UPSC Kya Hai in Hindi – क्या-क्या बन सकते है पूरी जानकारी

upsc kya hai in hindi
image source

UPSC Kya Hai in Hindi – क्या-क्या बन सकते है पूरी जानकारी

UPSC Kya Hai in Hindi – आज हम इस आर्टिकल में UPSC Kya Hota hai in Hindi साथ ही UPSC जो भर्ती करने वाली सरकारी संस्था है से क्या क्या बन सकते है आदि के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है शायद ही ऐसा कोई Students या व्यक्ति होगा जो इस सरकारी संगठन के बारें में नहीं जानता होगा |

यदि आप UPSC के बारें में जानते है तो सपना जरूर देखते होंगे की काश हम भी UPSC Exam को क्रैक कर पाते और बड़े सरकारी पोस्ट पर विराजमान हो जाते | आज के इस कम्पटीशन के युग में UPSC Exam पास करना बड़ा कठिन लगता होगा लेकिन ऐसा भी नहीं बस आपको मेहनत, लगन और इसके बारें में जानकारी की जरुरत है जो इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे है |

यदि आप UPSC के बारे ( About UPSC ) में पूरी जानकारी चाहते है साथ ही UPSC से क्या क्या बन सकते है, UPSC Kya Hai in Hindi, UPSC Full Form, UPSC द्वारा आयोजित परीक्षा के बारे में, UPSC Exam Age Limit क्या होती है, UPSC कौन कौन दे सकता है, UPSC में परीक्षा के कितने मौके मिलते है, UPSC की तैयारी कैसे करे (How to Prepare UPSC in Hindi ), UPSC की परीक्षा की प्रक्रिया क्या क्या होती है आदि सारे प्रश्नो का उत्तर इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे है बस आप इस आर्टिकल को शरू से अंत तक जरूर पढ़े |

इन्हे भी पढ़े :-

Interview Kaise De – इंटरव्यू कैसे दे जाने तरीके

MBA Course Kaise Kare – की पूरी जानकारी प्रश्न और उत्तर

BAF Course Details in Hindi – की पूरी जानकारी प्रश्न और उत्तर

युपीएससी क्या है (What is UPSC in Hindi)

UPSC के बारें में जानने से पहले हम PSC के बारे में बताने जा रहे है PSC Full Form – Public Service Commission लोक सेवा आयोग होता है इसकी स्थापना 1 October, 1926 को हुई थी यह सरकार की ऐसी संगठन या संस्था है जिसमे Level A and Level B यानि प्रथम श्रेणी और दूसरे श्रेणी के अधिकारियों की भर्ती की जाती है |

यह संस्था आजादी के पहले की है बाद में इसका विस्तार किया गया और इसका नाम बदल कर UPSC रख दिया गया | UPSC Full Form – Union Public Service Commission संघ लोक सेवा आयोग तथा इसकी स्थापना 26 October 1950 को की गई थी | इसका ऑफिसियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ है |

UPSC का मुख्यालय न्यू दिल्ली है | तथा यह हर साल देश में Level A and Level B यानि प्रथम श्रेणी और दूसरे श्रेणी के अधिकारियों की भर्ती के लिए सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करती है | UPSC भारत के Group A और Group B की भर्ती करने वाली केंद्रीय संस्था है |

UPSC Civil Services यह एक ऐसी सेवा है जिसमे आप आईएएस, आईपीएस, आईएफएस ही नहीं बल्कि इससे आप 24 Govt Services की नियुक्ति पा सकते है यह Govt. के Top Exam में गिनती होती है | Civil Services Exams को लोग generally IAS के रूप में भी जानते है |

युपीएससी के मुख्य कार्य क्या है – Main Work of UPSC

इसका मुख्य कार्य :-

1. केंद्र तथा राज्यों के संघ के लिए सेवाओं में भर्ती हेतु परीक्षा आयोजित करना |

2. पास करने पर साक्षात्कार के द्वारा सेवाओं के लिए भर्ती करना |

3. UPSC (Union Public Service Commission और SPSC (State Public Service Commission) द्वारा आयोजित परीक्षाओं से लेकर भर्ती तक के नियम बनाना तथा उनमे संसोधन करना |

4. विभिन्न सिविल सेवाओं से सम्बंधित मामलो को देख रेख करना |

5. विभागीय पदोन्नति, प्रतिनियुक्ति तथा उससे सम्बंधित मामलो का देख रेख करना |

6. राष्ट्रपति द्वारा आयोग के लिए प्रेषित किसी भी प्रकार के नियमो के लिए सरकार से विचार बिमर्श करना तथा उनके नियमो को सुलझाना तथा पालन करना |

युपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाएं – Exam Conduct by UPSC

संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Exam) के माध्यम से 24 सेवाओं के लिए परीक्षा आयोजित करती है तथा अभ्यर्थियों को भर्ती करती है जिसमे सबसे ज्यादा चर्चित IAS, IPS, IFS, IRS है I फिर भी मुख्य युपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाएं के नाम निचे दे रहे है | साथ ही UPSC Exam Post Details in Hindi .

1. सिविल सर्विस एग्जाम (CSE)
2. भारतीय प्रशासनिक सेवा ( IAS)
3. भारतीय पुलिस सेवा ( IPS )
4 . स्पेशल क्लास रेलवे प्रशिक्षु ( SCRA )
5. इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन ( ESE )
6. भारतीय फारेस्ट सर्विस ( IFS )
7. नेशनल डिफेन्स एग्जामिनेशन (NDA)
8. कंबाइंड डिफेन्स सर्विस एग्जामिनेशन (CDSE)
9. सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (Assistant Commandant)
10. कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जामिनेशन (CMSE)
11. भारतीय इकनोमिक सर्विस / भारतीय स्टैटिस्टिकल सर्विस एग्जामिनेशन (IEC/ISSE)
12. कंबाइंड जियोसाइंटिस्ट एंड जियोलॉजिस्ट एग्जामिनेशन (CGGE)
13. भारतीय पोस्टल सर्विस (Indian Postal Service )
14. भारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Service)
15. भारतीय राजस्व सेवा (Indian Revenue Service )
16. पॉन्डिचेरी सिविल सेवा ( Pondicherry Civil Service )

इसके अलावा अन्य सरकारी विभागों में भर्ती के लिए UPSC एग्जामिनेशन परीक्षा कंडक्ट किया जाता है क्योंकि इसके अंतर्गत 24 सेवाएं आती है |

युपीएससी के परीक्षा में पदों का फुल फॉर्म क्या होते है – UPSC Exam Post Full Form and UPSC Post Details

Post Full form
IAS Indian Administrative Service ( भारतीय प्रशासनिक सेवा )
IPS Indian Police Service ( भारतीय पुलिस सेवा )
IFSIndian Forest Service ( भारतीय वन सेवा )
IFSIndian Foreign Service ( भारतीय विदेश सेवा )
ICASIndian Civil Accounts Service ( भारतीय सिविल लेखा सेवा )
IAASIndian Audit and Accounts Service ( भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा )
IRSIndian Revenue Service ( भारतीय राजस्व सेवा )
ICLSIndian Corporate Law Service ( भारतीय कॉरपोरेट विधि सेवा )
IDAS Indian Defence Accounts Service ( भारतीय रक्षा लेखा सेवा )
IDES Indian Defence Estate Service ( भारतीय रक्षा एस्टेट सेवा )
IOFSIndian Ordance Factories Service ( भारतीय आयुध निर्माणियाँ सेवा )
IISIndian Information Service (भारतीय सूचना सेवा)
IRPSIndian Railway Personnel Service ( भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा )
IPoSIndian Postal Service ( भारतीय डाक सेवा )
ITSIndian Trade Service ( भारतीय व्यापार सेवा )
PCSPondicherry Civil Service ( पॉन्डिचेरी सिविल सेवा )

UPSC में कौन कौन Services के लिए Exam कंडक्ट करवाती है ?

UPSC में तीन तरह की सेवाओं के लिए एग्जाम कंडक्ट करवाया जाता है |

1. All India Civil Services Exam ( अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा )

2. ग्रुप A सिविल सेवा परीक्षा

3. ग्रुप B सिविल सेवा परीक्षा

UPSC की परीक्षा कितने चरणों में होती है | ?

UPSC Civil Services की परीक्षा को तीन चरणों में लिया जाता है |

1. Preliminary Exam ( प्रारंभिक परीक्षा )

2. Mains Exam ( मुख्य परीक्षा )

3. Interview ( साक्षात्कार )

Civil Services Exam का आवेदन कहाँ किया जाता है | ?

सिविल सेवा परीक्षा का आवेदन केवल UPSC के Website पर ऑनलाइन किया जाता है | जिसका ऑफिसियल वेबसाइट नाम है UPSC.GOV.IN है | और अप्लाई लिंक है https://www.upsc.gov.in/apply-online और डायरेक्ट लिंक है https://upsconline.nic.in है |

सिविल सेवा परीक्षा की शुल्क ( Exam Fees ) क्या होती है | ?

सिविल सेवा परीक्षा की शुल्क ( Exam Fees ) UR/BC-1/BC-2 के लिए 100/- रु0 है वही Female ( महिला )/SC ( अनुसूचित जाति/ ST( अनुसूचित जन जाति )/ विकलांग के श्रेणी में जो आते है उन्हें कोई शुल्क नहीं देना है |

UPSC की परीक्षा कौन कौन भाषाओं में होती है | ? – UPSC Exam Languages

भारत के सविंधान के 8 वीं अनुसूची के अनुसार उम्मीदवार अंग्रेजी या भारत के किसी भी भाषा का चयन कर सकते है लेकिन परीक्षा का प्रश्न पत्र अंग्रेजी या हिंदी भाषा में ही प्राप्त होंगे |

UPSC एग्जाम में बैठने के लिए क्या योग्यता होती है |? – UPSC Exam Ability

आपको युपीएससी एग्जाम में बैठने के लिए कम से कम बैचलर की डिग्री (Bachelor’s degree) किसी भी स्ट्रीम में होना आवश्यक है इसमें परसेंटेज की कोई शर्ते नहीं होती है | लेकिन आप Final Year में है या Result का इंतज़ार कर रहे है तो भी आप प्रारंभिक परीक्षा में बैठने के पात्र है |

IAS और IPS के लिए भारत का नागरिक होना जरुरी है |

UPSC प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न क्या होता है |? UPSC Prelims Exam Pattern

युपीएससी प्रारंभिक परीक्षा दो चरणों में ली जाती है 1. सामान्य अध्यन -1 सामान्य योग्यता परीक्षा (GS-1-General Ability Test (GAT)) और 2. सामान्य अध्यन -2 – सिविल सेवा योग्तया परीक्षा (GS-2 – Civil Services Aptitude Test (CSAT) )

1. सामान्य अध्यन -1 सामान्य योग्यता परीक्षा (GS-1-General Ability Test (GAT)

सभी प्रश्न पत्र objectives होते है लेकिन इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है | चार प्रश्नो में से एक का चुनाव करना होता है |

No of Questions प्रश्नो की संख्या100
Total Marks200
Time (समय)2 Hrs
Questions TypeObjective
Negative Marks1/3

2. सामान्य अध्यन -2 – सिविल सेवा योग्तया परीक्षा (GS-2 – Civil Services Aptitude Test (CSAT) )

सभी प्रश्न पत्र objectives होते है लेकिन प्रश्न कम होते है और इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है | चार प्रश्नो में से एक का चुनाव करना होता है |

No of Questions प्रश्नो की संख्या80
Total Marks200
Time (समय)2 Hrs.

युपीएससी परीक्षा के लिए उम्र सीमा क्या होती है |? – UPSC Exam Age Limit

युपीएससी परीक्षा के लिए उम्र सीमा 21 वर्ष से लेकर 32 वर्ष तक की होती है लेकिन Category के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी गई है जिसे केटेगरी के अनुसार आपको नीचे दे रहे है |

CategoryUpper age LimitYears (छूट)
General32No
Economically Weaker Section32No
OBC353 वर्ष
SC/ST37 5 वर्ष
Persons with Benchmark Disability (PwBD)42 10वर्ष
Defence Services Personnel35 3 वर्ष
Ex-Serviceman37 5 वर्ष

युपीएससी परीक्षा कितनी बार दे सकते है – UPSC Number of Attempts

UPSC ने परीक्षा में बैठने की सीमा निर्धारित की है उसे केटेगरी के अनुसार बांटा गया है की आप कितने बार एग्जाम में बैठ सकते है |

लेकिन यदि आपने एग्जाम फॉर्म भर दिया है और एग्जाम में नहीं बैठे है तो यह काउंट नहीं किया जायेगा लेकिन यदि एक भी एग्जाम चाहे वह प्रारंभिक परीक्षा क्यों न हो उसे काउंट किया जायेगा | इस नियम के अनुसार आप इसकी सूचि नीचे देख सकते है :-

CategoryMaximum UPSC Number of Attempts
General (UR)6
Economically Weaker Section (EWS)6
OBC (BC-1, BC-2)9
SC/STUnlimited (उम्र सीमा तक)
Defence Service Personnel ( रक्षा सेवा कर्मचारी)9
Persons with Benchmark Disability9

युपीएससी की तैयारी कैसे करे – How to Prepare UPSC in Hindi

1. सबसे पहले युपीएससी क्या है ( UPSC Kya hai ) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले |

2. युपीएससी के एग्जाम के बारे में समझे |

3. एग्जाम के अनुसार इनके सिलेबस को ध्यानपूर्वक अध्यन करे |

4. एग्जाम के लिए अपने आप को अच्छी तरह से तैयार कर ले |

5. एग्जाम की तैयारी के लिए टाइम टेबल बनाये |

6. Newspaper, मैगजीन, करंट अफेयर्स जरूर पढ़े |

7. क्लास 6 से क्लास 12 तक की NCERT की किताबे पढ़े क्योंकि इससे UPSC की तैयारी में मदद मिलेगी |

8. पिछले वर्षो की युपीएससी में पूछे गए प्रश्नो की तैयारी अच्छी तरह से करे |

9. महत्वपूर्ण प्रश्नो के छोटे छोटे नोट्स बनाये जिससे आपको तैयारी में मदद मिलेगी |

10. Mock Test को प्रॉपर तरीके से तैयारी करे तथा बार बार रिवीजन करे जिससे आपको एग्जाम में मदद मिलेगी |

इन्हे भी पढ़े :-

CA Kaise Bane Questions and Answers – चार्टर्ड एकाउंटेंसी की पूरी जानकारी

CMA Kaise Bane Questions and Answers – कॉस्ट एकाउंटेंसी की पूरी जानकारी

CS Kaise Bane Questions and Answers

Most Useful Website in Hindi 100 Plus – वेबसाइट की पूरी जानकारी

Conclusion :-

UPSC Kya Hai in Hindi के इस पोस्ट में UPSC Kya Hai, What is UPSC in Hindi, UPSC Full Form, Main Work of UPSC, UPSC ka mukhya kam kya kay hai, Exam Conduct by UPSC, UPSC Exam Details, About UPSC, UPSC Exam Post Full Form , UPSC Post Details, UPSC में कौन कौन Services के लिए Exam कंडक्ट करवाया जाता है, UPSC Exam Languages, UPSC Exam Fees, UPSC Exam Ability , UPSC Prelims Exam Pattern , UPSC Exam Age Limit, UPSC Number of Attempts, How to Prepare UPSC in Hindi , युपीएससी की तैयारी कैसे करे, आदि के बारे में पूरी जानकरी देने की कोशिश की गई है | UPSC Kya Hai in Hindi के इस पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़े पूर्ण जानकारी मिल जाएगी | फिर भी किसी तरह का सुझाव हो तो हमें Comment जरूर करें |

हमने पूरी कोशिश की है की आपको पूर्ण जानकारी  UPSC Kya Hai in Hindi के इस पोस्ट के माध्यम से मिल सके | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आये तो Share जरूर करें |

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *