Hotel Management Course Details in Hindi – की पूरी जानकारी प्रश्न और उत्तर

hotel management course details in hindi

Hotel Management Course Details in Hindi – की पूरी जानकारी प्रश्न और उत्तर

Hotel Management Course Details in Hindi – के इस पोस्ट में Hotel Management Course क्या होता है तथा इसके Course Details के बारें में पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक बताई गई है | यदि आपको होटल मैनेजमेंट इंडस्ट्री के क्षेत्र में रूचि है तथा इस क्षेत्र मैं अपना करियर बनाना चाहते है तो आपने अपने लिए सही करियर का ऑप्शन चुना है | चुकी इस क्षेत्र में करियर बनाने के अनेको options उपलब्ध है |

होटल Management course के अंतर्गत Resorts, Airlines, बड़े बड़े होटल्स, Clubs, Cafe, Restaurant, tourism department, Govt. rest rooms आदि अनेको क्षेत्र आते है | होटल मैनेजमेंट इंडस्ट्री के क्षेत्र पुरे वर्ल्ड में आज सबसे उभरता हुआ इंडस्ट्री है तो आप सोच सकते है की इसकी Job profile तथा सैलरी पैकेज कितनी होगी |

अब आप समझ गए होंगे की होटल मैनेजमेंट इंडस्ट्री के क्षेत्र में कोर्स किये हुए कुशल व्यक्तियों की मांग कितनी है यदि आप इस क्षेत्र में आना चाहते है तथा कोर्स के बारें में पूरी जानकारी चाहिए तो हमारे इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़े आपको पूरी जानकारी एक ही जगह पूर्ण रूप से मिल जाएगी |

image source

अब आपके मन में जिज्ञासा होगी की Hotel Management Course kya hai, Course Duration क्या होगा, Course fee कितनी होगी, Hotel Management के Course Details में क्या क्या सिखाया जाता है | होटल मैनेजमेंट का Career scope क्या है | Hotel Management के Best Colleges कौन कौन है | Hotel Management कोर्स करने की eligibility criteria क्या होती है | Hotel Management Course kaise kare आदि जिनकी जानकारी हम हिंदी में इस Hotel Management Course Details in Hindi के इस पोस्ट में दे रहे है |

होटल मैनेजमेंट कोर्स डिटेल्स इन हिंदी प्रश्न और उत्तर

होटल मैनेजमेंट क्या है ?

होटल मैनेजमेंट की अर्थ होता है होटल इंडस्ट्री में जितने भी क्षेत्र आते है उन्हें सुचारु रूप से चलाना तथा manage करना है | इस industry का मुख्य काम ग्राहकों को संतुष्टि के साथ साथ उचित सेवाएं प्रदान करना होता है | इस क्षेत्र में जितने भी टूरिस्ट या ग्राहक आते है उन्हें उचित खान – पान के साथ रहने की उचित व्यवस्था करना, साफ़ सफाई का ध्यान रखना, communication skill के साथ साथ impressive personality से उनके मन को जितना, तथा उनकी सेवाओं में कोई कमी न हो आदि को ख्याल रखना ही Hotel Management या Hospitality कहलाता है |

क्या होटल मैनेजमेंट के लिए English जरुरी है ?

होटल मैनेजमेंट के लिए आपको English जानना बहुत ही जरुरी है इसके बिना आप कोर्स ही नहीं कर सकते है कई कॉलेजेस का गाइडलाइन्स है की आपको 10th और 12th में English का सब्जेक्ट होना मस्ट है इसके बिना तो एडमिशन भी संभव नहीं है | होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल जरुरी है |

Hotel Management Course की eligibility criteria क्या है ?

होटल मैनेजमेंट कोर्स के अंतर्गत बहुत सारे कोर्स आते है तथा कोर्स के अनुसार Eligibility criteria भी अलग अलग होती है चुकी hotel management course एक प्रोफेशनल कोर्स है इसेक अंतर्गत बहुत सारे डिप्लोमा कोर्सेज, डिग्री कोर्सेज, तथा मास्टर डिग्री कोर्सेज आते है |

Diploma Courses Details in Hotel Management

डिप्लोमा courses में अलग अलग कोर्सेज के लिया अलग अलग duration निर्धारित की गई है साधारणतः डिप्लोमा कोर्स 1 year का होता है तथा सर्टिफिकेट कोर्स 6 months का होता है जिसमे आपको 10th और 12th में 50% marks के साथ पास होना चाहिए | लेकिन कई कॉलेजेस है जो 10th या 12th पास स्टूडेंट्स को भी एडमिशन लेते है तथा परसेंटेज का भी कोई आवश्यकता नहीं है सिर्फ आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करने है | इस कोर्स में किसी भी स्ट्रीम (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स ) के विद्यार्थी एडमिशन ले सकते है | कोई बाध्यता नहीं है |

कई best colleges एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास किये हुए स्टूडेंट्स को ही लेती है इसके लिए आपको तैयारी करनी होगी | नाम है :- AIMA, UGAT, BVP CET, NCHMCT JEE आदि मुख्य है |

कई कॉलेजेस है जो मेरिट तथा पर्सनल कॉउंसलिंग के माध्यम से भी एडमिशन लेती है ये कॉलेजेस के ऊपर निर्भर करता है की वे किस तरह से एडमिशन लेती है |

डिप्लोमा कोर्सेज के लिए अलग अलग subjects होते है आप अपनी पसंद के अनुसार डिप्लोमा कोर्सेज के सब्जेक्ट्स चुन सकते है जैसे :-

Top Hotel Management Diploma Courses
डिप्लोमा इन फ्रंट ऑफिस
डिप्लोमा इन फ़ूड प्रोडक्शन
डिप्लोमा इन बेकरी & कन्फेक्शनरी
डिप्लोमा इन हाउस कीपिंग
डिप्लोमा इन फ़ूड एंड बेवरीज सर्विस
डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट
डिप्लोमा इन एविएशन हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रेवल मैनेजमेंट
डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी
Under Graduate Degree courses details in Hotel Management

अंडर ग्रेजुएट कोर्स करने के लिए आपको 12th पास होना जरुरी है तथा duration 3 वर्ष का होता है लेकिन होटल मैनेजमेंट में कई डिग्री कोर्सेज है जो duration 4 वर्ष का होता है | कोई भी स्ट्रीम ( (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स ) के विद्यार्थी इस कोर्स को कर सकते है इसमें कोई बाध्यता नहीं है तथा परसेंटेज की भी बाध्यता नहीं है पर एंट्रेंस एग्जाम पास करना जरुरी होता है उसी के बेसिस पर बेस्ट कॉलेजेस आपको एडमिशन लेती है | हाँ कई कॉलेजेस है जो मेरिट तथा कॉउंसलिंग के माध्यम से भी एडमिशन लेती है ये कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है |

यदि आप 12th तथा एंट्रेंस एग्जाम पास कर होटल मैनेजमेंट के डिग्री कोर्सेज में एडमिशन लेते है तो कम्पलीट करने के बाद जॉब्स में आपका इम्पोर्टेंस बढ़ जाता है | डिग्री कोर्सेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम है :- AIMA, UGAT, NCHMCT JEE, DTE HMCT, BVP CET, IPU CET, CUET, IIHM eCHAT State Level – MAH CET HM, WBJEE HM, AIHMCT WAT, UPSEE BHMCT

Top Hotel Management Courses (Under Graduate)
बी ए इन होटल मैनेजमेंट – 4 Years
बैचलर इन साइंस इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन – HHA 3 Years
बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी – BHMCT 3 Years but some colleges 4 Years
बैचलर ऑफ़ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट – BTT 3 Years
बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट – BHM – 4 Years
बी0 बी0 ए0 इन हॉस्पिटैलिटी, ट्रेवल एंड टूरिज्म – 3 Years
बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट इन फ़ूड एंड बेवरेज – 4 Years
बैचलर इन इवेंट मैनेजमेंट – 3 Years
बैचलर इन मार्केटिंग मैनेजमेंट

Hotel Management Course Details in Hindi के अलावा इन्हे भी आवश्य पढ़े |

Business Kaise Kare Jane Tarike – व्यवसाय कैसे करे

Interview Kaise De – इंटरव्यू कैसे दे जाने तरीके

Post Graduate Degree courses details in Hotel Management

यह कोर्स डिग्री कोर्स से ऊपर लेवल का होता है यदि आप होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन, एडवांस नॉलेज और अच्छी पकड़ बनाना चाहते है तो पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री का कोर्स कर सकते है इसकी Duration 2 years की होता है इस कोर्स में एडमिशन के लये आपको होटल मैनेजमेंट में कोई बैचलर डिग्री कोर्स कम्पलीट होना आवश्यक है तभी आप पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन ले सकते है | इसके अलावा टॉप कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी देना होगा |

एंट्रेंस एग्जाम के नाम है : NCHMCT JEE, AIMA UGAT, MAT, IIHM eCHAT Entrance Exam, GMAT, CAT, CMAT

Top Hotel Management Courses (Post Graduate)
मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन इन होटल मैनेजमेंट – 2 Years
मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन इन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट – 2 Years
मास्टर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट – MHM 2 Years
मास्टर इन टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट – MTHM – 2 Years
मास्टर डिग्री इन होटल बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट – 2 Years
मास्टर इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग – 2 Years

Top Hotel Management College के बारे में पूरी जानकारी

IHM क्या है ?

यदि आप टॉप होटल मैनेजमेंट कॉलेजेस में एडमिशन लेना चाहते है तो IHM (इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट) के कॉलेजेस सबसे बेस्ट कॉलेजेस में से आते है IHM के कॉलेजेस Govt. द्वारा authorized इंस्टिट्यूट है इसमें जो डिग्री दी जाती 3 साल की होती है इसमें NCHMCT JEE + IGNOU बोर्ड द्वारा कंबाइंड सर्टिफिकेट दी जाती है जो नंबर 1 सर्टिफिकेट में आते है | IHM के सर्टिफिकेट सभी जगह मान्य है इसमें जो मुख्य कोर्स है BSc in Hospitality and Hotel administration है |

इसमें प्रवेश के लिया आपको NCHMCT JEE एंट्रेंस एग्जाम देना होता है जो अप्रैल के महीने में ली जाती है इसका रजिस्ट्रेशन January के महीने से सटार्ट होकर February तक चलता है | NCHMCT JEE के रैंक के अनुसार ही आपको IHM में एडमिशन मिलता है काउंसलिंग के बाद आपको एडमिशन कनफर्म्ड कर दिया जाता है | IHM के स्टूडेंट्स टॉप गिनती में आते है क्योंकि इसमें सिखने के लिए सारी व्यवस्था अच्छी होती है govt द्वारा फंडिंग होने के कारण सिखने के लिए equipment की कोई कमी नहीं होती है |

IHM के अलावा बेस्ट कॉलेजेस कौन कौन है ?

आपका फर्स्ट preference IHM ही होना चाहिए | फिर भी किसी कारण वश आपका एडमिशन न मिले तो साल बर्बाद न करे और भी अच्छे इंस्टिट्यूट है जिसमे आप एडमिशन ले सकते है | जैसे :- IIHM (International institute of Hotel Management) – इसमें भी एडमिशन ले सकते है इसके लिए आपको IIHM eCHAT Entrance Exam देना होता है जिसमे रैंकिंग के आधार पर तथा काउन्सलिंग के माध्यम से एडमिशन कनफर्म्ड किया जाता है | फीस की अच्छी तरह से जानकारी लेने के बाद एडमिशन ले सकते है | इनके भी कॉलेजेस बहुत अच्छे है |

The Oberoi Group – में भी एडमिशन ले सकते है इनके अपने होटल्स है तथा मैनेजमेंट कोर्सेज भी करवाते है इनके द्वारा सेलेक्ट किये हुए स्टूडेंट्स का सारा इन्वेस्टमेंट Oberoi ग्रुप ही करती है तथा सिलेक्टेड कैंडिडेट को monthly allowance भी मिलता है | इनके कोर्सेज है – होटल ऑपरेशन्स प्रोग्राम – फ्रंट ऑफिस एंड फ़ूड & बेवरीज सर्विस, हाउसकीपिंग, किचन आदि | इनके टर्म्स एंड कंडीशन को जानकर आप एडमिशन ले सकते है |

स्टेट लेवल पर भी होटल मैनेजमेंट के एग्जाम लिए जाते है इनको क्वालीफाई कर एडमिशन ले सकते है तथा ऊपर एंट्रेंस एग्जाम के नाम दिए गए है उनके भी कॉलेजेस अच्छे है |

आप फीस तथा उनके टर्म एंड कंडीशंस को अच्छे से जानकारी लेकर एडमिशन ले सकते है तथा यह भी जाने की उनके सर्टिफिकेट govt. से मान्य है |

The List of Top Management Colleges

 इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी & एप्लाइड नुट्रिशन, IHM Mumbai
इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी & एप्लाइड नुट्रिशन, IHM Channai
SRM इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, Channai
इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, IHM, Ahmedabad
इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग & नुट्रिशन, IHM DELHI
गुरु नानक इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, कोलकाता
इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, IIHM Kolkata
UEI ग्लोबल, पुणे
दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी
UEI ग्लोबल, आगरा
IMS इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज , कोलकाता
पूर्णिमा यूनिवर्सिटी , जयपुर
NSHM स्कूल ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, दुर्गापुर
इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी & एप्लाइड नुट्रिशन, Bangalore
डिपार्टमेंट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, Bangalore

और भी बेस्ट कॉलेजेस है इस पोस्ट में सभी का नाम देना संभव नहीं है फिर भी आप कॉलेजेस के बारें में अच्छी तरह से जानकारी लेकर ही एडमिशन करवाए | उनके टर्म एंड कंडीशन, फीस, प्लेसमेंट, कॉलेज मान्यता कहाँ से है आदि जानकारी ले ले |

Hotel Management Career Scope क्या है ?

होटल मैनेजमेंट का जहाँ तक सवाल है इसमें करियर बनाने के अनेको ऑप्शन खुल जाते है यह एक मात्र ऐसा कोर्स है जिसमे Hotels के अलावा भी आप अलग अलग क्षेत्रों में कॉन्फिडेंस के साथ काम कर सकते है | इसमें जॉब्स की कोई कमी नहीं है आप टूरिज्म विभाग को ही ले लिजिये आजकल यह विभाग इतना तेजी से ग्रो कर रहा है की अनगिनत जॉब्स के अवसर प्राप्त हो रहे है |

होटल मैनेजमेंट कोर्स में बहुत सारे सेक्टर्स के बारे में बताया जाता है जिससे उन्हें अलग अलग क्षेत्रों में काम के अवसर प्राप्त हो सके उनके स्किल्स पर ज्यादा फोकस किया जाता है जैसे :- मैनेजमेंट स्किल्स, हाउस कीपिंग, मार्केटिंग, कम्युनिकेशन स्किल्स, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, बिज़नेस लॉ, फ़ूड प्रोडक्शन , एकाउंटिंग, ऑपरेशन, फ्रंट ऑफिस मैनेजमेंट, इवेंट मैनेजमेंट , हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज आदि क्षेत्रो के बारें में इन्हे विस्तार से बताया जाता है तथा ट्रेनिंग दी जाती है | अब आप सोच सकते है की इस कोर्स में करियर को कितना निखारा जाता है जिससे आप हर क्षेत्र में अपना योगदान दे सके | होटल मैनेजमेंट कोर्स आपके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन है |

Hotel Management Career Scope Details in Hindi

Hotel Management Course Details in Hindi के इस पोस्ट में अब हम आपको बताएँगे की करियर स्कोप किन किन क्षेत्रों में है इनके लिस्ट निचे दे रहे है :-

हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन एंड कैटरिंग
हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज ( fast food chain, The Indian Navy, Forest Lodges, Resorts, Guest Houses, Shipping Companies, Armed Forces, Banks, Catering Department of Railways)
क्लब मैनेजमेंट
होटल एंड टूरिज्म एसोसिएशन
ओन स्टार्टअप (self business)
एयरलाइन कैटरिंग
क्रूज शिप
कैटरिंग डिपार्टमेंट
कैफेटेरिया
किचेन मैनेजमेंट
Hotel Management Jobs profiles क्या-क्या है ?

Hotel Management Course Details in Hindi के इस पोस्ट में आपको होटल मैनेजमेंट कोर्स के अंतर्गत आप किन किन पदों पर काम कर सकते है उनके लिस्ट निचे दे रहे है :-

होटल मैनेजर
होटल ऑपरेशन मैनेजर
किचेन मैनेजर
रेस्टोरेंट मैनेजर
फ़ूड एंड विबरेज मैनेजर
इवेंट्स मैनेजर
वेडिंग को-ऑर्डिनेटर
फ़ूड सर्विस मैनेजर
फ्रंट ऑफिस मैनेजर
गेस्ट सुपरवाइजर
रेस्टोरेंट एंड फ़ूड सर्विस मैनेजर
शेफ
वेटर कप्तान
हाउस कीपिंग मैनेजर
एडमिनिस्ट्रेशन मैनेजर
गेस्ट रिलेशन मैनेजर
बैंक्वेट मैनेजर
फ्लोर मैनेजर
स्टुअर्ड
Hotel Management Recruiters

Hotel Management Course Details in Hindi के इस पोस्ट में होटल मैनेजमेंट कोर्स के स्टूडेंट्स को टॉप ब्रांड के होटल्स में रिक्रूट किया जाता है जिसके अंतर्गत फाइव एंड सेवन स्टार होटल्स आते है | इन होटलो की चैन एंड सखायें बहुत होती है जिनमे स्किल्ड स्टूडेंट्स की डिमांड इनको हमेशा रहती है | हाई पैकेज पर इनको सिलेक्शन किया जाता है | तथा अन्य फैसिलिटी भी दी जाती है | नाम निचे दे रहे है :-

ताज ग्रुप्स ऑफ़ होटल्स
ओबरॉय ग्रुप्स ऑफ़ होटल्स
ITDC ग्रुप्स ऑफ़ होटल्स
एम्बेसडर ग्रुप ऑफ़ होटल्स
जयपी ग्रुप ऑफ़ होटल्स
वेलकम ग्रुप्स ऑफ़ होटल्स
और बहुत सारे हाई लेवल के ग्रुप्स ऑफ़ होटल्स, एजेंसी, कारपोरेशन, टूरिस्म डिपार्टमेंट के एजेंसियां है जो रिक्रूट करती है

Hotel Management Course Details in Hindi के अलावा इन्हे भी आवश्य पढ़े |

Career Kaise Banaye Jane Tarike – करियर कैसे बनाये

MBA Course Kaise Kare – की पूरी जानकारी प्रश्न और उत्तर

BAF Course Details in Hindi – की पूरी जानकारी प्रश्न और उत्तर

Conclusion

Hotel Management Course Details in Hindi के इस पोस्ट में होटल मैनेजमेंट कोर्स कैसे करे तथा इनके कोर्सेज , टॉप कॉलेजेस, Hotel Management Recruiters, Hotel Management Jobs profiles आदि के बारें में पूर्ण विवरण एक ही जगह हिंदी में डिटेल्स से बताने की कोशिश की गई है | जो विद्यार्थी Hotel Management का Course करना चाहते है वे हमारे Hotel Management Course Details in Hindi के इस पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़े | आपको इस पोस्ट के माध्यम से पूर्ण जानकरी मिल जाएगी | फिर भी किसी तरह का सुझाव हो तो हमें Comment जरूर करें |

हमने पूरी कोशिश की है की आपको पूर्ण जानकारी Hotel Management Course Details in Hindi के इस पोस्ट के माध्यम से मिल सके | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आये तो Share जरूर करें |

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *