Interview Kaise De – इंटरव्यू कैसे दे जाने तरीके

interview kaise de

Interview Kaise De – इंटरव्यू कैसे दे जाने तरीके

Interview Kaise De – इंटरव्यू कैसे दे जाने तरीके – के इस पोस्ट में Interview देने के तरीके के बारें में विस्तार पूर्वक बताया गया है | हम जानते है कि किसी भी Job को प्राप्त करने के लिए चाहे Private हो या Govt. जॉब, हमें Interview से गुजरना होगा, बिना Successful Interview दिए बिना हम अच्छे जॉब्स की कल्पना तक नहीं कर सकते है | Interview जॉब के लिए कितनी जरुरी है आप इस Point से समझ गए होंगे |

Image source

यदि आपमें जॉब के लिए सारे अच्छे गुण है फिर भी जॉब नहीं मिलती क्यों ? क्योंकि आपने सही तरीके से इंटरव्यू नहीं दिया और आपका जॉब reject हो जाता है |

मालुम होना चाहिए कि Interview के दौरान इंटरव्यू लेने वाला आपकी हर छोटी छोटी बातों को Notice करता है इसलिए इंटरव्यू में जाने से पहले इंटरव्यू के लिए अच्छी Preparation करनी होगी |

अब आपके मन में सवाल होंगे कि Interview ke baare mein जानकारी कैसे जुटाए , Interview Kaise De in Hindi, Interview kaise diya jata hai, Interview dene ka tarika in Hindi क्या होगा Interview ke bare mein पूरी जानकारी चाहिए |

इन सारे सवालो का जवाब हम Point-wise इस पोस्ट में दे रहे है आप Interview में जाने से पहले इन Points को ध्यान रखे सफलता निश्चित मिलेगी |

अपने करियर को सही तरीके से बनाने के लिए हमारे इस Post को भी आवश्य पढ़े |

Career Kaise Banaye Jane Tarike -करियर कैसे बनाये

Business Kaise Kare Jane Tarike – व्यवसाय कैसे करे

Table of Contents

Interview में जाने से पहले कुछ Important Points का ध्यान रखे |

1. कंपनी के बारें में जानकारी प्राप्त करें |

सबसे पहले आप जिस कंपनी में जा रहे है उस कंपनी के बारें में पूरी जानकारी इकठ्ठा करे कि कंपनी किस चीज का है, Owner कौन है, हमें किस Post के लिए Interview देना है आदि कंपनी के अन्य तथ्यों को जानना जरुरी है ताकि इंटरव्यू कि दौरान कोई हिचकिचाहट ना हो | आप Website के जरिये भी कंपनी के बारें में जान सकते है |

2. Documents को चेक करें |

इंटरव्यू में जाने से पहले अपने सारे Documents चेक कर लीजिये कि मेरे सारे डाक्यूमेंट्स फाइल में रखे है या नहीं जैसे – बायोडाटा, सर्टिफिकेट आदि |

3. समय का ध्यान रखे |

समय का पूरा ध्यान रखे की इंटरव्यू में निर्धारित समय से आधा घंटा पहले पहुचें यदि कोई documents में sign करना हो या Form भरना हो तो पूरा हो सके तथा अपनी गतिविधियों को एक बार चेक करने का पूरा मौका मिल सके |

4. Phone को Interview के दौरान Switch off रखे |

Interview के लिए कमरे में Entry करने से पहले अपने Mobile को स्विच ऑफ कर दे तथा Mobile को इंटरव्यू के दौरान Operate न करें जिससे मोबाइल के कारण मेरे इंटरव्यू में कोई बाधा ना पहुचें |

5. Interview में पूछे जाने वाले Questions की तैयारी करें |

इंटरव्यू में जाने से पहले ज्यादातर Interview में पूछे जाने वाले कुछ Questions की तैयारी जरूर कर लें जिससे आपको Interview के दौरान उतर देने में कोई घबराहट ना हो तथा सही उतर दे सके |

ज्यादातर इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ Questions और Answers Point wise नीचे दिए गए है Interview Kaise de in Hindi की तैयारी जरूर कर लें |

6. Dress का ध्यान रखें |

इंटरव्यू के दौरान पहने जाने वाले ड्रेस का ध्यान रखे Job के अनुसार ही अपने ड्रेस को पहनकर जायें जिससे आप सहज महसूस कर सके Interview में Dress का बहुत ही महत्व होता है उटपटांग Dress Negative Impression दे सकता है |

7. शरीर में सफाई का ध्यान रखे |

इंटरव्यू के दौरान शरीर को well maintained करके जाना है यानि हेयर अच्छी तरह से कटे हुए होना चाहिए , नाख़ून अच्छी तरह से कटे हुए होने चाहिए | ड्रेस जॉब के अनुसार होना चाहिए |

लेडीज के लिए बाल खुले बिखरें नहीं होने चाहिए, मेकअप सिंपल होना चाहिए, ज्वेल्लरी कम से कम होना चाहिए, इत्र का प्रयोग कम से कम करें, इंटरव्यू के दौरान ज्यादा दिखावा ना करें | इससे गलत impression पड़ता है |

8. इंटरव्यू के समय बैठने तथा Eye-Contact का ध्यान रखे |

इंटरव्यू के दौरान आप सही पोज़ में बैठे, बैठने से पहले permission जरूर ले या बैठने के लिए कहे तभी बैठे | ऐसा फिल न हो कि आप interested नहीं है | Interview लेने वाले कि बातें ध्यान से सुने तथा Eye-Contact यानि नजर मिलाकर बातें करें इधर उधर न देखे |

9. पूछे गए प्रश्नों को सोच समझ कर जवाब दें |

Interviewer द्वारा पूछा गए प्रश्नो का जवाब ध्यानपूर्वक सुनते हुए सोच समझ कर दे तथा जितना पूछा गया है उसी का जवाब दे घुमा -फिराकर जवाब ना दे तथा ज्यादा बोलने से बचे |

10. ध्रूमपान से बचे

इंटरव्यू से पहले किसी प्रकार का ध्रूमपान जैसे पान, गुटका, सिगरेट शराब का उपयोग ना करें इससे गलत Impression पड़ता है |

Interview kaise de के इस पोस्ट में ज्यादातर Interview में पूछे जाने वाले कुछ Questions दे रहे जिन्हे इंटरव्यू में जाने से पहले तैयारी जरूर कर ले |

The List of most asking Interview Questions and Answers:-

1. Tell me something about your self – अपने बारें में कुछ बताइये ?

ये प्रश्न जितना आसान है उतना ही जवाब देना मुश्किल है interviewer आपके Communication skill को देखना चाहती है इसलिए जो भी बोले सोच समझकर बोले |

जवाब में भाई बहन रिस्तेदार आदि को शामिल ना करें इस प्रश्न में इनकी कोई आवश्यकता नहीं है कंपनी को आपके भाई बहन तथा रिस्तेदार से कोई मतलब नहीं है यानि कंपनी आपके बारें में जानना चाहती है की आपकी योग्यता इस पोस्ट के लिए क्या है |

इसलिए आप अपना नाम, पता, qualifications, qualifications का percentage तथा आप जिस काम के लिए आये है उसमे आपकी योग्यता क्या है के बारें में बतायें|

2. What do you know about the company – कंपनी के बारें में आप क्या जानते है ?

Interviewer जानना चाहता है की आप कंपनी तथा इस पोस्ट के लिए कितने सूटेबल है | आप जिस कंपनी के लिए इंटरव्यू देने आये है उस कंपनी के बारें में जानकारी है या नहीं कंपनी क्या बनती है क्या सेवाएं देती है तथा क्या करती है |

आपको कंपनी के बारें में जानकारी इकठ्ठा करनी होगी | आप website के माध्यम से भी कंपनी के बारें में जानकारी प्राप्त कर सकते है |

3. How do you know about the company – आप कंपनी के बारें में कैसे जानते है ?

इसका उतर सोच समझकर देना है ऐसा ना बोले की दोस्तों से पता चला है या रिस्तेदार ने बताया है और आप इंटरव्यू के लिए चले आये |

Interviewer जानना चाहता है की कंपनी द्वारा निकाली गई इस पोस्ट की जानकारी आपको कैसे मिली कहीं आप किसी के दवाब में तो यह इंटरव्यू देने नहीं आ गए है |

आप बोल सकते है की मैंने यह जानकारी newspaper या अन्य स्रोतों से प्राप्त की है उन स्रोतों का नाम भी बताना है कंपनी तथा पोस्ट के बारें में जानकारी प्राप्त कर इस पोस्ट के लिए इंटरव्यू देने आया हूँ | तथा इस पोस्ट को प्राप्त करने के लिए काफी उत्सुक हूँ |

4. Why do you want this job or post – आप क्यों यह नौकरी चाहते है ?

Interviewer जानना चाहता है कि आपको यह नौकरी क्यों चाहिए आपको इस पोस्ट में दिलचस्पी है या नहीं | कहीं आप किसी के दवाब में तो यह इंटरव्यू देने नहीं आ गए है |

इसका जवाब सोच समझकर दे ऐसा ना बोले की इसमें पैसा बहुत है इसलिए यह जॉब चाहिए या Relatives ने बोला वहाँ जॉब खाली है और में आ गया | interviewer को ऐसा ना लगे की किसी के दवाब में या पैसो के कारण आपको यह नौकरी चाहिए |

आपको ऐसा जवाब होना चाहिए की आप इस काम के लिए perfect व्यक्ति है आप में इस काम के लिए ability तथा अनुभव भी है तथा काम के लिए काफी उत्सुक है | आपको इस जॉब के लिए अपने quality, ability तथा experience को बताना है

5. Why should we hire you – हम आपको नौकरी क्यों दे ?

Interviewer जानना चाहता है कि आप अपने बारें में क्या सोचते है अपनी Quality, Ability तथा Experience को share करें |

ऐसा प्रश्न सुनकर घबराएं नहीं सोच समझकर जवाब दे ऐसा ना बोले की मैं मेहनती हूँ ओवरटाइम भी कर सकता हूँ | छुटियों में भी काम कर सकता हूँ

आपको अपने experience, Ability और Qualification को सही तरीके से बताना है बताना है की मैं कोई भी काम Planning बनाकर सही ढंग से करता हूँ जिससे काम समय पर पूरा हो सके इसके लिए मैं काफी मेहनत करता हूँ |

6. Tell me about your achievements – अपने उपलब्धियों के बारें में बताइये ?

Interviewer जानना चाहता है कि आपने अपने लाइफ में क्या क्या अचीवमेंट्स किये है यानि आपमें क्या क्या अच्छे गुण है स्कूल लाइफ से लेकर बर्तमान तक के अचीवमेंट्स क्या क्या है उन्हें लगता है की मेरे कंपनी के लिए भी आप अच्छा कर सकते है |

ये Questions सुनकर आपको step by step स्कूल लाइफ से लेकर आज तक के सारे Tops कामो को बताना है यदि आपने स्कूल लाइफ में अच्छे काम किये है तो उनके बारें मैं बताइए यदि आपने पूर्व या बर्तमान कंपनी में कुछ अच्छा Performance किये है तो उनके बारें में बताएं | यानि अपने Top Quality को बताना है |

7. Why do you want to leave your current job – आप बर्तमान जॉब को क्यों छोड़ना चाहते है ?

Interviewer जानना चाहता है कि आप Current Job Position को छोड़कर आप मेरे Company में क्यों आना चाहते है यानि वे आपके Future के बारें में जानना चाहते है |

आपको इनका उतर बहुत सावधानी से देनी है आपको बर्तमान कंपनी के बारें में बुराई नहीं करनी है तथा उनके कमियों के बारें में चर्चा नहीं करनी है |

आपको बोलना है की मुझे बेहतर कंपनी की तलाश है अपने टैलेंट के अनुसार मुझे जॉब में पोजीशन चाहिए तथा आपके कंपनी में यह पोजीशन vacant है जिससे मैं अपने करियर को और भी अच्छा बना सकता हूँ | तथा अपने टैलेंट के अनुसार अच्छा परफॉरमेंस भी दे सकता हूँ |

8. What are your salary expectations – आप कितनी सैलरी चाहते है ?

Interviewer जानना चाहता है कि आप कितनी सैलरी लेना चाहते है कंपनी के लिए affordable है या नहीं | ये Question तभी पूछे जाते है जब कंपनी को लगता है की आप सिलेक्शन के लायक है |

आप यदि Fresher या नए है तो बोल सकते है की मुझे कंपनी के नियमो के अनुसार सैलरी चाहिए | यदि आप Experienced Person है तो बोल सकते है की मुझे पुरानी कंपनी में ये सैलरी या पैकेज मिलती है |

9. What is your Weakness -आपकी कमजोरी क्या है ?

Interviewer जानना चाहता है कि आपमें क्या weakness है आपके मनोभाव को जानना चाहता है |

आपको इन प्रश्नो का उतर बहुत ही सावधानीपूर्वक देना है यहां अपनी कमजोरियों को नहीं बताना है की मुझे गर्मी बर्दास्त नहीं होती है मुझे गुसा बहुत आता है ऐसी उटपटांग जवाब ना दे | आपको अपनी कमजोरियों को अच्छाईओं के रूप में प्रस्तुत करना है |

आपको बताना है की मैं इधर उधर तथा बेकार की बातें पसंद नहीं करता हूँ , मुझे खाली बैठना भी पसंद नहीं है | यदि मैं कोई काम ले लेता हूँ तो जबतक पूरा नहीं होता है तबतक मुझे चैन नहीं मिलता है |

10. What is your strengths – आपकी खूबियां क्या है ?

Interviewer जानना चाहता है कि आपमें क्या क्या खूबियां है तथा कंपनी के लिए अपनी ability के अनुसार आप क्या क्या अच्छे कार्य कर सकते है |

आप बता सकते है की मैं हमेशा नया करने की कोशिश करता हूँ तथा मैं इसके लिए कठिन परिश्रम भी करता हूँ | मैं एक ईमानदार व्यक्ति हूँ तथा हर प्रस्थिति में अपने आपको adjust करने की कोशिश करता हूँ |

हमारे इस पोस्ट को भी आवश्य पढ़े |

MBA Course Kaise Kare – की पूरी जानकारी प्रश्न और उत्तर

CA Kaise Bane Questions and Answers – चार्टर्ड एकाउंटेंसी की पूरी जानकारी

CS Kaise Bane Questions and Answers – कम्पनी सेक्रेटरी की पूरी जानकारी

CMA Kaise Bane Questions and Answers – कॉस्ट एकाउंटेंसी की पूरी जानकारी

Conclusion :-

Interview kaise de (in Hindi) के इस पोस्ट में इंटरव्यू में जाने से पहले Important Points के बारें में बताया गया है जिन्हे आप अच्छी तरह से तैयारी जरूर कर ले तथा Interview Questions and Answers के बारें में भी बताया गया है | फिर भी किसी तरह का प्रश्न या सुझाव हो तो निचे Comment करें हम उस पर अमल करने की कोशिश करेंगे |

Interview Kaise De (in Hindi) का यह पोस्ट यदि आपको पसंद आये तो Share जरूर करें |

Share

7 thoughts on “Interview Kaise De – इंटरव्यू कैसे दे जाने तरीके”

  1. Dear sir/Mamji
    You have given information about the interview in a very good way.
    best Regads
    balbir singh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *