Business Kaise Kare Jane Tarike – व्यवसाय कैसे करे
Business Kaise Kare Jane Tarike – के इस ब्लॉग में व्यापार करने के अनेको तरीके के बारें में विस्तार से बताया गया है यदि आप बिज़नेस में नये है और Business की शुरुवात करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होने वाली है |
आपके मन में अनेको प्रश्न उठ रहे होंगे कि Business की शुरुवात कैसे करें, क्या क्या करना होगा, किन किन चीजों कि आवश्यकता होगी, मेरा बिज़नेस चलेगा की नहीं आदि इन सारे सवालों का जवाब हम इस पोस्ट के माध्यम से Point wise दे रहे है |
आप इस पोस्ट में What is Business, Business Kaise Kare in Hindi, Business start tips, Business tips, Business grow tips in Hindi के बारें में विस्तार से जान पायेंगें |
Table of Contents
What is Business – बिज़नेस क्या है ?
पैसा से पैसा कमाने की प्रक्रिया ही बिज़नेस कहलाता है इसमें अपनी पूंजी लगाकर वस्तु या सेवाएं बेचकर जो भी income आता है उसे ही business कहते है | बिज़नेस छोटा हो या बड़ा मुख्य उद्देश्य Profit करना है Business में किसी के अंदर काम नहीं करना होता है वह स्वयं इस प्रक्रिया का मालिक होता है | बिज़नेस में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है तथा कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है योजना बनाकर समस्याओं का हल निकालना होता है बिज़नेस शुरू करने से लेकर सफल होने तक हमें Business kaise kare के Tips को जानना जरुरी है |
Business start tips – बिज़नेस शुरू करने के टिप्स |
1. व्यापर का चुनाव
Business शुरू करने से पहले हमें व्यापार का चुनाव करना होगा कि हम किस तरह का बिज़नेस करना चाहते है Products बनाना है या services देना है अपनी रूचि तथा अनुभव के आधार पर हम व्यापार का चुनाव कर सकते है |
2. सम्बंधित क्षेत्र के बारें में जानकारी (Market Research)
व्यापार का चुनाव करने के बाद हमें सम्बंधित क्षेत्र के बारें में जानकारी इकठ्ठा करनी होगी कि Business में Competition कितनी है तथा जो बिज़नेस करना चाहते है उसका Demand Market में कितनी है Business Growth कि संभावना क्या है | इसके लिए आप इंटरनेट के माध्यम से तथा सम्बंधित क्षेत्र के बड़े बड़े व्यपारियों से भी जानकारियां प्राप्त कर सकते है | खुद जाकर भी जानकारियां इकठ्ठा कर सकते है | Market Research करने के बाद ही हम आगे के बारें में सोचेंगे |
3. स्थान का चुनाव – Business Location
इनके बाद आपको व्यापार का उपयुक्त स्थान का चुनाव करना होगा क्योंकि बिज़नेस की सफलता बहुत हद तक स्थान का चुनाव पर निर्भर करती है बिजली, पानी है या नहीं , व्यापार का स्थान मार्किट से कितनी दूर है ज्यादा दुरी होने पर Product का Cost में अंतर होगा तथा सेवाएं देने में भी समस्या उत्पन्न होंगी जिससे Business का Profit कम भी हो सकता है इसलिए व्यापार का स्थान का चुनाव बहुत ही सावधानीपूर्वक करनी होगी |
4. व्यापार का रुपरेखा – Business Structure
अब हमें Business के Structure के बारें में सोचना पड़ेगा कि हम जो भी Product बनाएंगे या service देंगे वह किस प्रकार का होगा | हम बिज़नेस का शुरुवात कंपनी (Company) के रूप में करना है या Partnership Firm के रूप में या proprietorship के रूप में बिज़नेस स्टार्ट करना है तथा हमारा बिज़नेस का स्ट्रक्चर बड़े पैमाने पर होगा या छोटे पैमाने पर ये सारे आपके वित्तीय स्रोतों पर निर्भर करता है | रुपरेखा
5. पूंजी की व्यवस्था करना – Capital Investment
हमें मालूम है कि किसी भी प्रकार का बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए Capital यानि पूंजी का बहुत ही महत्व है बिना पूंजी का बिज़नेस के बारें में सोचना थोड़ा कठिन है फिर भी बिज़नेस के स्ट्रक्चर के अनुसार आपको पूंजी कि व्यवस्था करनी होगी | business में पूंजी आप खुद लगायेंगे या Relatives से लेंगे या Bank से लोन लेंगें या पूंजी कि व्यवस्था Partnership के रूप में करके करेंगे | इसका विचार कर लेना होगा |
6. क़ानूनी जानकारी तथा दस्तावेज तैयार करना – Legal Knowledge
बिज़नेस शुरू करने से पहले हमें Legal Knowledge की जानकारी प्राप्त करनी होगी कि Business के लिए कौन कौन से Documents लगेंगे | Business के Nature के अनुसार हमें अलग अलग दस्तावेज तैयार करने होते है इसके लिए आपको Business Advocate or CA (Chartered Accountant) से सलाह लेकर दस्तावेज तैयार करवाने होंगे |
7. बिज़नेस के लिए योजना बनाना – Business Plan
इन सब चीजों की व्यवस्था करने के बाद हमें बिज़नेस शुरू करने के लिए बिज़नेस प्लान बनाना होगा | बिजली, पानी की व्यवस्था करनी होगी | कितने employee की जरुरत है उन्हें Recruit करना पड़ेगा | कितने skilled employee चाहिए तथा कितने unskilled उन पर विचार करने होंगे | Office तथा Manufacturing के लिए कौन-कौन से उपकरण लगेंगे उन्हें purchase करनी होगी | Advertisement की क्या व्यवस्था है उन्हें करनी होगी आदि सब बातों पर ध्यान रखते हुए बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है |
करियर और बिज़नेस को सफल बनाने से पहले हमारे इस Post को आवश्य पढ़े |
Career Kaise Banaye Jane Tarike -करियर कैसे बनाये
Commerce me Career Kya Hoga – कॉमर्स में करियर क्या होगा
Business Grow Tips in Hindi – व्यापार बढ़ाने के तरीके
1. कुशल कारीगर की भर्ती – Skilled Employee
बिज़नेस का सेटअप हो जाने के बाद आपको कुशल कारीगर की भर्ती करनी होगी | बहुत हद तक बिज़नेस को सफल बनाने में Skilled Employee का हाथ होता है हम चाहे production का काम कर रहे है या service देने का सभी में skilled employee की जरुरत होती है |
Skilled Employee कौन होते है ?
Skilled Employee वे होते है जिन्हे सम्बंधित बिज़नेस के बारें में चाहे हम Production का काम कर रहे है या Service का अच्छा Technical Knowledge होना चाहिए |
2. बीमा – Insurance
बिज़नेस को सुचारु रूप से चलाने के लिए Insurance का बिज़नेस में बहुत ही महत्व होता है Insurance ही है जो किसी भी प्रकार की दुर्घटना या चोरी होने पर कंपनी को आर्थिक नुकसान नहीं होने देता है
Company में Grow होने के वाबजूद यदि इन्शुरन्स नहीं किया जाता है तो unfortunately कंपनी में चोरी या दुर्घटना होने पर कंपनी को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है | इसलिए कंपनी का सेटअप होने के बाद कंपनी तथा employee का Insurance जरूर करवा लेना चाहिए |
3. आपातकालीन कोष – Emergency Fund
Emergency Fund वह होता है जो कंपनी के लिए कुछ फण्ड बचा कर रखे यह दिन या महीनो के हिसाब से हो सकता है यदि किसी तरह का कंपनी में नुकसान होता है तो इसकी भरपाई हम Emergency Fund के द्वारा कर सकते है इसके कारण हमारे कंपनी में किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ेगा तथा हमारी कंपनी सुचारु रूप से चलती रहेगी |
4. खर्चे पर नियंत्रण रखे – Control on Cost
शुरुवात के दिनों में बिज़नेस के लिए खर्चे पर नियंत्रण रखना बहुत ही जरुरी है कम से कम संशाधनो का उपयोग कर बिज़नेस की शुरुवात करनी चाहिए | बिज़नेस की सफलता होने पर धीरे धीरे अन्य संशाधनो पर खर्च करें |
5. ट्रेडमार्क्स तथा क़ानूनी दस्तावेज तैयार करवाना – Trademarks and Legal Documents
बिज़नेस के लिए अपना Logo तथा Trademarks का रजिस्ट्रेशन करवाना बहुत ही जरुरी है यदि हम समय पर ट्रेडमार्क्स तथा Logo का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते है तो बाद में पता चलेगा की किसी और ने रजिस्ट्रेशन करवा रखा है जिसके कारण बिज़नेस में नुकसान उठाना पड़ सकता है इसलिए Logo तथा Trademarks का रजिस्ट्रेशन समय पर करवा लेना चाहिए तथा जो भी बिज़नेस के लिए Legal Documents की आवश्यकता हो तैयार करवा ले |
6. एम्प्लोयी का ध्यान रखना – Take Care of Your Employees
हमें मालूम है की बिज़नेस में एम्प्लोयी का बहुत ही योगदान होता है बिना अच्छे एम्प्लोयी के हम बिज़नेस को सफलता के सीढ़ियों तक नहीं ले जा सकते है इसलिए एम्प्लोयी का ध्यान रखे उन्हे समय पर पेमेंट का भुगतान जरूर करें तथा जरुरत के हिसाब से एडवांस की भी व्यवस्था रखे | Employee को गलत तरीके से ट्रीट ना करें | तथा अपने employee के बारें में नियमित रूप से जानकारी जरूर रखे |
7. ग्राहक का ध्यान रखे – Take care of your customer
अपने बिज़नेस को Grow करने का सबसे बेस्ट Point हमारे customer होते है यदि हमारा कस्टमर हमसे satisfied है तो हमारा बिज़नेस को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता है इसलिए ग्राहकों से अच्छा behave करे तथा उन्हें संतुस्ट रखने का प्रयास हमेशा करें जिससे हमारा customer हमेशा बना रहे |
ग्राहकों को उनके आशा से ज्यादा दे तथा ठगने का प्रयास कभी न करें | ग्राहक ही है जो Advertisement का सबसे अच्छा माध्यम होते है यदि आपसे संतुस्ट है तो वे दूसरे को बताएँगे जिससे मुफ्त में हमारा Advertisement होगा तथा बिज़नेस automatically grow करेगा |
8. विपणन और विज्ञापन – Marketing and Advertisement
बिज़नेस grow करने का सबसे बेस्ट तरीका मार्केटिंग और विज्ञापन होता है यदि हम अपना बिज़नेस छोटे माध्यम से कर रहे है तो ग्राहकों को ढूंढने तथा सेल्स को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होती है मार्केटिंग कुशल एम्प्लोयी द्वारा या खुद कर सकते है और ग्राहकों को अपने बिज़नेस के बारें में बता कर अपने द्वारा उत्पादित सामान या सर्विस के लिए invite कर सकते है |
Social Media, TV Ads, Public Meetings तथा website बनाकर अपने बिज़नेस का प्रमोशन करवा सकते है ग्राहकों को किसी तरह का ऑफर या डिस्काउंट दे कर भी अपने बिज़नेस के लिए आकर्षित कर सकते है |
Conclusion
Business Kaise Kare Jane Tarike in Hindi के इस पोस्ट में बिज़नेस शुरू करने के तथा बिज़नेस कैसे बढ़ाये और इनको सफल कैसे बनाया जाय के तरीके के बारें में Point Wise विस्तार से बताया गया है | फिर भी Business Kaise Kare के इस Post के बारें में आपके मन में किसी तरह का सुझाव या प्रश्न उठ रहे हो तो हमें नीचे comment जरूर करें | उस पर हम अमल करने की कोशिश करेंगे |
Business Kaise Kare Jane Tarike का यह Post बिज़नेस के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक साबित होगा यदि आपको पसंद आये तो share जरूर करें |