BCA Course Kaise Kare – की पूरी जानकारी प्रश्न और उत्तर

bca course kaise kare

BCA Course Kaise Kare – की पूरी जानकारी प्रश्न और उत्तर

BCA Course Kaise kare – के इस पोस्ट में BCA ( Bachelor of Computer Applications ) Course kaise kare in Hindi के बारें में प्रश्न और उतर के साथ पूरी जानकारी विस्तारपूरक दी गई है | यदि आपकी रूचि Computer या IT (Information Technology ) के क्षेत्र में है तो आप अपना करियर का निर्माण BCA कोर्स करके कर सकते है | आईटी के क्षेत्र में बी0सी0ए0 का कोर्स सबसे बेस्ट कोर्स है | चुकी आप जानते है की आईटी का क्षेत्र इंटरनेट से जुड़ा हुआ है और इंटरनेट का स्कोप इतना बढ़ा हुआ है की प्रत्येक मानव जीवन का हिस्सा बन चूका है |

Internet तथा IT के क्षेत्र में बढ़ते हुए स्कोप को देखते हुए टेक्निकल का डिमांड World Market में इतना बढ़ा हुआ है की प्रत्येक क्षेत्र में कंप्यूटर की मदद लिया जा रहा है | वही कंप्यूटर के क्षेत्र में BCA का कोर्स का काफी महत्व है यदि आप BCA के साथ MCA का कोर्स कर लेते है तो आप इसके मास्टर हो जाते है | तथा जॉब की कोई कमी नहीं होगी | BCA एक अंडरग्रेजुएट प्रोफेशनल कोर्स है | यदि आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो हमारे इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े |

Image source

अब आपके मन में प्रश्न होंगे की BCA course kaise kare, BCA course fee क्या होगी, Bachelor of Computer Applications details in Hindi, BCA FULL FORM क्या होता है ? बी0सी0ए0 BCA Eligibility Criteria क्या है ? BCA कितने वर्ष का होता है ?, BCA का career scope in Hindi  क्या होगा ? बी0सी0ए0 BCA details in Hindi , BCA course details आदि अनेको प्रश्न आपके मन में उठ रहे होंगे जिनके उतर BCA Course Kaise Kare in Hindi के इस पोस्ट में दे रहे है | हमारे इस Post को शुरू से अंत तक पढ़ने के बाद आपके सारे सवालो का जवाब मिल जाएंगे |

BCA Course कैसे करे Questions and Answers

बी0सी0ए0 का फुल फॉर्म क्या होता है – BCA FULL Form ?

BCA FULL FormBachelor of Computer Applications

BCA Course क्या है ?

यह एक प्रकार का Professional Technical Course है जो IT के क्षेत्र में बहुत ही लोकप्रिय undergraduate degree course होता है | BCA Course के अंतर्गत आपको Computer Science तथा Information Technology से सम्बंधित सारी जानकारियां दी जाती है | इसमें आपको Website बनाना, Software Development, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, नेटवर्किंग, Computer तथा IT से रिलेटेड बेसिक नॉलेज आदि दिया जाता है | जो विद्यार्थी IT के क्षेत्र में अपना करियर का निर्माण करना चाहते है उनके लिए BCA का कोर्स सबसे बेस्ट है तथा बाद में MCA कोर्स भी कर सकते है जिसमे आपको Master Degree की उपाधि प्राप्त होती है |

BCA Course Duration कितने वर्षो की होती है ?

यह तीन वर्षीय कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स है जिसमे 6 semester होते है अंतिम सेमेस्टर में आपको Project को सबमिट करना होता है |

BCA के लिए Eligibility Criteria क्या है ?

इस कोर्स को करने के लिए आपको 12th पास होना जरुरी है तथा इसमें स्ट्रीम की कोई बाध्यता नहीं है | किसी भी स्ट्रीम के विद्यार्थी BCA Course कर सकते है चाहे आप साइंस, कॉमर्स, या आर्ट्स से 12th पास किये है आप BCA कोर्स कर सकते है | हाँ आपको ध्यान रखना है की आपको English में पकड़ होनी चाहिए क्योंकि सारा सब्जेक्ट्स इंग्लिश में ही होता है |

लेकिन किसी किसी colleges में अपनी अपनी admission criteria होती है | वह डिमांड करते है की स्टूडेंट BCA Course के लिए 12th साइंस स्ट्रीम से पास होना चाहिए तो कई colleges किसी भी स्ट्रीम में 50% marks होना चाहिए | कई colleges तो एंट्रेंस एग्जाम भी लेती है एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद ही एडमिशन लेती है |

BCA Course Fees क्या है ?

कोर्स फीस का जहाँ तक सवाल है BCA का कोर्स फीस अलग अलग संस्थानों में अलग अलग होती है | किसी एक इंस्टिट्यूट का फीस बताना सही नहीं होगा इसलिए आप स्वयं उनके website पर जाकर फीस के बारें में जानकारी प्राप्त कर सकते है |

BCA के बाद आगे कौन सा कोर्स कर सकते है ?

यदि आपने BCA कोर्स कम्पलीट कर लिया है और आगे की पढाई हायर एजुकेशन के लिए करना चाहते है तो आपको लिए सबसे बेस्ट MCA Course होगा जिसमे कंप्यूटर के क्षेत्र में Master की डिग्री प्राप्त होती है MCA का Full Fom – Master of Computer Applications होता है |

BCA Course में क्या क्या सिखाया जाता है ?

BCA Course में कंप्यूटर से रिलेटेड कई टेक्निकल नॉलेज दी जाती है | इसमें आपको Computer  fundamental  के बारें में पूर्ण जानकारी दी जाती है , Programming language जैसे C++, C, Java आदि सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, वेब डिजाइनिंग , कंप्यूटर नेटवर्किंग, डेटाबेस, डाटा स्ट्रक्चर आदि कोर्स के बारें मैं बतया जाता है |

कोर्स से रिलेटेड हमारे दूसरे Post को भी आवश्य पढ़े |

MBA Course Kaise Kare

CA Kaise Bane Questions and Answers

CMA Kaise Bane Questions and Answers

क्या BCA Course Distance Mode में होता है ?

निश्चितरूप से BCA का कोर्स Distance Mode में करवाया जाता है वैसे तो अधिकांशतः कॉलेजेस Full time Mode में क्लासेज करवाती है | फिर भी कई recognized संस्था है जो BCA का Course Distance Mode में करवाती है जैसे :- Ignou (Indira Gandhi National Open University), Amity University, Sikkim Manipal University, NIMS University, Mahatma Gandhi University, Annamalai University, Nalanda Open University, Punjab Technical University, आदि कई Universities और Colleges है |

BCA Course के लिए Top Entrance Exam कौन कौन है ?

कई कॉलेजेस है जो Entrance Exam के माध्यम से एडमिशन लेती है एंट्रेंस exams के नाम निचे दिए गई है इसमें कई यूनिवर्सिटीज तथा state level के एग्जाम भी शामिल है | BCA टॉप एंट्रेंस एग्जाम है :-

IPU CET ( GGS Indraprastha University Common Entrance Test)
UPSEE ( Uttar Pradesh State Entrance Exam )
KIITEE (Kalinga Institute of Industrial Technology Entrance Exam)
GSAT (GITAM Science Admission Test)
AUAT( Aliah Unversity)
HP CET (Himachal Pradesh Common Entrance Test)
BUMAT (Bharati vidyapeeth undergraduate Management Aptitude Test)
RUET (RAMA University Entrance Test)
SET ( Symbiosis Entrance Test)
LUCSAT( Lucknow University Computer Science Admission Test)

भारत में Top BCA Colleges / Universities कौन कौन है ?

Top BCA Colleges /Universities के नाम निचे दिए गए है :-

Symbiosis Institute of Computer Studies and research (SICSR), Pune
Chandigarh University (CU)
Vellore Institute of Technology (VIT), Vellore
Indraprastha Institute of Technology and Management (IITM), New Delhi
NIIMS University, Jaipur
SRM Institute of Technology (SRM IST), Kanchipuram
Christ University, Bangalore
Presidency College, Bangalore
Lovely Professional University (LPU), Jalandhar
Institute of Business Studies and Research (IBSAR), Navi Mumbai
Institute of Management Studies (IMS), Noida
Sharda University, (SU), Greater Noida
Annex College, Kolkata
ATM Global Business School, Faridabad
Bharti Vidyapeeth Institute of Management and Research (BVIMR), New Delhi

इन Colleges और यूनिवर्सिटीज के अलावा भारत में और भी BCA Colleges तथा Universities है जो टॉप पर आते है आप अपने अनुसार संस्था के बारें में पूरी जानकारी प्राप्त कर एडमिशन करवा सकते है |

BCA कोर्स का Career Scope क्या है ?

हमें मालूम है की IT Professional का डिमांड भारत में ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में है क्योंकि ऐसा कोई भी देश नहीं जहाँ Internet के माध्यम से कंप्यूटर में काम नहीं हो रहा है कोई भी क्षेत्र इससे अछूता नहीं है अब आप सोच सकते है की कंप्यूटर प्रोफेशनल की डिमांड कितनी होगी | इस कोर्स को करने के बाद आप Software Engineer, Programmer, Web Designer, Software Developer, System Engineer आदि अनेको पोस्ट है जिसमे आप काम कर सकते है |

Govt Sector जैसे – Indian Army, AIr Force, Police, Navy, Railways, Banking , एसएससी आदि अनेको Govt Sector है | जिसमे आप अप्लाई कर सकते है इनकी वेकेंसियां हमेशा समय समय पर निकलती रहती है | आईटी सेक्टर की बड़ी बड़ी कम्पनियाँ जैसे Wipro, Google, Microsoft, IBM आदि अनेको कम्पनियाँ है जिसमे आप शानदार करियर बना सकते है | कहने का तात्पर्य है की इस कोर्स को करने के बाद यदि आप में टैलेंट है तो आप बेरोजगार बैठ नहीं सकते है | हर क्षेत्र में इनकी डिमांड बहुत ज्यादा है |

इन्हे भी पढ़े :-

Interview Kaise De

CS Kaise Bane Questions and Answers

Conclusion :-

हमारे इस पोस्ट में  BCA Course kaise kare के बारे में Questions and Answers की पूरी जानकारी देने की कोशिश की गई है | हमने यह भी कोशिश की है की आपको BCA Course के बारें में पूरी जानकारी एक ही जगह प्राप्त हो | जो विद्यार्थी BCA Course करना चाहते है वे हमारे इस पोस्ट को BCA Course kaise kare को ध्यान पूर्वक पढ़े | आपको पूर्ण जानकारी मिल जाएगी | फिर भी किसी तरह का प्रश्न या सुझाव हो तो हमें COMMENT जरूर करें |

हम आशा करते है की BCA Course kaise kare का यह Post आपको बहुत मार्गदर्शन देगा तथा कुछ सीखने को मिलेगा | यदि यह पोस्ट पसंद आये तो कृप्या Social Networks पर Share जरूर करें |

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *