Career Kaise Banaye Jane Tarike – करियर कैसे बनाये

Career Kaise Banaye Jane Tarike

Career Kaise Banaye Jane Tarike -करियर कैसे बनाये

Career Kaise Banaye Jane Tarike – के इस ब्लॉग में करियर बनाने के अनेको तरीको को विस्तार पूर्वक बताया गया है | ज्यादातर लोग अपने करियर Career के बारे में सोचते रहते हैं कि मेरा करियर Career क्या होगा,  Apna career kaise banayeCareer ke bare mein jankari कैसे प्राप्त करें , Apna career kaise chune, करियर का चुनाव Chunav कैसे करें इसी चिंता में डुबे रहते हैं | उन्हें समझ ही नहीं आता की Career Kaise Banaye |

Image Source

Career के बारे में सोचते ही करियर में इतने सारे option आ जाते हैं कि उन्हें भ्रमित होना पड़ता है आपको भ्रमित होने की आवश्कता नहीं है | करियर Chunav से पहले आपको निम्नलिखित Points पर विचार करने होगें जो नीचे बताया गया है |

इससे आपको सही मार्ग दर्शन मिलेगा जिससे आप Career का सही Chanav कर सकते है | इसमें Career chunav ke aneko tips दिए गए है | आइये जानते है कि करियर कैसे बनाये जाने तरीके Career kaise banaye jane tarike  (In Hindi ) के बारे में विस्तार से समझाते है | जिससे आप अपना करियर का सही चुनाव कर सके |

करियर कैसे बनाये जाने तरीके (Career kaise banaye jane tarike)

1. क्षेत्र का चुनाव

सबसे पहले व्यक्ति को Field Ka Chunav क्षेत्र का चुनाव करना चाहिए कि आप किस क्षेत्र में जाना चाहते है आप कि रुझान किस क्षेत्र में है सबसे महत्वपूर्ण है कि आप नौकरी Jobs करना चाहते है या व्यवसाय Business |

यह भी ध्यान रखे कि दूसरे के नौकरी या व्यवसाय को देखकर गलत Decision न लें आप कि एक गलती पुरे Career को बर्बाद कर सकती है करियर ही है जो आपकी Life को बना सकती है जिसमें आपकी जिंदगी कि खुशी जुड़ी है इसलिए करियर को हलके में न लें और इसका चुनाव बहुत सावधानीपूर्वक करें |

यदि आप नौकरी करना चाहते है तो बहुत से तथ्यों को जानना जरुरी है व्यवसाय में भी अनेको तथ्य है जिन्हे जाने बिना नौकरी हो या व्यवसाय दोनों को खोने का डर रहता है | इन Points को जाने बिना करियर की शुरुवात नहीं कर सकते | Career Kaise Banaye Jane Tarike में इन Points को आगे बताया गया है |

यदि बिज़नेस शुरू करना है तो कुछ Tips दे रहे है :-

  • सबसे पहले व्यापार का चुनाव |
  • सम्बंधित बिज़नेस की जानकारी प्राप्त करना|
  • व्यापार के लिए सही स्थान का चुनाव |
  • पूंजी की व्यवस्था करना |
  • व्यापार से सम्बंधित क़ानूनी जानकारी तथा दस्तावेज के बारें में जानकारी इकठ्ठा करना |
  • Skilled Employee की व्यवस्था करना |
  • व्यापार से सम्बंधित मार्किट Research की जानकारी |

इसके अलावा Busienss के बारें में अधिक जानकारी के लिए हमारे इस पोस्ट को जरूर पढ़े :-

Business Kaise Kare Jane Tarikeबिज़नेस कैसे करे

यदि नौकरी करना है तो कुछ Tips दे रहे है :-

नौकरी करना है तो आपको सम्बंधित क्षेत्र में डिग्री या योग्यता या अनुभव या तीनों की जरुरत पड़ेगी तथा इसके अलावा इंटरव्यू भी देनी पड़ती है जो नौकरी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है interview दिए बिना Job संभव नहीं है interview कैसे दे इसके लिए हमारे पोस्ट को जरूर पढ़े :-

Interview Kaise De

2. योग्यता Ability

आप जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं उस क्षेत्र में योग्यता होना जरुरी है या उस क्षेत्र में अपनी योग्यता को बढ़ाना होगा चाहे नौकरी Job हो या व्यवसाय Business सभी में Ability का बहुत महत्व होता है | यदि आप बिना Ability के उस Field में हाथ डालते है तो Success मिलना काफी मुश्किल है |

आप जिस क्षेत्र में जाना चाहते है उसके बारे में अच्छी जानकारी रखनी होगी कहने का तात्पर्य है कि योग्यता किसी भी क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है करियर बनाने के लिए Career Kaise Banaye Jane Tarike के आगे के Points को देखे |

3. अनुभव Experience

किसी भी क्षेत्र में Ability के साथ साथ experience का होना बहुत ही जरुरी है आप जिस क्षेत्र में जाना चाहते है चाहे नौकरी हो या व्यवसाय उस क्षेत्र के करियर से related व्यक्तियो के संपर्क में रहना होगा, आपको उस क्षेत्र के बारें में अनुभवी व्यक्ति से जानकारी जुटानी पड़ेगी जिससे आपको थोड़ी बहुत अनुभव प्राप्त हो सके |

करियर के क्षेत्र से सम्बंधित success व्यक्तियो के संपर्क में रहने से हमें अपने Career में सफलता प्राप्त होने में काफी सहायता मिलती है |

4. सकारात्मक सोच Positive Thinking

हम जो भी कार्य क्षेत्र चुने उसमें हमारा सोच हमेशा positive ही होना चाहिए नकारात्मक सोच हमारे मंजिल तक कभी नहीं पहुँचा सकता है |

हमें सफलता प्राप्त करने में अनेकों कठिनाइयों  का सामना करना  पड़ेगा लेकिन  कठिन परिस्थिति में भी हमारा विचार हमेशा positive होना चाहिए तभी हमारा चुने हुए कार्य क्षेत्र में सफलता मिल सकती है | चुने हुए कार्य क्षेत्र में विचार हमेशा सकारातमक रखें और आगे बढ़ते रहे सफलता आपका कदम चूमेगी |

5. आत्मविश्वास  Self-Confidence 

जो भी कार्य क्षेत्र  का चुनाव करे आत्मविश्वास यानि स्वयं में  विश्वास रखे और आगे बढ़ते रहे तभी सफलता मिल सकती है यदि आप में  self confidence नहीं है तो कभी भी सफल नहीं हो सकते है |

किसी भी क्षेत्र  में सफलता प्राप्त करने के लिए आत्मविश्वास का होना बहुत जरुरी है आत्मविश्वास सफलता प्राप्त करने का मूलमंत्र होता है |

आत्मविश्वास ही है जो किसी भी परिस्थिति में  आपको घबराने नहीं देगा यदि आप में confidence है तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है | यदि आप घबरा भी जाये तो अपने आप में कॉन्फिडेंस बनाये की मैं कर सकता हूँ  वह कार्य definite पूर्ण होगा | इसलिए आप अपने आप में confidence बनाये |

6. समय Time

Career बनाने के लिए समय का बहुत ही महत्व है| हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समय का पूरा धयान रखना होगा कि कोई भी लिया गया काम समय पर पूरा होना चाहिए तभी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है |

यदि हम समय का सदुपयोग नहीं करते है तो Career बनाने का लक्ष्य हमसे काफी दूर चला जायेगा | क्योकि समय बीतने के बाद समय वापस नहीं आता है, इसलिए समय को वर्बाद किये बिना अपने करियर बनाने का लक्ष्य को पूरा करना चाहिए |

7. अनुशासन – Discipline

किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए अनुशासन का बहुत ही महत्व है | अनुशासन यानि नियमों के अनुसार सारा कार्य को पूरा करना |

अनुशासन हमें सिखाता है कि कोई भी कार्य सही दिशा-निर्देश से पूरा करें , हमें मालूम है कि पूरा संसार अनुशासन से बंधा हुआ है अनुशासन जहाँ टूटता है उसका विध्वंशक परिणाम प्राप्त होते है|

इसलिए कोई भी कार्य अनुशासित ढंग से पूरा करें तभी सफलता मिल सकती है | यदि successful बनना है तो Discipline में रहे तभी सफल हो सकते है यदि बिना अनुशासन के किसी तरह सफल हो भी गए तो सफलता ज्यादा दिन तक टिक्की नहीं रह सकती है | इसलिए करियर के क्षेत्र में career को बनाने के लिए  अनुशासन और भी महत्वपूर्ण हो जाता है |

8. स्वास्थ्य  – Health

स्वास्थ्य हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है बताने की आवश्कता नहीं है सही स्वास्थ्य के बिना आप कोई भी कार्य सही  ढंग से पूरा नहीं कर सकते है | सफलता तो दूर की बात है स्वास्थ्य का मतलब ही है शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना |

यदि हमारा शारीरिक और मानसिक स्थिति ठीक रहेगा तो ही हम किसी काम में मन लगा सकते है नहीं तो दिन रात अपने स्वास्थ के बारें में ही सोचते  रहेंगे | इसलिए career kaise banaye jane tarike में स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया है यदि हम स्वस्थ और फिट है तो किसी भी क्षेत्र मैं सफलता प्राप्त करना आसान हो जाता है |

9. शिक्षा – Education

शिक्षा करियर बनाने का एक महत्वपूर्ण हथियार होता  है जिस क्षेत्र में हमने शिक्षा ग्रहण की है उस क्षेत्र में Career बनाने में काफी योगदान मिलता है | तथा हम उस क्षेत्र में अच्छा प्रगति कर सकते है |

अलग अलग क्षेत्र में अलग अलग डिग्री प्राप्त करनी होती है जिससे हमें उस क्षेत्र में और विस्तार कर सके, मेट्रिक के बाद अलग अलग क्षेत्र के चुनाव का option मिलता है | इसलिए आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस जैसे स्ट्रीम मिलते है जो हमारे करियर के चुनाव में काफी मददगार साबित होता है |

Arts, Science और Commerce जैसे stream में बहुत सारे अलग अलग Jobs के ऑप्शन उपलध है  जिन्हे हम अध्यन कर Career ka chunav कर सकते है | इसके लिए हमारे निचे दिए गए पोस्ट को आवश्य पढ़े |

Arts me Career Kaya Hoga  – आर्ट्स में करियर क्या होगा 

Commerce me Career Kaya Hoga  – कॉमर्स में करियर क्या होगा

Science me Career Kaya Hoga  – साइंस  में करियर क्या होगा

10. मेहनत  Labour

यदि आप सफल होना चाहते है तो कड़ी मेहनत करनी होगी तभी आप सफल हो सकते है सिर्फ चाह रखने से या भाग्य के भरोसे आप सफल होना चाहते है तो संभव नहीं है की आप कामयाब हो सकते है |

कामयाब या करियर बनाने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करनी होगी तभी आप सफल हो सकते है कोई भी व्यक्ति बुलंदियों तक तभी पहुंच सकता है जब वह कड़ी मेहनत करे इसलिए लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मेहनत बहुत ही जरुरी है goal यानि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए उस पर लगे रहे सफलता आवश्य मिलेगी |

Conclusion :-

हम इस Post में Career kaise banaye jane tarike  ( In Hindi ) में  करियर बनाने तथा अपने रूचि के अनुसार करियर का चुनाव का तरीका बताया गया है जिससे आप अपना Career buildup कर सके |

Career kaise banaye jane tarike के इस पोस्ट में करियर बनाने के तरीके को विस्तारपूर्वक समझाया गया है  फिर भी किसी तरह का प्रश्न या सुझाव हो तो निचे  comment करे हम उस पर अमल करने की कोशिश करेंगे |

हमें आशा है की यह पोस्ट सभी लोगों के लिए उपयोगी होगा यदि यह पोस्ट पसंद आये तो share जरूर करें |

Share

1 thought on “Career Kaise Banaye Jane Tarike – करियर कैसे बनाये”

  1. हेलो भाई, आपका आर्टिकल बहुत ही बढ़िया है. मैं गूगल में फ्री टाइम में काम किया जा सके और कुछ अधिक पैसा कमाया जा सके ऐसा तरीके ढूंढ रहा था. तभी मुझे आपका ब्लॉग मिला. आपका ब्लॉग मुझे काफी सहायता किए हैं, नए आइडिया के ऊपर काम करने के लिए. ऐसे ही ब्लॉग लाते रहिए, धन्यवाद.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *