CA Kaise Bane Questions and Answers – चार्टर्ड एकाउंटेंसी की पूरी जानकारी

CA Kaise Bane Questions and Answers

CA Kaise Bane Questions and Answers – चार्टर्ड एकाउंटेंसी की पूरी जानकारी

CA Kaise Bane Questions and Answers – के इस पोस्ट में CA (Chartered Accountant) कैसे बने की पूरी जानकारी तथा तरीके के बारें में विस्तारपूर्वक बताया गया है | यदि आप Financial Sector में करियर का चुनाव करना चाहते है लेकिन आप Confused है | तो घबराइए नहीं यह Financial सेक्टर के लिए सबसे बेस्ट Course है तथा इसके Demand Market में बहुत ज्यादा है | हाँ इस कोर्स में आपको सही मेहनत तथा लगन की जरुरत पड़ेगी क्योंकि यह थोड़ा टफ कोर्स होता है लेकिन आपने ठान ली की Financial Sector में आगे बढ़ना है और CA बनना है तो आपको कोई नहीं रोक सकता है | आपके दृढ़ संकल्प के आगे यह कुछ भी नहीं है यदि आप सफल हो गए तो इस क्षेत्र में आप शानदार Career लेकर निकलेंगे | CA (Chartered Accountant) को समाज में काफी सम्मानजनक तथा सम्मानित पद की नजर से देखा जाता है |

Image source

अब आपके मन में प्रश्न उठ रहे होंगे की CA KAISE BANE, CA क्या है , CA KA FULL FORM , CA बनने के लिए ABILITY क्या होती है , Chartered Accountant बनने के बाद क्या क्या कर सकते है , CA Questions and Answers, CA Course Fee, CA Course Details, CA Articleship कितने साल का होता है आदि अनेको प्रश्न आपके मन में होंगे जिनका प्रश्नो का उतर CA Kaise Bane Questions and Answers In Hindi के इस पोस्ट में दे रहे है | आप इस पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़े आपको सारे सवालो का जवाब CA Kaise Bane Questions and Answers In Hindi के इस पोस्ट में दिया गया है |

Table of Contents

CA (Chartered Accountant) Questions and Answers

सीए का फुल फॉर्म क्या होता है CA FULL FORM ?

CA FULL FORMचार्टर्ड अकाउंटेंट ( Chartered Accountant )

What is Chartered Accountant – CA क्या है ?

Chartered Accountant एक प्रकार का International Designation है जो Accounting Professional को दिया जाता है लेकिन US (United States) में Certified Public Accountant (CPA) भी कहते है | CA (Chartered Accountant) Tax और Finance के क्षेत्र में सम्मानित पद है |

CA का मुख्य काम company, Govt Organization, Business आदि से सम्बंधित वित्तीय लेखा जोखा का प्रबंधन करना होता है इसके अलावा Chartered Accountant किसी भी आर्गेनाइजेशन में वित्तीय सलाहकार के रूप में भी काम करता है जिसके अंतर्गत Tax, Finance आदि के कार्य सम्मलित होते है |

CA बनने की प्रक्रिया क्या है ?

चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए तीन चरणों में Exam Pass करने होते है | CA Foundation Course – जिसका पहले नाम CPT (Common Proficiency Test) था | CA Intermediate CourseGroup -1 और Group-2 पास करने के बाद आपको 3 Years का CA Articleship ट्रेनिंग देना होता है | साथ ही CA Final ExamGroup -1 और Group-2 में एडमिशन करवा सकते है लेकिन CA Articleship पूरा होने के 6 महीने पहले आप CA Final एग्जाम दे सकते है | हाँ ये आप के ऊपर निर्भर करता है कि आप Exam Group-1 और Group-2 को एक साथ देना चाहते है या अलग-अलग | अपनी तैयारी के अनुसार आप Exam में बैठ सकते है |

CA Foundation Course में प्रवेश करने की प्रक्रिया क्या है ?

चार्टर्ड एकाउंटेंसी कोर्स में प्रवेश करने का पहला चरण होता है यदि आप 12th एग्जाम में Appeared हुए है तो आप इसमें एडमिशन करवा सकते है लेकिन CA Foundation Course के Exam में बैठने के लिए आपको 12th पास होना अनिवार्य है | इसके लिए आपको ICAI यानि The Institute of Chartered Accountants of India के Website में जाकर Online Enroll करवाना होगा

CA Foundation Course में Registration Validity कितने दिनों की होती है ?

Foundation Course में एक बार में Registration की Validity 3 साल की होती है यदि आप फाउंडेशन कोर्स में सफल नहीं होते है तो बार बार आपको 3 साल तक रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्कता नहीं है इसमें आप 6 बार बैठ सकते है इसके बाद Renewal करना होता है |

CA Foundation Course में Registration की अंतिम तिथि क्या है ?

Registration की अंतिम तिथि – 30th June / 31 December है | परीक्षा के 4 Months पहले आपको रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है |

CA Foundation Course में परीक्षा कब होती है ?

Foundation Course में परीक्षा November / May के महीने में होती है | आपको 4 महीने का समय मिलता है तथा Exam Form भी भरना होगा तभी आप एग्जाम में बैठ सकते है |

CA Foundation Course में फीस ( Registration Fees ) कितनी होती है ?

Foundation Course में फीस ( Fees )9000/- Rs. है | यह सिर्फ रजिस्ट्रेशन फीस है | यदि आप ट्यू शन लेते है तो उसके लिए अलग से Pay करनी होगी |

CA Foundation Course में परीक्षा फीस ( Exam Fees ) कितनी होती है ?

Foundation कोर्स में परीक्षा फीस ( Exam Fees )1500 Rs. होती है |

CA Foundation Course में कितने Subjects होते है ? इनके नाम बताइये ?

Foundation Course में 4 Subjects होते है इनके चारो Papers के नाम निचे दिए गए है |

Paper 1 -Principles and Practice of Accounting
Paper 2 -Business Law & Business Correspondence and Reporting
Section A -Business Law
Section B -Business Correspondence and Reporting
Paper 3 -Business Mathematics and Logical Reasoning & Statistics
Part A -Business Mathematics and Logical Reasoning
Part B -Statistics
Paper 4 -Business Economics & Business and Commercial Knowledge
Part A -Business Economics
Part B -Business and Commercial Knowledge

CA Foundation में Exams कितने Marks का होता है ?

फाउंडेशन के Exams में चारो पेपर 100 -100 Marks के होते है Paper – 1 (100) Marks, Paper – 2 (Section A – 60 Marks + Section B – 40 Marks) = 100 Marks, Paper – 3 (Part A – 60 Marks + Part B – 40 Marks) = 100 Marks, Paper 4 (Part A – 60 Marks + Part B – 40 Marks ) = 100 Marks

CA Foundation में Pass Marks क्या है ?

फाउंडेशन में सभी विषयों में कम से कम 40% अंक लाना जरुरी है तथा सभी विषयों को मिलकर 50 % Marks Pass होने के लिए जरुरी है | पेपर 3 और पेपर 4 में Objective Types के Questions होते है तथा इनमे Negative Marking भी होता है |

CA Intermediate Course में प्रवेश करने की प्रक्रिया क्या है ?

Foundation Exam पास करने के बाद आप CA Intermediate Course में प्रवेश कर सकते है यह CA बनने का दूसरा चरण होता है जिसे IPCC (Integrated Professional Competency Course) भी कहा जाता था | Online के माध्यम से ICAI के वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

Direct entry से Intermediate Course में कैसे प्रवेश करें ?

यदि आपने Graduation/ Post Graduation कर लिए है तो आपको CA Foundation करने की कोई आवश्यकता नहीं है | हाँ यदि आपने कॉमर्स स्ट्रीम लेकर पढाई की है तो आपको मिनिमम 55% अंको के साथ पास होना जरुरी है वही अन्य stream के लिए आपको 60% अंको के साथ Graduation/ Post Graduation पास होना चाहिए | अब आपको डायरेक्ट एंट्री से CA Kaise Bane तथा Intermediate Course में डायरेक्ट प्रवेश कैसे करें की जानकारी मिल गई होगी | अब आप ICAI के वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

CA Intermediate Course में Registration Validity कितने दिनों की होती है ?

इंटरमीडिएट कोर्स में Registration Validity4 Years की होती है यदि आप सफल नहीं होते है तो आपको बार बार रजिस्ट्रेशन कराने की जरुरत नहीं है यदि 4 Years lapse हो जाते है तो आपको renewal कराने की जरुरत होगी | जिसकी Renewal Fees 400/- Rs होती है | हाँ Exam में बैठने के लिए Exam Form बार बार भरना होगा |

CA Intermediate Course में परीक्षा कब होती है ?

इंटरमीडिएट कोर्स में Exam साल में दो बार होती है May और November के महीने में | लेकिन 8 Months का Study Period खत्म होने के बाद ही आप इंटरमीडिएट के एग्जाम में बैठ सकते है | इंटरमीडिएट में दो Group का एग्जाम पास करना होता है जिसे ग्रुप -1 तथा ग्रुप -2 कहते है | आप एग्जाम एक साथ भी दे सकते है या अलग अलग भी दे सकते है ये आपकी तैयारी पर निर्भर करता है |

CA Intermediate Course में फीस ( Registration Fees ) कितनी होती है ?

Intermediate Registration Fees Group 1 11000/- Rs. यह सिर्फ रजिस्ट्रेशन फीस है |

Intermediate Registration Fees Both Group 1 और Group 215000/- Rs. यह सिर्फ रजिस्ट्रेशन फीस है | हाँ यदि आप Direct Entry से रजिस्ट्रेशन करवा रहे है तो आपको both Group Registration करवाना होगा |

CA Intermediate Course में परीक्षा फीस ( Exam Fees ) कितनी होती है ?

Intermediate Exam Fees Group 1 1500/- Rs.

Intermediate Exam Fees Both Group 1 और Group 22700/- Rs. Direct Entry Students एग्जाम एक साथ भी दे सकते है या अलग अलग ये आपकी तैयारी पर निर्भर करता है इसमें कोई पाबन्दी नहीं है |

CA Intermediate Course में कितने Subjects होते है ? इनके नाम बताइये ?

Intermediate Course में कुल 8 पेपर होते है लेकिन इन्हे दो ग्रुप में बांटा गया है Group -1 और Group – 2 जिनमे चार चार पेपर्स होते है अलग – अलग आठो papers के नाम निचे दिए गए है :-

Group -1

Paper 1 -Accounting -100 Marks
Paper 2 -Corporate Laws & Other Laws -100 Marks
Part A -Company Law – 60 Marks
Part B -Other Laws – 40 Marks
Paper 3 -Cost and Management Accounting -100 Marks
Paper 4 -Taxation -100 Marks
Section A -Income-Tax Law – 60 Marks
Section B -Indirect Taxes – 40 Marks

Group -2

Paper 5 -Advanced Accounting – 100 Marks
Paper 6 -Auditing and Assurance -100 Marks
पेपर (Paper) 7 -Enterprise Information Systems & Strategic Management – 100 Marks
Section A -Enterprise Information Systems -50 Marks
Section B -Strategic Management – 50 Marks
Paper 8 -Financial Management & Economics for Finance -100
Section A -Financial Management – 60 Marks
Section B -Economics for Finance – 40 Marks

CA Intermediate Course में Exams कितने Marks का होता है ?

इंटरमीडिएट के Exams में आठो पेपर 100 -100 Marks के होते है ग्रुप-1 में पूरा एग्जाम 400 Marks के होंगे तथा ग्रुप -2 में भी 400 Marks के होते है ऊपर के सब्जेक्ट में मार्क्स भी दिए गए है आप देख ले |

CA Intermediate Course में Pass Marks क्या है ?

इंटरमीडिएट कोर्स में ग्रुप -1 तथा ग्रुप -2 मिलकर टोटल 8 पेपर होते है | सभी विषय 100 marks के होते है हाँ ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि ग्रुप -1 तथा ग्रुप -2 साथ में दे रहे है या अलग अलग | हर ग्रुप में कम से कम 40% अंक लाना जरुरी है तथा सभी विषयों को मिलकर कम से कम 50 % Marks Pass होने के लिए जरुरी है |

Career तथा अन्य Course से सम्बंधित जानकारी के लिए हमारे इस पोस्ट को आवश्य पढ़े |

Career Kaise Banaye Jane Tarike

Interview Kaise De

CMA Kaise Bane Questions and Answers

Articleship कितने साल के होता है ?

CA बनने के लिए Articleship पूरा करना होता है जो 3 Years का होता है | Articleship पूरा होने के बाद ही आपको CA की Degree प्राप्त होती है |

Articleship / ICITSS के लिए कब अप्लाई कर सकते है ?

Intermediate Course के Both Group या किसी एक Group में पास होने के बाद आप Articleship / ICITSS के लिए अप्लाई कर सकते है | हाँ Articleship Training के दौरान आपको Stipend भी मिलता है

Articleship Training Registration Fee कितनी होती है ?

3 Years Articleship Training Registration Fee – 2000/- Rs. है |

CA बनने के लिए आयु सीमा क्या होती है ?

कोई आयु सीमा नहीं होती है किसी भी उम्र के व्यक्ति CA बन सकता है लेकिन CA बनने के लिए आप में जूनून होना चाहिए |

CA Final Course में प्रवेश करने की प्रक्रिया क्या है ?

इंटरमीडिएट कोर्स के दोनों ग्रुप पास होने के बाद आप CA कोर्स में Enroll करवा सकते है यह CA बनने का अंतिम चरण होता है | लेकिन 3 Years Articleship पूरा होने के 6 Months Before आप CA Course के एग्जाम में बैठ सकते है |

CA Final Course में Registration Validity कितने साल की होती है ?

Registration वैलिडिटी – 5 Years की होती है यदि 5 सालो में आप पास नहीं होते है तो आपको रिन्यूअल करानी होगी | जिसकी Renewal Fees 500/- Rs. होती है |

CA Final Course में फीस ( Registration Fees ) कितनी होती है ?

Registration Fees for CA Final Course22000/- Rs. यह सिर्फ रजिस्ट्रेशन फीस है |

CA Final Course में परीक्षा फीस ( Exam Fees ) कितनी होती है ?

Final Course Exam Fees Group 1 – 1800/- Rs.

Both Groups Final Course Exam Fees Group 1 and Group 2 – 3300/- Rs

CA Final Course में परीक्षा कब होती है ?

Exam साल में दो बार होती है एक May के महीने में दूसरा November के महीने में होती है | आप एग्जाम एक साथ भी दे सकते है या अलग अलग ये आपके ऊपर निर्भर करता है |

CA Final Course में कितने Subjects होते है ?

CA Final Course में कुल 8 Papers होते है लेकिन इन्हे दो Groups में बांटा गया है Group -1 और Group – 2  इनके कई भाग भी है जिनके नाम निचे दिए गए है |

Group – 1

Paper 1 -Financial Reporting -100 Marks
Paper 2 -Strategic Financial Management -100 Marks
पेपर (Paper 3) -Advanced Auditing and Professional Ethics -100 Marks
Paper 4 -Corporate and Economic Laws -100 Marks
Part 1 -Corporate Laws
Part 2 -Economic Laws

Group 2

Paper 5 -Strategic Cost Management and Performance Evaluation -100 Marks
Paper 6 -Elective Paper (Choose one from elective Papers) -100 Marks
List of Elective papers
Risk Management
Financial Services & Capital Markets
International Taxation
Economic Laws
Global Financial Reporting Standards
Multi-Disciplinary Case Study
Paper 7 -Direct Tax Laws & International Taxation -100 Marks
Part 1 -Direct Tax Laws
Part 2 -International Taxation
Paper 8 -Indirect Tax Laws -100 Marks
Part 1 -Goods and Services Taxes
Part 2 -Customs & FTP

क्या रजिस्ट्रेशन करने के बाद Hard Copy भेजना होता है ?

नहीं, रजिस्ट्रेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी भेजने की कोई आवश्यकता नहीं है |

BOS (Board of Studies) को कैसे Contact कर सकते है?

Toll free helpline No. 18001211330 or e-mail at bosnoida@icai.in के द्वारा आप Contact कर सकते है |

CA Final Exam के Both Groups पास करने के बाद तथा 3 Years Article ship पूरा करने के बाद आपको ICAI में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा उसके बाद आप कम्पलीट CA यानि CHARTERED ACCOUNTANT बन जाते है | अब आप किसी भी फर्म, कंपनी, Govt. जॉब्स में काम कर सकते है खुद का फर्म भी खोल सकते है | Chartered Accountant का पद बहुत ही प्रतिष्ठित पद होता है तथा समाज में मान सम्मान भी मिलता है |

Conclusion :-

CA Kaise Bane Questions and Answers के इस पोस्ट में CA Kaise Bane की पूरी जानकारी दी गई है तथा CA Kaise bane के Questions and Answers को भी Point Wise बताया गया है | हमारे विद्यार्थी जो CA बनना चाहते है यह पोस्ट उनके लिए काफी लाभदायक साबित होगा फिर भी किसी तरह का प्रश्न या सुझाव हो तो हमें COMMENT जरूर करें |

हम आशा करते है की CA Kaise Bane का यह पोस्ट आपको बहुत Guidance करेगा यदि यह पोस्ट पसंद आये तो Share जरूर करें |

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *