CMA Kaise Bane Questions and Answers – कॉस्ट एकाउंटेंसी की पूरी जानकारी

cma kaise bane questions and answers

CMA Kaise Bane Questions and Answers – कॉस्ट एकाउंटेंसी की पूरी जानकारी

CMA Kaise Bane Questions and Answers – के इस Post में CMA ( Certified Management Accountant ) यानि Cost Management Accountant कैसे बने की पूरी जानकारी तथा तरीके के बारें में विस्तारपूर्वक समझाया गया है | CMA Course Finance तथा Accounts Management के क्षेत्र में सबसे बेस्ट कोर्स है इनकी डिमांड मार्किट में कितनी है आप सोच भी नहीं सकते है | Govt Organisation, Pvt Ltd., Limited Company, Business हर क्षेत्र में इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है | CMA ( Cost and Management Accountancy ) Course Commerce के Students के लिए तो सबसे बेस्ट चॉइस है | हाँ पास करना थोड़ा कठिन है फिर भी यदि आपने ठान ली की हमें Finance के क्षेत्र में कुछ करना है तो आपको पास करने से कोई रोक नहीं सकता है आप अपनी मेहनत तथा लगन से अपने करियर को अच्छा बना सकते है CMA (Certified Management Accountant) यानि Cost & Management Accountants समाज के नजर में काफी सम्मानजनक पद होता है |

Image source

अब आपके मन में प्रश्न होंगे की CMA KAISE BANECMA KYA HAICMA KA FULL FORM , CMA बनने के लिए Eligibility criteria क्या होती है , COST Accountant बनने के बाद क्या क्या कर सकते है , CMA Questions and AnswersCMA Course FeeCMA Kaise kare , CMA Course DetailsCMA Articleship आदि अनेको प्रश्नो का उतर  CMA Kaise Bane Questions and Answers In Hindi के इस पोस्ट में दे रहे है | आप इस पोस्ट को अच्छी तरह से Study करें आपको सारे सवालो का जवाब CMA Kaise Bane Questions and Answers In Hindi के इस पोस्ट में दिया जा रहा है |

अपने करियर के लिए हमारे इस Post को भी आवश्य पढ़े |

CA Kaise Bane Questions and Answers

Interview Kaise De

CS Kaise Bane Questions and Answers

Career Kaise Banaye Jane Tarike

Table of Contents

CMA (Cost and Management Accountants) Questions and Answers

सीएम्ए का फुल फॉर्म क्या होता है – CMA FULL FORM ?

CMA FULL FORM Certified Management Accountant or Cost Management Accountant

What is Cost Management Accountant – CMA क्या है ?

Cost Management Accounting लागत लेखा प्रबंधन एक Professional Course है जो विभिन्न उधोगो तथा कॉर्पोरेट कार्यों के लिए Financial तथा Management क्षेत्रों में प्रशिक्षित करने के लिए किया जाता है CMA पाठ्यक्रम भारत के लागत लेखाकार संस्थान ICAI द्वारा जारी किया जाता है पहले इसका नाम Institute of Cost & Works Accountants of India (ICWAI) था जो बदलकर The Institute of Cost Accountants of India (ICAI) कर दिया गया है | इस कोर्स को करने के बाद Accounts और Finance के क्षेत्रों में उच्च पदों पर काम करने के मौका मिलता है | अब इस कोर्स को CMA (Cost and Management Accountancy) कहते है तथा इसके वेबसाइट का नाम ICMAI हो गया है |

CMA बनने की प्रक्रिया क्या है ?

कॉस्ट अकाउंटेंट बनने के लिए आपको तीन चरणों में Exam Pass करने होते है | 1. CMA Foundation कोर्स 2. CMA Intermediate Course – Group- I और Group- II

कंप्यूटर ट्रेनिंग – 100 hrs. और 3 Years Practical Training करना होता है लेकिन CMA Final Exam में बैठने के पहले चाहे आप Both ग्रुप दे रहे है या सिंगल ग्रुप 6 Months का Practical training Mandatory है |

3. CMA Final Course – Group – III और Group- IV

What is Postal and Oral Coaching ?

आपको रजिस्ट्रेशन के समय पूछा जाता है की आप Postal से पढ़ना चाहते है या Oral Coaching के द्वारा | चुकी कोचिंग के दो प्रकार है 1. Postal Coaching 2. Oral Coaching .

Postal Coaching – यदि आप सेंटर द्वारा Provided कोचिंग क्लासेज नहीं लेना चाहते है तो आप पोस्टल कोचिंग चुन सकते है | Foreign Students को केवल टूशन पोस्टल कोचिंग के द्वारा ही दिया जाता है इसलिए इन्हे postal Coaching ही चुनना है |

Oral Coaching – इसमें Council के द्वारा provided Recognized Centre or CMA Support Center (Coaching Facility) में Oral Coaching क्लासेज को करना चाहते है तो आप ओरल कोचिंग चुन सकते है | ये आपके उपर है की आप Postal Coaching लेना चाहते है या Oral Coaching.

CMA Foundation Course में प्रवेश करने की प्रक्रिया क्या है ?

Cost and Management Accountancy Course में प्रवेश करने का पहला चरण है | इसमें आप 10th पास करने के बाद एडमिशन ले सकते है | but 12th pass करने के बाद ही Foundation Course के एग्जाम में बैठ सकते है | अधिकांशतः विद्यार्थी 12th पास करने के बाद ही इस कोर्स में एडमिशन करवाते है इसके लिए आपको ICMAI यानि The Institute of Cost Accountants of India के Website में जाकर enrol करवा सकते है |

CMA Foundation Course में Registration Validity कितने दिनों की होती है ?

Foundation Course में एक बार में  रजिस्ट्रेशन की Validity 3 साल की होती है यदि आप CMA (Cost and Management Accountancy) का फाउंडेशन कोर्स में सफल नहीं होते है तो आपको बार बार Registration करवाने की आवश्कता नहीं है | इसमें आप 6 बार बैठ सकते है इसके बाद Renewal करवाने की आवश्यकता होगी |

CMA Foundation / Intermediate / Final Course में Registration की अंतिम तिथि क्या है ?

Registration की अंतिम तिथि – 31st January / 31st July  है | Exams के 4 Months before आपको रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है |

CMA Foundation / Intermediate / Final Course में Exam कब होती है ?

Cost and Management Accountancy Foundation / Intermediate / Final Course में परीक्षा साल में दो बार Council द्वारा decide किये हुए तिथि पर June / December के महीने में होती है | इसमें आपको study के लिए Four Months का समय मिलता है तथा इसके पहले आपको ऑनलाइन Exam Form भी Fill up करना होगा तभी आप Exam में बैठ सकते है | ये ध्यान रखे की इंटरमीडिएट तथा फाइनल कोर्स में दो- दो Groups का एग्जाम पास करना होता है | आप Both Group का एग्जाम साथ में भी दे सकते है या अलग अलग ग्रुप में भी दे सकते है ये आपकी तैयारी के ऊपर निर्भर करता है |

CMA Foundation Course में Registration Fees कितनी होती है ?

Cost and Management Accountancy Foundation Course में Registration Fees – 6000/- Rs. है | यह केवल रजिस्ट्रेशन फीस है | यदि आप Tuition या और कोई ट्रेनिंग लेते है तो उसके लिए अलग से फीस Pay करनी होगी |

CMA Foundation Course में कितने Subjects होते है ? नाम बताइये ?

Cost and Management Accountancy Foundation Course में 4 Subjects होते है चारो Papers के नाम निचे दिए गए है |

Paper 1 -Fundamentals of Economics and Management (FEM) -100 Marks
पेपर (Paper) 2 -Fundamentals of Accounting (FOA) -100 Marks
Paper 3 -Fundamentals of Laws and Ethics (FLE) -100 Marks
Paper 4 -Fundamentals of Business Mathematics and Statistics (FBMS) -100 Marks

CMA Foundation Course में Exam Fees कितनी होती है ?

Foundation Course में Exam Fees  – 1200 Rs. होती है |

CMA Foundation Course में Pass Marks क्या है ?

Cost and Management Accountancy Foundation Course में सभी विषयों में Minimum 40% अंक लाना जरुरी है तथा सभी विषयों के non-exempted पेपर को मिलकर Minimum 50 % Marks पास होने के लिए जरुरी है |

CMA Intermediate Course में कैसे प्रवेश करें ?

Cost and Management Accountancy Intermediate Course में एडमिशन लेने के लिए आपको 10+2 यानि 12th पास और साथ ही Foundation Course पास करने के बाद ही आप इंटरमीडिएट कोर्स में एडमिशन ले सकते है | इसके लिए आपको ICMAI के वेबसाइट में जाकर online रजिस्ट्रेशन करना होगा | यह CMA बनने का दूसरा चरण है |

Direct entry से Intermediate Course में प्रवेश करने की प्रक्रिया क्या है ?

यदि आप Graduation/Post Graduation पास कर लिए है तो आपको CMA Foundation Course (Entrance Examination) देने की कोई आवश्यकता नहीं है | आप सीधे CMA Intermediate Course में ऑनलाइन एडमिशन ले सकते है | हाँ यदि आप Final Graduation Result का wait कर रहे है तो भी आप Provisional admission करवा सकते है but पास होने का रिजल्ट आपको 18 Months के अंदर सबमिट करना होगा | तभी आप Regular Admission में शामिल हो सकते है |

CMA Intermediate Course में Registration Fees कितनी होती है ?

Cost and Management Accountancy Intermediate कोर्स में रजिस्ट्रेशन फीस22000/- Rs. है | यदि आप Installment के द्वारा पेमेंट करना चाहते है तो इसके लिए दो Installment की facility दी जाती है | 1st Installment12000/- Rs. and 2nd Installment10000/- Rs. है |

CMA Intermediate / Final Course में रजिस्ट्रेशन Validity कितने दिनों की होती है ?

रजिस्ट्रेशन के डेट से Cost and Management Accountancy Intermediate and Final Course में रजिस्ट्रेशन Validity 7 Years की होती है | यदि 7 Years Expire हो जाता है तो उनका रजिस्ट्रेशन कांसेल्लेड कर दिया जाता है | यदि वह फिर से रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो उन्हें De Novo Registration करना होगा | इसके लिए आपको De Novo Registration का प्रेसक्राइब्ड फॉर्म के साथ 2000/- Rs. का पेमेंट करना होगा | यह ध्यान रखे की De Novo रजिस्ट्रेशन केवल एक बार ही grant किया जाता है | फिर भी यदि वे दुबारा De Novo रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो उनके लिए कंडीशन होती है की कम से कम One Group पास कर ले या दो सब्जेक्ट्स में Exemption मिला हो |

CMA Intermediate Course में Exam Fees कितनी होती है ?

Cost and Management Accountancy Intermediate Course Exam Fees Group 1 or 2 1200/- Rs. तथा Both Groups Exam Fees2400/- Rs. है |

CMA Intermediate Course में कितने Subjects होते है ?

Cost and Management Accountancy Intermediate Course में कुल 8 Paper होते है जिन्हे दो ग्रुप में बांटा गया है Group -1 और Group – 2 प्रत्येक के चार चार पेपर्स होते है उनके नाम निचे दिए गए है :-

Group -I

Paper 5 -Financial Accounting (FAC)
Paper 6 -Laws & Ethics (LNE)
पेपर (Paper) 7 -Direct Taxation (DTX)
Paper 8 -Cost Accounting (CAC)

Group – II

Paper 9 -Operations Management & Strategic Management (OMSM)
Paper 10 -Cost & Management Accounting and Financial Management (CMFM)
पेपर (Paper) 11 -Indirect Taxation (lTX)
Paper 12 -Company Accounts & Audit (CAA)

CMA Intermediate / Final Course में Pass Marks क्या है ?

इंटरमीडिएट तथा फाइनल कोर्स के हर ग्रुप के प्रत्येक विषय में Minimum 40% अंक लाना जरुरी है तथा उस ग्रुप के सभी विषयों के non-exempted पेपर को मिलकर Minimum 50 % Marks Pass होने के लिए आवश्यक है | लेकिन फेल होने के वावजूद आपने किसी ग्रुप के subject में 60% or उससे अधिक Marks लाये है तो आपको Exemption उस विषय में मिलेगा | यदि आप किसी ग्रुप में पास हो गए है और सभी विषयों को मिलकर 70% or उससे अधिक मार्क्स लाये है तो आपको distinction प्राप्त होता है |

CMA Final Course में प्रवेश कैसे करें ?

Cost and Management Accountancy Intermediate Course के दोनों ग्रुप पास होने के बाद आप CMA कोर्स में Enroll करवा सकते है यह CMA बनने का अंतिम चरण होता है | Final Exam शुरू होने के 4 Months पहले CMA FINAL में आपको Enroll करवाना पड़ेगा | एडमिशन करवाते समय आपको CMA Intermediate के दोनों ग्रुप के पास मार्कशीट सबमिट करना होता है |

CMA Final Course में Registration Fees कितनी होती है ?

Cost and Management Accountancy Final कोर्स में रजिस्ट्रेशन फीस25000/- Rs. है | यदि आप Final Course में Installment के द्वारा पेमेंट करना चाहते है तो इसके लिए आपको दो Installment की facility मिलती है | 1st Installment15000/- Rs. Enrollment के समय में and 2nd Installment10000/- Rs. 31st January तक for June term Exam तथा दिसंबर Exam के लिए 31st जुलाई तक जमा करना होता है |

CMA Final Course में Exam Fees कितनी होती है ?

Final Course Exam Fees Group 3 or 41400/- Rs. तथा Both Groups Exam Fees2800/- Rs. है |

CMA Final Course में कितने Subjects होते है ?

CMA Final Course में कुल 8 Papers होते है लेकिन इन्हे दो Groups में बांटा गया है Group -3 और Group – 4 प्रत्येक के चार-चार पेपर्स होते है जिनके नाम निचे दिए गए है |

Group – III

Paper Subjects
13Corporate Laws & Compliance (CLC) Marks -100
14Strategic Financial Management (SFM) Marks -100
15Strategic Cost Management – Decision Making (SCMD) Marks -100
16Direct Tax Laws and International Taxation (DTI) Marks -100

Group – IV

Paper Subjects
17Corporate Financial Reporting (CFR) Marks -100
18Indirect Tax Laws & Practice (ITP) Marks -100
19Cost & Management Audit (CMAD) Marks -100
20Strategic Performance Management and Business Valuation (SPBV) Marks -100

यदि आप CMA Final तथा 3 years Practical Training कम्पलीट कर लेते है तो आपको लिए अनेको Job Opportunities मिल जाती है आप किसी भी फर्म, कंपनी, Govt. जॉब्स में Accounting, Cost Accounting, Financial Management, Business Analyst, Direct and Indirect Taxation. Auditing, System Analysis, System management, ERP implementation आदि का कार्य कर सकते है खुद का फर्म भी खोल सकते है | खुद इंस्टिट्यूट बड़ी बड़ी कम्पनीज में Excellent Placement Facilities देती है | Cost Management Accountant बनने के बाद society में मान सम्मान बढ़ जाता है क्योंकि यह एक समाज के नजर में सम्मानजनक पद होता है |

Conclusion :-

CMA Kaise Bane Questions and Answers के इस Post में CMA Kaise Bane की पूरी जानकारी दी गई है तथा साथ में CMA Kaise Bane in Hindi के Questions and Answers को भी Point wise विस्तार से बताया गया है जो भी students CMA बनना चाहते है वे इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक study करें उनके लिए यह पोस्ट काफी useful होगा | फिर भी किसी तरह का प्रश्न या सुझाव हो तो COMMENT जरूर करें |

हम आशा करते है कि CMA Kaise Bane Questions and Answers का यह पोस्ट CMA बनने में काफी मदद करेगा | यदि पसंद आये तो SHARE जरूर करें |

Share

4 thoughts on “CMA Kaise Bane Questions and Answers – कॉस्ट एकाउंटेंसी की पूरी जानकारी”

  1. महोदय
    मैं छत्तीसगढ़ का रहने वाला (b.com) graduate हूं मुझे सीएमए इंटरमीडिएट में एडमिशन लेना है ! पर मुझे इसकी प्रक्रिया पता नहीं है और एग्जाम कहा दिलाना है कॉलेज या महाविद्यालय या किसी इंस्टीट्यूट पे इसका भी कोई आइडिया नहीं है कृपया मेरा मार्गदर्शन करें।।

  2. Sir aapki information se bahut hi help hui h meri kyunki mujhe lagta tha ki CMA Karne ke baad koi gov. Job nhi kar sakta . Lekin aapke information se thodi himaat mili thanks sir thankyou so much…❤️❤️❤️🙏🙏🙏

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *