CS Kaise Bane Questions and Answers – कम्पनी सेक्रेटरी की पूरी जानकारी
CS Kaise Bane Questions and Answers – के इस Post में CS (Company Secretary ) कैसे बने की पूरी जानकारी तथा आपके Questions के Answers को भी विस्तारपूर्वक बताने की कोशिश की गई है | यदि आप किसी भी कंपनी के कानूनी तथा प्रशासनिक जिम्मेवारी वाला कार्य करना पसंद करते है तो CS (Company Secretary) आपके लिए बेस्ट कोर्स है | कंपनी का सचिव समाज के नजर में बहुत ही जिम्मेवारी तथा सम्मानजनक पद होता है | क्योंकि कंपनी को बेहतर तरीके से चलाने की पूरी जिम्मेवारी तथा कंपनी का तरक्की मुख्य रूप से सचिव पर निर्भर करती है | कंपनी का सचिव बनने के लिए आपको काफी मेहनत तथा लगन की आवश्यकता होगी | यदि आपको CS बनने में रूचि तथा दृढ़ सकल्प रखते है तो हमारे इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े |
अब आपके मन में प्रश्न उठ रहे होंगे की CS KAISE BANE, CS KYA HAI, CS COURSE DETAILS, CS KA FULL FORM, CS QUESTIONS AND ANSWERS, COMPANY SECRETARY COURSE KYA HOTI HAI, CS COURSE FEE, CS की Eligibility Criteria क्या है आदि अनेको प्रश्नो के उतर CS Kaise Bane Questions and Answers in Hindi के इस पोस्ट में दे रहे है तथा इनका Point-Wise विवरण भी निचे दिए गए है ध्यानपूर्वक study करें तथा अपने सारे सवालो का जवाब प्राप्त करें |
करियर बनाने के लिए हमारे Guidance Website के इस Post को भी आवश्य पढ़े |
Career Kaise Banaye Jane Tarike
CMA Kaise Bane Questions and Answers
CA Kaise Bane Questions and Answers
Table of Contents
CS (Company Secretary ) Questions and Answers
सी एस का फुल फॉर्म क्या होता है – CS FULL FORM ?
CS FULL FORM – Company Secretary ( कंपनी सचिव )
What is Company Secretary – CS क्या है ?
कंपनी का सचिव ( CS ) Company के प्रमुख पदों में से एक पद है | इनका मुख्य काम कंपनी के क़ानूनी तथा प्रशासनिक जिम्मेवारी को संभालना होता है | CS की जिम्मेवारी होती है कि Company के सारे work कानून के नियमो तथा अधिनियमों के अनुसार पूरा हो | कंपनी के सचिव को Tax, Finance, Management, Corporate, Law आदि कि पूरी जानकारी रखनी होती है क्योंकि कंपनी को प्रोग्रेस करने में कंपनी के सचिव का बहुत बड़ा भूमिका होती है | CS का Course पुरे देश में ICSI ( The Institute of company Secretaries of India ) भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के द्वारा चलाया जाता है |
CS बनने की प्रक्रिया क्या है ?
कंपनी सेक्रेटरी CS बनने के लिए आपको After 12th तीन चरणों में एग्जाम पास करने होते है | जबकि ग्रेजुएशन के बाद दो चरणों में एग्जाम पास करने होते है | CS की एडमिशन प्रक्रिया पुरे वर्ष चलती रहती है | इसमें साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स, किसी भी संकाय के Students इसमें एडमिशन ले सकते है लेकिन FINE ARTS के स्टूडेंट्स इसमें एडमिशन नहीं ले सकते है |
1. Foundation Course – 12th के बाद आप एडमिशन ले सकते है इसकी कोर्स duration 8 Months का होता है | हाँ 12th Last exam appeared student एडमिशन ले सकते है लेकिन Foundation Programme के एडमिशन करने के Six Months के अंदर 12th मार्कशीट को सबमिट करना होता है |
2. Executive Program – Foundation Course को पास करने के बाद आप एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते है लेकिन ग्रेजुएशन के बाद (Except Fine Arts) आप डायरेक्ट CS Executive Program में एडमिशन ले सकते है | ग्रेजुएशन के बाद CS Foundation कोर्स करने की आवश्यकता नहीं होती है |
3. Professional Program – CS Executive पास करने के बाद आप प्रोफेशनल प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते है | तथा 3 Years का प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी करनी होती है | ये तीनो एग्जाम क्लियर करने के बाद आप पूर्ण रूप से कंपनी सचिव CS बन जाते है | इसके बाद एसोसिएट मेंबर के लिए भी अप्लाई कर सकते है |
CS Foundation Course में Registration की Validity कितने दिनों की होती है ?
Foundation Course में CS Registration की Validity 3 Years की होती है | Registration Validity समाप्त होने के बाद Foundation Programme में renewal नहीं किया जा सकता है इसके लिए आपको Fresh registration करना होगा |
Foundation Programme में Registration की अंतिम तिथि क्या है ?
वैसे तो रजिस्ट्रेशन पूरा वर्ष खुला रहता है | लेकिन CS Exam की परीक्षा प्रत्येक वर्ष June और December के महीने मैं होती है |
31st March अंतिम तिथि निर्धारित है | | December की परीक्षा के लिए Same Year |
30 September अंतिम तिथि निर्धारित है | | June की परीक्षा के लिए Next Year |
CS Foundation Course में Registration Fees कितनी होती है ?
फाउंडेशन कोर्स में Registration Fees – 4500/- Rs. है | जिसमे Admission Fee – 1500/- Rs. और Education Fee – 3000/- Rs. शामिल है |
क्या Registration में SC/ST या OBC केटेगरी को छूट मिलती है ?
General Category के मुकाबले SC/ST को 50% Fees चुकाना होता है लेकिन इसके लिए आपको Category सर्टिफिकेट submit करना होगा | वही OBC के Candidates को फीस में कोई छूट नहीं मिलती है |
ICSI Student Education Fund Trust में वित्तीय सहायता के लिए Apply करने का प्रोसेस क्या है ?
इच्छुक विद्यार्थी को वित्तीय सहायता के लिए अपने सारे supporting documents के साथ prescribed Format में निम्नलिखित पते पर Send करना होता है |
To, Director (Student Services) The Institute of Company Secretaries of India C-37 Sector–62 Noida – 201309.
CS Foundation/ Executive/Professional Programme में Exam Fees कितनी होती है ?
Foundation/ Executive/Professional Programme में Exam Fees – 1200/- Rs. Per Module होती है | यदि आप अंतिम तिथि के बाद लेकिन समय सीमा के अंदर एग्जाम फॉर्म भरते है तो आपको Late Fine 250/- Rs. चुकाना होगा | वही यदि आप Exam Center/Module/Medium आदि change करते है तो आपको 250/- Rs. चुकाना होगा तभी आप चेंज कर सकते है |
CS Foundation Programme में कौन कौन Subjects होते है ?
Company Secretary Foundation Programme के अंतर्गत चार पेपर आते है जिनके नाम निचे दिए गए है |
Paper | Subjects |
1 | Business Environment & Entrepreneurship ( Marks -100) |
2 | Business Management, Ethics and Communication ( Marks -100) |
3 | Business Economics (Marks -100) |
4 | Fundamentals of Accounting and Auditing (Marks -100) |
CS Foundation Programme में Pass Marks क्या है ?
Company Secretary Foundation Programme Exam के एक सिटींग में प्रत्येक विषयों में Minimum 40% अंक लाना जरुरी है तथा All Subjects के non-exempted पेपर को मिलकर कम से कम 50 % Marks पास होने के लिए जरुरी है |
Executive Programme में Direct Admission कैसे ले सकते है ?
यदि आप ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन (Except Fine Arts) कम्पलीट कर लिए है तो आप Direct Admission एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में ले सकते है आपको CS Foundation Programme करने की कोई आवश्यकता नहीं है | यदि आप फाइनल ग्रेजुएशन Appearing स्टूडेंट है या रिजल्ट अवैटिंग में है तो भी आप Provisional Admission करवा सकते है लेकिन Executive Programme में रजिस्ट्रेशन करने के Six Months के अंदर आपको Regularize Admission लेने के लिए आपको Final रिजल्ट Passed Marks सबमिट करना होगा |
Executive Programme में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि क्या है ?
Registration पूरा वर्ष चलता रहता है लेकिन June और December के महीने में प्रत्येक वर्ष Exam को Conduct किया जाता है इसलिए Exam के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि भी होती है |
28th February | Executive Programme के Both पेपर्स के लिए December Exam में उसी वर्ष बैठने कीअंतिम तिथि है | |
31st May | Executive Programme के Any One Paper के लिए December Exam में उसी वर्ष बैठने कीअंतिम तिथि है | |
31st August | Both पेपर्स के लिए June Exam में Next Year बैठने कीअंतिम तिथि है | |
30th November | Any One Paper के लिए June Exam में Next Year बैठने कीअंतिम तिथि है | |
Executive Programme में Registration Fees कितनी होती है ?
(For Commerce Graduate) Executive Programme में Registration Fees – 9000/- Rs. जिसमे फाउंडेशन एग्जामिनेशन Exemption फीस -500 Rs., रजिस्ट्रेशन फीस – 2000/- Rs., और एजुकेशन फीस – 6500/- Rs. शामिल है |
(For Non-Commerce Graduate) Registration Fees – 10000/- Rs. जिसमे Foundation Examination Exemption फीस – 500 Rs., Registration Fees – 2000/- Rs. Executive Programme एजुकेशन फीस – 7500/- Rs. शामिल है |
For CPT pass ICAI & Foundation Pass ICAI-CMA Registration Fees – 12,500/- Rs. जिसमे Foundation Examination Exemption फीस – 4000 Rs., Registration Fees – 2,000/- Rs. Executive Programme एजुकेशन फीस – 6500/- Rs. शामिल है |
CS Foundation Pass Student Registration Fees – 8500/- Rs.
CS Executive / Professional Programme Course में रजिस्ट्रेशन की Validity कितने दिनों की होती है ?
Registration के तारीख से CS Executive / Professional Programme Course में रजिस्ट्रेशन Validity 5 Years की होती है | यदि 5 Years समाप्त हो जाता है तो उनका रजिस्ट्रेशन कांसेल्लेड कर दिया जाता है | यदि फिर से रजिस्ट्रेशन को चालू रखना चाहते है तो उन्हें Renewal करवाने की आवश्यकता होगी |
CS Executive Programme में कौन कौन Subjects होते है ?
Executive Programme में कुल 7 पेपर्स होते है जिन्हे दो Modules में बांटा गया है | प्रत्येक Modules के पेपर्स के नाम निचे दिए गए है :-
Module 1
Papers | Subjects |
1 | Company Law (Marks – 100) |
2 | Cost and Management Accounting (Marks – 100) |
3 | Economic and Commercial Laws (Marks – 100) |
4 | Tax Laws and Practice (Marks – 100) |
Module 2
Papers | Subjects |
5 | Company Accounts and Auditing Practices (Marks – 100) |
6 | Capital Markets and Securities Laws (Marks – 100) |
7 | Industrial, Labour and General Laws (Marks – 100 ) |
क्या Online Registration करने के बाद कोई भी Documents का हार्ड कॉपी भेजने की आवश्यकता होती है ?
Generally Online Registration करने के बाद आपको कोई भी Documents का Hard Copy भेजने को आवश्यकता नहीं होती है |
CS Professional Programme में Registration Fees कितनी होती है ?
Professional Programme में Registration Fees – 12000/- Rs. है |
Professional Programme में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि क्या है ?
February | Professional Programme के All Modules के लिए December Exam में उसी वर्ष बैठने कीअंतिम तिथि है | |
March to August | All Modules के लिए June Exam में Next Year बैठने कीअंतिम तिथि है | |
May | Professional Programme के Any One Module के लिए December Exam में उसी वर्ष बैठने कीअंतिम तिथि है | |
November | Any One Module के लिए June Exam में Next Year बैठने कीअंतिम तिथि है | |
CS Professional Programme के New Syllabus में कौन कौन Subjects होते है ?
Professional Programme के New Syllabus में Three Modules के अंदर Total 9 Subjects होते है | जिनके विवरण निचे दिए गए है |
Module 1 Papers
Papers | Subjects |
1 | Governance, Risk Management, Compliances and Ethics (Marks 100) |
2 | Advanced Tax Laws (Marks 100) |
3 | Drafting, Pleadings and Appearances (Marks 100) |
Module 2 Papers
Papers | Subjects |
4 | Secretarial Audit, Compliance Management and Due Diligence (Marks 100) |
5 | Corporate Restructuring, Insolvency, Liquidation & Winding-up (Marks 100) |
6 | Resolution of Corporate Disputes, Non-Compliances & Remedies (Marks 100) |
Module 3 Papers
Papers | Subjects |
7 | Corporate Funding & Listings in Stock Exchanges (Marks 100) |
8 | Multidisciplinary Case Studies (Marks 100) |
9 9.1 9.2 9.3 9.4 9.5 9.6 9.7 9.8 | Electives 1 paper out of below 8 papers (Marks 100) Banking – Law & Practice (Marks 100) Insurance– Law & Practice (Marks 100) Intellectual Property Rights– Laws and Practices (Marks 100) Forensic Audit (Marks 100) Direct Tax Law & Practice (Marks 100) Labour Laws & Practice (Marks 100) Valuations & Business Modelling (Marks 100) Insolvency – Law and Practice (Marks 100) |
Registration करने के बाद Study Material कब और कैसे आता है ?
On line Registration करने के बाद इंस्टिट्यूट के द्वारा verify किया जाता है Documents सही प्राप्त होने पर रजिस्ट्रेशन के वेरीफाई कर दिया जाता है | तथा Study Material 10-12 दिनों के अंदर by Post Corresponding Address पर भेज दिया जाता है |
Registration Letter और Identity Card कैसे प्राप्त कर सकते है ?
अब Registration Letter और Identity Card को by Post (in Physical Form) में नहीं भेजा जाता है इसके लिए आप इंस्टिट्यूट के Website से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है |
About Company Secretary ( CS )
Company Secretary ( CS ) की डिमांड आज के मार्किट में काफी ज्यादा हो गई है क्योंकि कानून की जटिलताओं के कारण प्रत्येक अच्छी कम्पनयों को कंपनी सचिव को Hire करना अनिवार्य हो गया है | Company Secretary ( CS ) को कंपनी का Legal Advisor भी कहते है | कानून के नियमों की जानकारी के बिना यदि कोई कंपनी चलाती है तो उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है | कंपनी की पूरी जिम्मेवारी तथा तरक्की पूर्ण रूप से CS पर निर्भर करती है CS का कोर्स एक Professional कोर्स है जिसमे पैसा के साथ साथ समाज में काफी सम्मान भी होता है |
Conclusion :-
CS Kaise Bane Questions and Answers के इस Post में CS Kaise Bane की पूरी जानकारी दी गई है तथा साथ में CS Kaise Bane in Hindi के Questions and Answers को भी Point wise बताया गया है | जो भी विद्यार्थी कंपनी सचिव ( CS ) बनना चाहते है वे इस Post को ध्यानपूर्वक पढ़े | CS ( Company Secretary) के करियर तथा जानकारी के लिए यह पोस्ट काफी उपयोगी साबित होगा | फिर भी मन में किसी तरह का प्रश्न या सुझाव हो तो COMMENT आवश्य करें |
हमें आशा है कि CS Kaise Bane Questions and Answers का यह पोस्ट CS के करियर तथा कोर्स के बारें में जानकारी प्राप्त करने में काफी मदद करेगा | यदि पसंद आये तो SHARE जरूर करें |