Commerce me Career Kya Hoga – कॉमर्स में करियर क्या होगा

Commerce me Career Kya Hoga ke bare mein jankari

Commerce me Career Kya Hoga – कॉमर्स में करियर क्या होगा

Commerce me Career Kya Hoga  – यदि आप कॉमर्स के क्षेत्र में अपना करियर चुनना चाहते है लकिन आप असमंजस्य में है की Commerce me career option या Commerce me career scope है या नहीं | तो घबराये नहीं कॉमर्स में करियर के अनेको options उपलबध है | जिनकी जानकारी हम निचे इस पोस्ट में डिटेल्स से दे रहे है |

Image source

हम इस पोस्ट में आपको Commerce me Career ( In Hindi ) के बारें पूरी जानकारी देंगे | जैसे Commerce me kaun kaun sujbects hote haiCommerce me kya kya ban sakte haiList of Commerce Courses after 12thCommerce me Career kya Hoga, Commerce Course Details in Hindi, After 12th Commerce me career

हम आपको बताना चाहते है की किसी भी क्षेत्र में यदि करियर बनाना चाहते है तो कुछ points की जानकारी करियर बनाने के लिए बहुत ही जरुरी है | तभी किसी भी क्षेत्र में आप अपना परचम लहरा सकते है तथा सफल हो सकते है इसके लिए आप हमारे इस post को अवश्य पढ़े |

 Career Kaise Banaye Jane Tarike -करियर कैसे बनाये

Interview Kaise De – इंटरव्यू कैसे दे जाने तरीके

Business Kaise Kare Jane Tarike – व्यवसाय कैसे करे

After 12th कॉमर्स करने के बाद आप सोच रहे है की केवल Accounting के क्षेत्र में ही आप जॉब प्राप्त कर सकते है लेकिन ऐसा सोचना विल्कुल गलत है हम आपको बताना चाहते है कि Commerce वालो के लिए Accounting के अलावा बहुत सारा Job Options उपलबध है | जिसमे लाखो कि सैलरी तथा पैकेज भी मिलते है |

इसमें आप Chartered Accountant, Cost Accountant, MBA, Company Secretary, Banking, Accounting Work Jobs, E-Commerce और बहुत सारे फील्ड जिसमे आप करियर बना सकते है | आइये हम इसके बारें में विस्तार पूर्वक जानते है |

List of courses after 12th commerce

1. B.COM/B.COM (Hons)

After 12th आप यह कोर्स कर सकते है क्योंकि यह बहुत ही लोकप्रिय तथा व्यवसाइक Course है लेकिन आपको B.COM / B.COM (Hons) के अन्तरो को जानना जरुरी है B.Com एक General Course होता है जिसमे कोर्स के सभी विषयों को पढ़ना होता है जैसे Management Accounting, Economics, Auditing, Banking and Insurance, Business regulatory framework, Corporate Accounting, Company Laws, entrepreneurship, statistics etc . इसके बाद आप M.Com कर सकते है |

लकिन B.Com (Hons ) में किसी एक subject में specialization करनी होती है जैसे Economics, Accounting, Finance etc generally स्टूडेंट्स Accounting course को ही चुनते है तथा उसी में specialization लेते है| ऐसे आप दूसरे कोर्स में भी specialization ले सकते है उनका भी Commerce me Career बहुत ही bright होता है |

B.COM/B.COM (Hons) लेने के साथ साथ आप CA (Chartered Accountancy), CMA (Cost Management Accounting) और CS (Company Secretary) का कोर्स कर सकते है | जिससे आप अपने career की quality को बढ़ा सकते है |

2. CA (Chartered Accountancy)

After 12th Career के रूप में CA (Chartered Accountancy) का course चुन सकते है चुकि Commerce me Career बनाने के लिए यह बहुत ही आकर्षक कोर्स होता है ज्यादातर विद्यार्थी CA तथा CMA बनने के लिए Commerce का लाइन चुनते है |

चुकि विद्यार्थियों के लिए यह थोड़ा tough course होता है फिर भी आकर्षक करियर होने के कारण विद्यार्थियों के लिए यह बहुत ही famous course है यदि आप मेहनत तथा लगन से इस कोर्स को कम्पलीट करेंगे तो सफलता विल्कुल संभव है इसके उदहारण बहुत से विद्यार्थी है जिन्होंने इस कोर्स को कम्पलीट किया है तथा अपनी शानदार करियर की शुरुवात की है इनकी Salary तथा Package उच्य कोटि की होती है |

इस कोर्स में जाने की लिए आपको entrance exam पास करना होगा जिसको Foundation Course कहते है चार महीने का study complete करना होता है यदि आप November/May में Examination देना चाहते है तो 30th June/31 December तक आपको ICAI पोर्टल में register कर लेना होगा |

Foundation Examination पास करने के बाद ही After 12th आप CA Intermediate कोर्स में एडमिशन ले सकते है इसमें Group 1 और Group 2 का exam देना होगा पास होने के बाद 3 years articled training कम्पलीट करना होता है फिर Final Exam पास करने के बाद ICAI का मेम्बरशिप लेकर कम्पलीट Chartered Accountant बन सकते है |

इस कोर्स में फैसिलिटी है की आप साथ साथ B.Com/B.Com (Hons), M.Com कर सकते है |

यदि आपको CA (Chartered Accountancy) का Course details, Fees, Duration, Examinations के बारें में विस्तृत जानकारी चाहिए तो हमारे इस Post को आवश्य पढ़े |

CA Kaise Bane Questions and Answers – चार्टर्ड एकाउंटेंसी की पूरी जानकारी

3. CMA (Cost Management Accounting )

यह कोर्स COMMERCE STUDENTS के लिए बेस्ट कोर्स है | पहले इसका नाम ICWAI ( Institute of Cost & Works Accountants of India) था जो नाम बदल कर ICAI (The Institute of Cost Accountants of India कर दिया गया है |

CMA COURSE एक तरह से CA COURSE जैसा ही है इसमें भी आपको पास करने के लिए काफी मेहनत की जरुरत होती है यदि आप मेहनत तथा लगन से इस कोर्स की पढाई करते है तो सफलता जरूर मिलेगी | Accounts तथा Finance के क्षेत्र में इनकी डिमांड बहुत है तथा Salary या पैकेज काफी हाई होता है

After 12th आपको इस course को लेने के लिए CMA Foundation Entrance Exam पास करने होंगे उसके बाद ही आप CMA Intermediate Course में दाखिला ले सकते है हाँ यदि आपने ग्रेजुएशन कर लिया है तो Direct CMA Intermediate Course में एडमिशन ले सकते है |

CMA Intemediate Course के बाद 3 Years articled Training करनी होती है CMA Intermediate Course में ग्रुप – 1 और ग्रुप – 2 एग्जाम होते है इन दोनों ग्रुप को पास करने के बाद ही आप Final CMA Exam दे सकते है इसमें भी दो ग्रुप होते है |

आप Exam दोनों Group को एक साथ दे सकते है या अलग अलग भी दे सकते है ये आपकी ability के पर निर्भर करता है |

एडमिशन CMA Course का पुरे साल चलता रहता है फिर भी यदि आप June में Exam देना चाहते है तो 31st January तक Apply कर देना है तथा December Exam के लिए 31st July तक apply कर देना है |

यदि आपको CMA (Cost Management Accounting )Course के बारें में पूरी डिटेल्स जानकारी चाहिए तो हमारे इस Post को आवश्य पढ़े |

CMA Kaise Bane Questions and Answers – कॉस्ट एकाउंटेंसी की पूरी जानकारी

4. CS (Company Secretary)

यह एक ऐसा course है जिसमे Company के नियमों तथा अधिनियमों की पूरी जानकारी रखनी होती है क्योंकि कंपनियों को Company Act तथा कई तरह के नियमों का पालन करना होता है | इसलिए सभी तरह के कंपनियों को कंपनी सेकेरेट्री को रखने की आवशकता होती है |

हमें मालूम है कि कम्पनियों के नियमों के जाने बिना आप किसी तरह कि company नहीं चला सकते है इसलिए CS का Course बहुत ही जरुरी हो जाता है कंपनियों में Company Secretary का डिमांड बहुत ज्यादा है तथा Salary or Package भी बहुत अच्छी होती है |

After 12th आप CS कोर्स शुरू कर सकते है इसके लिए आपको Foundation Entrance Examination पास करनी होगी जो चार पेपर की होती है |

Foundation Examination पास करने के बाद आप Executive Exam देना होगा जो 7 Paper का होता है |

Executive Exam पास करने के बाद आपको Professional Exam देना होगा जो 9 पेपर का होता है |

Graduation करने के बाद आपको फाउंडेशन एंट्रेंस एग्जाम में छूट होती है आपको Foundation Entrance Exam नहीं देना होगा आप Direct Executive में Admission ले सकते है |

Executive Exam (7 Paper) तथा ट्रेनिंग के साथ Professional Exam (9 paper) पास करने के बाद आप Complete CS बन जाते है |

यदि आपको CS (Company Secretary) Course के बारें में पूरी डिटेल्स जानकारी चाहिए तो हमारे इस post को आवश्य पढ़े |

CS Kaise Bane Questions and Answers – कम्पनी सेक्रेटरी की पूरी जानकारी

5. BBA (Bachelor of Business Administration)

यह एक Business Management 3 वर्षीय Degree Course है जिसमे विद्यार्थियों को Management तथा Administration से सम्बंधित कोर्स करवाया जाता है | Commerce me Career बनाने का सबसे बेस्ट कोर्स है |

After 12th आप यह कोर्स कर सकते है लेकिन आपको minimum 50% Marks एडमिशन के लिए लाने की जरुरत होती है | इस कोर्स में आपको बिज़नेस से सम्बंधित अध्यन करवाया जाता है कि बड़े बड़े बिज़नेस को कैसे manage करे तथा उनके administration को कैसे संभाले |

ज्यादातर विद्यार्थी को BBA COURSE करने का मुख्य उद्देश्य MBA करना होता है क्योंकि MBA कोर्स बिज़नेस में मैनेजमेंट तथा एडमिनिस्ट्रेशन लिए Master Degree Course होता है | BBA ( बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिस्ट्रशन ) के साथ साथ MBA (Master of Business Administration ) का डिमांड सभी क्षेत्रों में है जैसे Marketing, Finance, HR Department आदि | Govt. क्षेत्रों में भी इनकी डिमांड बहुत है |

यदि आप BBA Course तथा MBA Course के बारें में डिटेल्स जानना चाहते है तो हमारे इस Post को आवश्य पढ़े |

MBA Course Kaise Kare – की पूरी जानकारी प्रश्न और उत्तर

6. BCA (Bachelor of Computer Application)

यदि आपकी रूचि Computer या IT के क्षेत्र में है तो यह Course आप कर सकते है यह एक Professional Undergraduate Degree Course है जो 3 years का होता है जिसमे 6 सेमेस्टर होते है | BCA Full फॉर्म – ( Bachelor of Computer Application ) बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन है |

Computer तथा IT का क्षेत्र बहुत विस्तृत है क्योंकि दुनिया का अधिकांश वर्क Computer पर ही हो रहा है तो आप सोच सकते है की Computer तथा IT के क्षेत्र में कितने सारे Jobs तैयार है |

BCA (Bachelor of Computer Application) में Computer Application तथा Computer Science के बारें में study करवाया जाता है इसके अंतर्गत आप Software बनाना, वेब डिजाइनिंग, Software Develop करना, प्रोग्रामिंग आदि का knowledge दिया जाता है |

BCA करने के बाद आप MCA का कोर्स कर सकते है जिसका MCA FULL FORMMaster of Computer Application है | यह एक तरह से कंप्यूटर के क्षेत्र में Engineering Degree होती है | इस कोर्स को करने के लिए Commerce स्टूडेंट्स के अलावा Science और Arts वाले स्टूडेंट्स भी कर सकते है |

यदि आप BCA (Bachelor of Computer Application) के बारें में विस्तृत जानकारी चाहते है तो हमारे इस Post को आवश्य पढ़े |

BCA Course Kaise Kare – की पूरी जानकारी प्रश्न और उत्तर

Computer Kya Hai in Hindi -की पूरी जानकारी प्रश्न और उत्तर

7. BAF (Bachelor of Accounting & Finance)

यदि आप Accounting & Finance के क्षेत्र में कदम रखना चाहते है तो BAF (Bachelor of Accounting & Finance) का कोर्स आपके लिए सबसे बेस्ट है क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद आपको जॉब्स की कोई कमी नहीं होगी क्योंकि इसकी मांग Private Sector से लेकर Govt Jobs तक की है |

BAF (Bachelor of Accounting & Finance) 3 वर्षीय Undergraduate Degree Course होता है | जिसमें Semester वाइज एग्जाम देना होगा | इसमें एडमिशन Merit या Entrance Test के द्वारा होता है | 10+2 में आपको 50% से अधिक मार्क्स लाना जरुरी है |

BAF कोर्स में आपको Financial Accounting, Taxation, Auditing, Cost Accounting, Business Law आदि की पढाई होती है इसमें Company तथा Practical Training भी करवाया जाता है |

यदि आप BAF (Bachelor of Accounting & Finance) के बारें में विस्तृत जानकारी चाहते है तो हमारे इस Post को आवश्य पढ़े |

BAF Course Details in Hindi – की पूरी जानकारी प्रश्न और उत्तर

8. BFM (Bachelor of Financial Management)

यह कोर्स विद्यार्थियों को Financial Market के बारें में जानकारी देता है हमें मालुम है कि Finance हमारी अर्थव्यवस्था कि रीढ़ है | BFM (Bachelor of Financial Management) कोर्स में Banking, Insurance, Business Organization, Other Financial Services आदि क्षेत्रों में फाइनेंस के Management के बारें में ट्रेनिंग दे जाती है |

यह 3 वर्षीय Undergraduate Course होता है इनकी डिमांड Financial क्षेत्रों में बहुत अधिक है इसमें Market Risk से लेकर Investment, Money making, Legal Knowledge, Economics की पूरी जानकारी दी जाती है Financial Management का Scope दुनिया के हर क्षेत्र में है |

9. LLB (Bachelor of Laws)

यदि आप कानून के क्षेत्र में जाना चाहते है तो यह कोर्स आपके लिए बेस्ट है LLB FULL FORMBachelor of Laws होता है | After 12th आप यह कोर्स कर सकते है लकिन अवधि 5 Years की होगी यदि आपने ग्रेजुएट पूरा कर यह कोर्स करते है तो अवधि 2 Years की होगी |

यदि आप अच्छे वकील बनना चाहते है तो अंग्रेजी में आपकी पकड़ अच्छी होनी चाहिए तथा Communication Skill भी अच्छी होनी चाहिए | आपको क्रिमिनल लॉ , सिविल लॉ, रेवेन्यू लॉ, फॅमिली लॉ, बैंकिंग लॉ , कॉर्पोरेट लॉ , टैक्स लॉ आदि किसी एक क्षेत्र में specialization लेना होगा |

पहले आपको वरिष्ठ वकील के साथ रहकर उनके गुणों को सीखना होगा तभी आप अच्छे Lawyer बन सकते है | इनकी भी डिमांड अलग अलग क्षेत्रो में बहुत है आप सीधे कोर्ट में प्रैक्टिस कर सकते है इसके अलावा Legal Advisor, Private Companies, Corporate Firms, Banks आदि में अपना योगदान दे सकते है |

10. Other Important Courses

इस कोर्स के अलावा कुछ महत्वपूर्ण डिग्री कोर्सेज भी है जो कॉमर्स के विद्यार्थियों को जानना जरुरी है इनमे कुछ Diploma Courses भी है जो डिग्री कोर्स के साथ कर सकते है , जो Jobs पाने में बहुत मददगार साबित होते है इनके विवरण निचे दी गई है |

List of One Year Job Oriented Diploma Courses

(a) Diploma in Banking and Finance

(b) Diploma in Financial Accounting

(c) Diploma in Retail Management

(d) Diploma in Business Management

(e) Diploma in Computer Application

(f) Diploma in Fashion Designing

(g) Diploma in Industrial Safety

(h) Diploma in Hotel Management

List of Three Years Jobs Oriented Degree Courses

(a) Bachelor of Economics

(b) Bachelor of Business Management

(c) Bachelor Hotel Managment

(d) Bachelor of Business Studies

(e) Bachelor of Journalism and Mass Communication

(f) Bachelor of Fashion Designing

(g) Bachelor of Event Management

(h) Bachelor of Animation and Multimedia

यदि आप Commerce me Career के Courses के अलावा Arts या Science के Courses के बारें में भी जानकारी चाहते है तो हमारे इस Post को जरूर पढ़े |

Science me Career Kya Hoga – साइंस में करियर क्या होगा

Arts me Career Kya Hoga – आर्ट्स में करियर क्या होगा

Conclusion :-

Commerce me Career Kya Hoga (In Hindi) के इस पोस्ट में कॉमर्स के अनुरूप मुख्य रूप से कौन- कौन कोर्सेज है तथा क्या – क्या बन सकते है के बारें में विस्तृत जानकारी दी गई है Commerce me Career को कोर्सेज के माध्यम से बनाने के अनेको अवसर उपलब्ध है इसको Point wise Details से भी बताया गया है फिर भी किसी तरह को प्रश्न या सुझाव हो तो नीचे comment करें हम उस पर अमल करने की कोशिश करेंगे |

Commerce me Career Kya Hoga (In Hindi) का यह पोस्ट यदि आपको ज्ञानवर्धक लगे तो share जरूर करें |

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *