती है जिससे उसकी पहचान हो सके | यहाँ पर हम मुख्य Email Service Provider का नाम दे रहे है जो फ्री सर्विस देती है तथा विश्वसनीय (Trusted) भी है |

Gmail.com – यह गूगल ( Google ) की अपनी साइट है जो मुफ्त सेवाएं देती है | यह काफी लोकप्रिय तथा विश्वसनीय है | Gmail.com की पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा यूजर है जिसे गूगल मेल ( Google Mail ) भी कहते है |
Yahoomail.com – यह Yahoo.com की सर्विस है जो काफी लोकप्रिय तथा विश्वसनीय Email Service Provider Company है | इसका अपना सर्च इंजन है तथा यह एक पुरानी कंपनी है |
Outlook.com – यह Microsoft की service है जो सॉफ्टवेयर की दुनिया में सबसे बड़ी कंपनी है | Professional लोग इस मेल को ज्यादा use करते है इसकी user की संख्या काफी है |
Hotmail.com – यह काफी लोकप्रिय तथा माइक्रोसॉफ्ट की Email service है | Microsoft सबसे पहले Hotmail.com को लाया बाद में Outlook.com से बदल दिए गया था | लेकिन दोनों का प्रचलन आज भी है |
Rediffmail.com – यह एक भारतीय कंपनी है जो लोकप्रिय तथा विश्वसनीय है यह Rediff.com की सर्विस है | इसका भी यूजर की संख्या काफी है | लोग इस सर्विस का भी उपयोग धड़ले से करते है |

इस Post को भी अवश्य पढ़े |

How To Protect Laptop from Damage in Hindi – लैपटॉप को कैसे बचाये

Computer Kya Hai in Hindi -की पूरी जानकारी प्रश्न और उत्तर

Computer ka Use in Hindi – कंप्यूटर का उपयोग कहाँ कहाँ किया जाता है

Conclusion

Email Id Kya Hai in Hindi – के इस पोस्ट में ईमेल आईडी क्या है ( Email Id Kya Hai In Hindi ), ईमेल और जीमेल की पूरी जानकारी, ईमेल का महत्व, ईमेल एड्रेस क्या होता है, ईमेल की सेवाएं देनेवाली कम्पनियों के बारें में ( About Email In Hindi ) पूर्ण जानकारी मुहैया करवाई गई है फिर भी यदि सुझाव हो तो Comment अवश्य करें |

हम आशा करते है की Email Id Kya Hai in Hindi के इस पोस्ट से ईमेल आईडी तथा जीमेल के बारें में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी | यदि पसंद आये तो Share जरूर करें | जिससे लोगो को इस पोस्ट के माध्यम से ईमेल और जीमेल के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके |

Share

2 thoughts on “Email Id Kya Hai in Hindi – ईमेल और जीमेल की पूरी जानकारी |”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *