BAF Course Details in Hindi – की पूरी जानकारी प्रश्न और उत्तर
BAF Course Details in Hindi – के इस Post में BAF ( Bachelor of Accounting and Finance) कोर्स के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है | यदि आप एकाउंटिंग एंड फाइनेंस के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो BAF course सबसे बेस्ट कोर्स है | आपको मालूम है कि कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जिसमे एकाउंटिंग एंड फाइनेंस का काम न होता हो चाहे वह Govt. सेक्टर हो या प्राइवेट सेक्टर सभी में एकाउंटिंग एंड फाइनेंस का वर्क होता ही है | यही नहीं दुनिया में कोई भी बिज़नेस हो चाहे छोटा हो या बड़ा सभी में एकाउंटिंग वर्क का काम किया जाता है |
अब आप समझ गए होंगे की वर्ल्ड में एकाउंटिंग वर्क का कितनी डिमांड होगी | हर क्षेत्र में एकाउंटिंग एंड फाइनेंस qualified व्यक्ति की मांग है | यदि आप इस क्षेत्र में आना चाहते है तो BAF ( Bachelor of Accounting and Finance) का कोर्स आपको लिए सही है | इस कोर्स की पूर्ण जानकारी के लिए हमारे इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े |
अब आप जानना चाहेंगे की BAF course kya hai, BAF course details in Hindi , Bachelor of Accounting and Finance, BAF Course fee, BAF Full Form, BAF Career Scope आदि जिनकी जानकारी हम हिंदी में इस BAF Course Details in Hindi के इस पोस्ट में दे रहे है |
Table of Contents
BAF Course के बारे में पूरी जानकारी Questions and Answers
बी0ए0एफ0 का फुल फॉर्म क्या होता है – BAF Full Form ?
BAF Full Form – Bachelor of Accounting and Finance
BAF Course क्या है ?
बी0ए0एफ0 का कोर्स तीन वर्षीय अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जिसमे एकाउंटिंग एंड फाइनेंस के बारे में विस्तार से बतया जाता है | इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य ही है एकाउंटिंग तथा फाइनेंस के क्षेत्र में कुशल प्रोफेशनल को तैयार करना है जिससे इस क्षेत्र में बढ़ते हुए मांग को कुशल प्रोफेशनल के द्वारा पूरा किया जा सके | इस कोर्स को करने के बाद स्व रोजगार में भी बढ़ावा मिलता है | इस कोर्स में आपको फाइनेंसियल एकाउंटिंग, टैक्सेशन, ऑडिटिंग, रिस्क मैनजमेंट, कॉस्ट एकाउंटिंग, बिज़नेस लॉ , कंपनी लॉ , बिज़नेस कम्युनिकेशन तथा इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी आदि के बारे में विस्तार से अध्यन करवाया जाता है |
BAF Course Duration कितने वर्षो की होती है ?
Bachelor of Accounting and Finance (BAF) कोर्स का अवधी 3 वर्षो की होती है जो 6 सेमेस्टर में पूरा किया जाता है | प्रत्येक वर्ष 2 सेमेस्टर का एग्जाम देना होता है |
BAF के लिए Eligibility Criteria क्या है ?
इस कोर्स को करने के लिए 10+2 पास होना जरुरी है यदि आप 10+2 कॉमर्स बैकग्राउंड लेकर पास किये है तो आपको इस कोर्स में काफी सहूलियत मिलेगी फिर भी यदि साइंस बैकग्राउंड के विद्यार्थी इस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है तो ले सकते है उनके लिए भी ये कोर्स काफी अच्छा है | कई कॉलेजेस इस कोर्स में एडमिशन के लिया एंट्रेंस एग्जाम या मेरिट का माध्यम रखते है |
BAF Course Fees क्या है ?
हम आपको बताना चाहते है कि सभी इंस्टिट्यूट अपने अपने स्तर पर कोर्स फी decide करती है इसलिए किसी एक कॉलेज का फीस बताना सही नहीं है | यदि आप एक्चुअल कोर्स फी के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप चुने हुए कॉलेज के वेबसाइट में जाकर इसके फीस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है |
BAF Course में क्या क्या सिखाया जाता है ?
इस कोर्स में Accounting and Finance के बारे में पूरी डेप्थ नॉलेज दी जाती है आपको फाइनेंसियल एकाउंटिंग, फंडामेंटल एकाउंटिंग, टैक्सेशन, ऑडिटिंग, रिस्क मैनजमेंट, कॉस्ट एकाउंटिंग, बिज़नेस लॉ , कंपनी लॉ , बिज़नेस कम्युनिकेशन तथा इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी आदि की पढाई करवाई जाती है इसके साथ ही आपको सेमिनार में बोलने, क्लासरूम टीचिंग, प्रोजेक्ट वर्क , इंडस्ट्री में अकॉउंटिंग वर्क कैसे होता है उनका प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी करवाई जाती है |
इस कोर्स से रिलेटेड हमारे दूसरे Post को भी अवश्य पढ़े |
CA Kaise Bane Questions and Answers – चार्टर्ड एकाउंटेंसी की पूरी जानकारी
CMA Kaise Bane Questions and Answers – कॉस्ट एकाउंटेंसी की पूरी जानकारी
Commerce me Career Kya Hoga – कॉमर्स में करियर क्या होगा
BAF Syllabus क्या है तथा कौन कौन विषय होते है ?
यह कोर्स तीन वर्षो का होता है जिसे 6 semester में बॉंटा गया है प्रत्येक सेमेस्टर 6 months का होता है निचे हम BAF Syllabus तथा BAF Course details in Hindi दे रहे है |
Semester – 1
फाइनेंसियल एकाउंटिंग – 1 |
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी – 1 |
फाउंडेशन कोर्स – 1 |
बिज़नेस कम्युनिकेशन – 1 |
कॉस्ट एकाउंटिंग – 1 |
इकोनॉमिक्स – 1 |
कॉमर्स -1 |
Semester – 2
बिज़नेस कम्युनिकेशन -2 |
क्वॉन्टिटेटिव मेथड्स फॉर बिज़नेस – 1 |
फाइनेंसियल मैनेजमेंट -1 |
बिज़नेस लॉ – 1 |
फाइनेंसियल एकाउंटिंग -2 |
ऑडिटिंग -1 |
टैक्सेशन -1 |
Semester – 3
फाइनेंसियल एकाउंटिंग -3 |
क्वॉन्टिटेटिव मेथड्स फॉर बिज़नेस – 2 |
कॉस्ट एकाउंटिंग – 2 |
बिज़नेस लॉ – 2 |
मैनेजमेंट -1 |
इकोनॉमिक्स – 2 |
ऑडिटिंग -2 |
Semester – 4
मैनेजमेंट एकाउंटिंग – 1 |
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी – 2 |
फाइनेंसियल एकाउंटिंग -4 |
फाउंडेशन कोर्स – 2 |
बिज़नेस लॉ – 3 |
कॉमर्स -2 |
टैक्सेशन -2 |
Semester – 5
मैनेजमेंट एकाउंटिंग – 2 |
फाइनेंसियल एकाउंटिंग -5 |
फाइनेंसियल एकाउंटिंग -6 |
कॉस्ट एकाउंटिंग – 3 |
इकोनॉमिक्स -3 |
टैक्सेशन -3 |
Semester – 6
फाइनेंसियल एकाउंटिंग -7 |
फाइनेंसियल एकाउंटिंग -8 |
कॉस्ट एकाउंटिंग- 4 |
मैनेजमेंट – 2 |
ऑडिटिंग -3 |
टैक्सेशन -4 |
BAF के बाद आगे कौन सा कोर्स कर सकते है ?
यदि आप BAF Course कम्पलीट करने के बाद आगे कोर्स करना चाहते है तो बहुत सारे बेस्ट कोर्स है जो इस कोर्स में प्लस पॉइंट ला सकता है तथा अपने करियर को और उचाई तक ले जा सकते है |
1. M.Com (Accounting and Finance ) :- चुकी BAF Course एक बैचलर डिग्री कोर्स है इसके बाद आप मास्टर डिग्री एकाउंटिंग एंड फाइनेंस में कर सकते है |
2. CA (Chartered Accountancy) :- एकाउंटिंग के क्षेत्र में CA बहुत ही लोकप्रिय कोर्स है यदि आप आगे की पढाई करना चाहते है तो BAF के बाद CA कोर्स कर सकते है |
3. CMA ( Cost Management Accounting) :- Accounting के क्षेत्र में CMA भी बेस्ट कोर्सेज में से एक है इसे भी आप चुन सकते है |
4. CS (Company secretary ) :- BAF course करने के बाद आप CS का कोर्स कर सकते है यह भी एक प्रोफेशनल कोर्सेज में से एक है |
5. MBA (Finance) :- इस कोर्स के बाद आप MBA (Master of Business Administration ) in Finance में कर सकते है |
BAF के लिए best colleges कौन कौन है ?
BAF के लिए Top Best colleges के नाम निचे दिए गए है :-
1. रज़वी कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स , मुंबई |
2. शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिज़नेस स्टडीज , नई दिल्ली |
3. भवानीपटना यूनिवर्सिटी , भवानीपटना, ओडिशा |
4. St. पॉल कॉलेज , (SPC) उल्हासनगर |
5. जय हिन्द कॉलेज, मुंबई |
6. मीठीबाई कॉलेज, वीले पार्ले, मुंबई |
7. महर्षि दयानन्द कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स , साइंस & कॉमर्स , मुंबई |
8. St. xavier’s कॉलेज, कोलकत्ता |
9. संपदा कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स & टेक्नोलॉजी , नवी मुंबई |
10. बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ लिबरल आर्ट्स एंड मैनेजमेंट साइंसेज (BILAMS), कोलकाता |
11. SNDT आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज (SNDTACC), पुणे |
BAF Course का Career Scope क्या है ?
इस कोर्स को करने के बाद आपके पास करियर बनाने के लिए अनेको ऑप्शन खुल जाते है | आप चाहे तो higher education के लिए CA (Chartered accountancy), CMA (Cost Management Accountancy), MBA (Finance), CS (Company Secretary), M.COM (Accounting and Finance) में एडमिशन करवा सकते है जिसके बाद आप अच्छे पोस्ट पर रिक्रूट हो सकते है आपको मालूम है की ये कोर्स एकाउंटिंग एंड फाइनेंस से रिलेटेड है तथा इसकी डिमांड मार्किट में कितनी है | आप सोच भी नहीं सकते है एकाउंटिंग के बिना कोई कार्य संभव नहीं है यदि इस क्षेत्र में अच्छी एबिलिटी है तो जॉब की कोई कमी नहीं है | बड़ी बड़ी कम्पनियाँ , गवर्नमेंट सेक्टर, बैंकिंग आदि क्षेत्रों में आपको अच्छे pay scale पर hire करती है | इसके अलावा इस क्षेत्र में आप सेल्फ बिज़नेस भी स्टार्ट कर सकते है जिसकी कमाई लाखो में होती है |
इन्हे भी पढ़े :-
MBA Course Kaise Kare – की पूरी जानकारी प्रश्न और उत्तर
Interview Kaise De – इंटरव्यू कैसे दे जाने तरीके
Conclusion :-
BAF Course Details in Hindi के इस पोस्ट में हमने बैचलर ऑफ़ एकाउंटिंग एंड फाइनेंस के कोर्स details , BAF Course Scope, BAF TOP Colleges तथा BAF Course के बारे में एक ही जगह पर पूरी जानकारी हिंदी में देने की कोशिश की गई है | जो विद्यार्थी BAF Course करना चाहते है वे हमारे BAF Course Details in Hindi के पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़े | आपको इस पोस्ट के माध्यम से पूर्ण जानकरी मिल जाएगी | फिर भी किसी तरह का सुझाव हो तो हमें Comment जरूर करें |
हमने पूरी कोशिश की है की आपको पूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से मिल सके तथा यह पोस्ट पसंद आये | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आये तो Share जरूर करें |
Kya hum BAF course 10th pass karne ke bad bhi kar sakte hain
after 12th best for commerce students