Arts me Career Kya Hoga – आर्ट्स में करियर क्या होगा
Arts me Career Kya Hoga – यदि आपकी रूचि Arts me career बनाने की है या अपना कार्य क्षेत्र आर्ट्स chuna है तो करियर बनाने के लिए यह सबसे अच्छा क्षेत्र है | बहुत से लोगों का arts me career की जानकारी नहीं होने के कारण इस कार्य क्षेत्र को सबसे कमजोर stream समझते है |
उन्हें लगता है की arts me career option या arts me career scope ही नहीं है वे सिर्फ Science और Commerce को ही अच्छा stream मानते है जबकि इसमें करियर बनाने तथा Jobs को प्राप्त करने का अनेको विकल्प उपलबध है |
हम आपको बताएँगे की Arts me Career Kya Hoga आर्ट्स स्ट्रीम करने के बाद Jobs के अनेको रास्ते खुल जाते है आर्ट्स में अनेको subjects है जिन्हे करने के बाद आप अलग अलग क्षेत्रों में अच्छी से अच्छी नौकरियां प्राप्त कर सकते है |
Arts me Kitne subject hai तथा Arts me kya kya ban sakte hai इनकी पूरी जानकारी Pointwise निचे बताया गया है | List of courses की जानकारी भी दी गई है जिससे आप रूचि के अनुसार After 12th Arts me Apna courses ka Chunav कर सकते है |
Table of Contents
List of Arts Courses after 12th
1. BA ( Bachelor of Arts )
यह एक Popular undergraduate कोर्स है जो After 12th के बाद generally चुना जाता है इसमें आप General Course or Hons Course दोनों ले सकते है बैचलर ऑफ़ आर्ट्स 3 years का कोर्स होता है Hons course में एक particular subject चुनना होता है जिसमे आपको ऑनर्स की पदवी मिलती है |
इसमें दो तरह का माध्यम चुन सकते है एक Regular Courses or दूसरा Distance Courses यदि आप जॉब्स करते है या समय की पाबन्दी है तो Distance कोर्स कर सकते है नहीं तो Regular कोर्स सबसे अच्छा माध्यम होता है इसमें अनुभव भी अधिक होती है यदि किसी तरह का पाबन्दी नहीं है तो Regular कोर्स ही करें |
Hons subjects है Economics, History, Psychology, Political Science, sociology, Geography, Philosophy, Literature Different Langauges like English, Hindi, Urdu, French, German, Japanese etc में आप एक subjects को चुनकर B.A. में Honours कर सकते है |
आप इन विषयों में ऑनर्स कर अलग अलग क्षेत्रों में Govt. Jobs पा सकते है | जैसे SSC CLERK GRADE, RAILWAYS, BANKS, CIVIL SERVICES तथा Different Clerk Grade govt Jobs, UPSC, BPSC, JPSC, आदि Exam Pass कर Govt Jobs को हासिल कर सकते है| यदि आप Master Degree करना चाहते है तो Hons Subject को लेकर मास्टर डिग्री की उपाधि भी प्राप्त कर सकते है |
Govt jobs पाने के लिए कुछ नियमो को पालन करना होता है तभी आप हासिल कर सकते है मेरे इस पोस्ट में Arts me Career Kya Hoga (in Hindi ) के बारें में बताया गया है लेकिन इसके अलावा मेरे इन पोस्टो को अवश्य पढ़े तभी आप अपने Govt jobs पाने के सही तरीके को जान सकेंगे |
Career Kaise Banaye Jane Tarike – करियर कैसे बनाये
Interview Kaise De – इंटरव्यू कैसे दे
2. BFA ( Bachelor of Fine Arts )
After 12th बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स ( बीफए ) भी एक बेहतरीन कोर्स है जिन लोगों को रूचि पेंटिंग, ललित कला, डिजाइनिंग, ड्राइंग , एनिमेशन, मूर्तिकला आदि में है वह इस कोर्स को चुन सकते है तथा अपना बेहतरीन करियर बना सकते है | Bachelor of Fine Arts चार साल Four Years का कोर्स होता है |
आपको यह डिग्री कोर्स करने के बाद नौकरी तथा करियर बनाने के अनेको विकल्प उपलबध हो जाते है जैसे डिजाइनिंग वाली Software कम्पनीज (Web Designing) , TV Channels, Media, Newspapers में cartoon and designing वर्क , बड़े बड़े आर्ट्स स्टूडियोज , फिल्मो में डिजाइनिंग वर्क के लिए, एडवरटाइजिंग Companies, Fine Arts Teacher, Photography Studio, Animation Industry, Textile Industry आदि बड़े बड़े फार्म में वर्क मिलता है तथा सैलरी भी अच्छी होती है | तथा इस क्षेत्र में अच्छा करियर बना सकते है |
3. B.A. LLB (Bachelor of Laws)
Bachelor of Laws में कानून की पढाई होती है After 12th आप B.A. में LLB कर सकते है यह 5 years का Integrated undergraduate Course होता है जिसमे 3 years बैचलर ऑफ़ आर्ट्स की पढ़ाई होती है और 2 Years Laws की पढ़ाई होती है |
जो लोग कानून की पढ़ाई या वकील बनना चाहते है उनके लिए बैचलर ऑफ़ लॉज़ बेस्ट कोर्स है | जो लोग यह कोर्स करना चाहते है उन्हें CLAT (Common Law Admission Test) या Entrance Test देना होता है | इसमें आपको कानून की पढ़ाई के अलवा Economics, History, Sociology, Political Science आदि विषयों को भी शामिल किया गया है |
इस कोर्स को करने के बाद आप , Criminal Lawyer, Civil Lawyer, Government Lawyer, Judge, Legal सलाहकार , डिफेन्स, टैक्स , लेबर डिपार्टमेंट, Legal Reporter आदि क्षेत्रो मैं काम कर सकते है |
4. BJMC ( Bachelor of Journalism & Mass Communication )
यदि Journalism & Mass Communication में करियर बनाना चाहते है तो आप किसी भी अच्छे university से यह कोर्स कर सकते है यह समाज के लिए सम्मानजनक कोर्स होता है | इसके लिए आप में अपने बातों को दूसरे के सामने अच्छे ढंग से रखना तथा पेश करने की skill होना बहुत जरुरी है | यदि आप में यह योग्यता है तो यह कोर्स आप के लिए बहुत सूटेबल होगा इसमें आप इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट मीडिया में job प्राप्त कर सकते है |
जर्नलिज्म & मास कम्युनिकेशन ( बी जे एम् सी ) दोनों एक ही कोर्स है लेकिन इसमें थोड़ा अंतर होता है | जर्नलिज्म में आपको खबरों को एकत्रित कर तैयार किया जाता है तथा मीडिया के माध्यम से लोगो के बिच इन खबरों को भेज दिया जाता है जबकी मास कम्युनिकेशन मीडिया का विस्तृत रूप होता है मास कम्युनिकेशन के अंदर ही जर्नलिज्म आता है |
Journalism में आप Reporting, Editing, drafting, publishing आदि क्षेत्र आते है जबकि Mass Communication एक विस्तृत रूप है इसके लिए आपमें जबदरस्त communication skill होना जरुरी है इसमें आप फिल्म, एडवरटाइजिंग, टीवी, ब्लॉग, सोशल मीडिया आदि क्षेत्रों में काम कर सकते है |
5. BEM ( Bachelor of Event Management )
Bachelor of Event Management एक डिग्री कोर्स है इसके लिए आपमें प्रबंधक का गुण होना जरुरी है | बैचलर ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट ( बीइम ) के अंदर शादी – विवाह का समारोह, होटल पार्टी , संगीत शो, फैशन शो , सेमिनार तथा अन्य तरह के समारोह को मैनेज्ड करना आदि इस कोर्स में शामिल किया जाता है आज कल इन पार्टियों में लाखो करोड़ो खर्च किया जाता है इन समारोह को वेल मैनेज्ड करने के लिए यह कोर्स बहुत ही जरुरी है बड़े बड़े होटलों, सेमिनार, शो आदि में well managed करने के लिए कोर्स किये हुए मैनेजर की बहुत ही डिमांड है |
आपमें Hindi and English language का ज्ञान बहुत ही जरुरी है क्योकि देश विदेश के भाषाओं के लोग इन समारोह में शामिल होते है इसके लिए आपमें English language का ज्ञान जरुरी है |
इवेंट मैनेजमेंट का काम शुरू से अंत तक समारोह, शो, पार्टी को मैनेज्ड करना है इसमें लाखो करोड़ो का बजट होता है बजट को ध्यान में रखकर Event Manager प्रोग्राम को आयोजन करते है | यह एक व्यवसायिक कोर्स है जिसमे आप कल्पना भी नहीं कर सकते है की income कितनी होगी इसमें Salary या Profit काफी होती है |
6. BFD ( Bachelor of Fashion Designing )
यदि आप में अलग अलग डिजाइनिंग बनाने का हुनर है या कपड़ो की दुनिया में कुछ अलग करना चाहते है तो फैशन डिजाइनिंग का कोर्स आप के लिए परफेक्ट है आज कल प्रत्येक व्यक्ति अलग, कुछ हटकर पहनना और दिखना चाहता है इसके लिए कपड़ो की दुनिया में अलग – अलग डिजाइनिंग की आवश्यकता होती है
बैचलर ऑफ़ फैशन डिजाइनिंग के कोर्स में आपको कपड़ो का latest designing व trade के बारें में बताया जाता है इसके अलावा आपको नई तकनिकी से कटाई तथा सिलाई की भी पूर्ण जानकारी दी जाती है |
इस कोर्स को करने के बाद बड़े बड़े कपड़ो की कंपनियों , फैशन हाउस आदि में अच्छी सैलरी पर Fashion Designer के रूप में काम कर सकते है इसके अलावा फिल्म और टेलीविज़न इंडस्ट्री में भी Costume Designer और Fashion Designer का बहुत डिमांड है | तथा आप बुटीक और कपड़ो की डिजाइनिंग से सम्बंधित बिज़नेस भी स्टार्ट कर सकते है |
7. BSW ( Bachelor of Social Work )
सोशल वर्क जैसा नाम से ही पता चलता है की समाज और लोगो के उत्धान के लिए काम करना | इस कोर्स को करने के बाद NGO ज्वाइन कर सकते है तथा समाज के हर क्षेत्र में अपना योगदान दे सकते है|
आप Govt Jobs भी पा सकते है मिनिस्ट्री लेवल में भी इस कोर्स को करने वाले व्यक्तियों का वेकन्सी निकालती है बैचलर ऑफ़ सोशल वर्क में डिग्री करने के बाद आप हर क्षेत्रों में जैसे स्कूल में शिक्षा के विकास , डिजास्टर के क्षेत्र में , संस्था के विकास, चाइल्ड डेवलपमेंट का विकास, मेडिसिन के क्षेत्र में , इंटरनेशनल social work, आदि समाज का उत्धान के लिए काम कर सकते है तथा अच्छी पदवी पा सकते है | इस कोर्स को करने के बाद हर क्षेत्र में अच्छी डिमांड है |
8. BCA ( Bachelor in Computer Application)
BCA ( Bachelor in Computer Application) यह एक Professional तथा Technical Course है जिसमे 3 years का Undergraduate Course कराया जाता है | जो स्टूडेंट्स Computer से रिलेटेड पढ़ाई करना चाहते है उनके लिया BCA का course सबसे best होता है |
इस कोर्स में आपको Computer Programming Langauge, Website Design करना, Networking, Software बनाना आदि सिखाया जाता है | जिसमे आप Software Engineer, Website Designer, Programmer आदि का Job कर सकते है | आईटी ( IT ) फिल्ड के लिए सबसे बेस्ट कोर्स है इस डिग्री कोर्स को करने के बाद आप MCA (Master of Computer Application) का भी कोर्स कर सकते है |
9. BTTM ( Bachelor of Travel and Tourism Management )
बैचलर ऑफ़ ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट एक अंडरग्रेजुएट प्रोफेशनल डिग्री कोर्स होता है जिसमे Duration 3 Years का होता है Travel and Tourism के क्षेत्र में सारा वर्क प्रयटकों को सेवाएं तथा गाइड देने की होती है हम लोग जानते है की देश विदेश से लाखो प्रयटक टूर करने के लिए एक जगह से दूसरे जगह जाते है इससे आप अंदाजा लगा सकते है की इन क्षेत्रो में job की संभावना कितनी है |
ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद आप Hotels, Airlines, travel agency, Govt. tour and travel department, Tourism mantralaya, आदि क्षेत्रों में काम कर सकते है | इन क्षेत्रों में ट्रेवल Consultant , tour ऑपरेटर, इवेंट Manager , Catering Manager, नेशनल एंड इंटरनेशनल एग्जीक्यूटिव , आदि पदों पर काम कर सकते है इन क्षेत्रों में Salary और पैकेज बहुत अधिक होते है |
यदि इस क्षेत्र में रूचि है तो करियर बनाने के लिए सबसे बेस्ट डिग्री कोर्स है | इन क्षेत्रों में नॉलेज होने पर Income की कोई कमी नहीं होती है|
Arts me Career Kya Hoga ( In Hindi ) के इस पोस्ट में Arts के बारें में बताया गया है यदि रूचि Science or Commerce में है तो मेरे इस पोस्ट Arts me Career Kya Hoga ( In Hindi ) के आलावा इन पोस्टो को आवश्य पढ़े |
Commerce me Career Kaya Hoga – कॉमर्स में करियर क्या होगा
Science me Career Kaya Hoga – साइंस में करियर क्या होगा
10. B.DES ( Bachelor of Design )
बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन ( बी . डीइएस ) एक कला केंद्रित डिग्री कोर्स है जिसका समावधि 3 years का होता है हमलोग जानते है की डिज़ाइन और फैशन के क्षेत्र में काफी विस्तार हुआ है जिनके कारण इन क्षेत्रों में Jobs की कोई कमी नहीं है |
डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, आदि कोर्स कर इन क्षेत्रों में शानदार करियर बना सकते है | जैसे Bachelor of Fashion Design, Bachelor of Interior Design, Bachelor of Jewelry Design, Bachelor of Graphic Design, Bachelor of Industrial Design आदि कोर्स कर सकते है |
इन Courses को करने के बाद आप Textile Designer, Graphic Designer, Weaver Designer, Interior Designer, Jewelry डिज़ाइनर, Fashion Designer, Costume Designer आदि पदों पर हम काम कर सकते है तथा सुनहरा भविष्य बना सकते है |
11. BHM ( Bachelor of Hotel Management )
होटल मैनेजमेंट एक जॉब ओरिएंटेड 3 वर्षीय Undergraduate Degree कोर्स होता है जिसमें आप Bachelor of Hotel Management , Bachelor of Hospitality and Catering Technology, Bachelor of Hotel Management in Food and Beverage, Bachelor of Catering मैनेजमेंट आदि कोर्स कर सकते है | इसके अंतर्गत बहुत सारे Diploma और Certificates courses भी है |
इन courses को करने के बाद आप Front office Manager, Food and Beverage Manager, Chef, Event Manager, Hotel Manager, Housekeeping Manager, Kichen Manager, Restaurant Captain आदि इन पदों के अलावा आप Govt Jobs, Airlines आदि क्षेत्रो में भी काम कर सकते है | Entrepreneurship भी बन सकते है |
सबसे बड़ी बात है की इन कोर्सेज को करने के बाद तुरंत आप किसी क्षेत्र में योगदान दे सकते है अपनी योग्यता के अनुसार आपको लाखो का सैलरी या पैकेज मिल जाता है क्योंकि इनका डिमांड इन क्षेत्रों में बहुत अधिक है | Arts me Career बनाने की कोई कमी नहीं है |
12. Teacher Training Courses
यदि आपको टीचर के क्षेत्र में करियर बनाना है तो Arts का stream सबसे बेस्ट है आर्ट्स में करियर चुन सकते है आप 12th के बाद कई तरह के टीचर ट्रेनिंग कोर्स कर सकते है तथा Hons विषय लेकर डिग्री कर सकते है|
जिसमे आप B.Ed, M.Ed, Bachelor of Physical Education, Bachelor of Elementary Education, Diploma in Elementary Education, Nursery teacher training courses आदि Courses करने के बाद आप टीचर के रूप में Govt Jobs तथा बड़े बड़े स्कूलों में जॉब्स पा सकते है Post Graduate, Ph.D भी कर सकते है जो टीचर बनने के लिए बहुत सहायक है |
Conclusion :-
Arts me Career Kya Hoga ( In Hindi ) के इस पोस्ट में आर्ट्स के अनुरूप मुख्य रूप से कौन कौन से कोर्सेज है उन Courses के बारें में तथा क्या क्या बन सकते है | Arts me Career बनाने की कोई कमी नहीं है के बारें में बताया गया है | फिर भी किसी तरह का प्रश्न या सुझाव हो तो नीचे comment करे हम उस पर अमल करने की कोशिश करेंगे |
Arts me Career Kya Hoga ( In Hindi ) का यह पोस्ट यदि पसंद आये तो share जरूर करें |